"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

देश में कोरोना के मामले 1 लाख पार, उल्हासनगर में कोरोना ग्रस्त 150 पार

   उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 154 हो गई है। गुरुवार को 10 नए कोरोना पॉजिटीव मरीज शहर में मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर-3 के हॉटस्पॉट इलाके ओटी सेक्शन सम्राट अशोक नगर से 1, चौपड़ा के ब्राह्मणपाड़ा से 1 और शांतिनगर के खन्ना कंपाऊड से 6 मरीज मिले हैं।  वहीं उल्हासनगर-4 के सुभाष टेकड़ी डिफेंस किराणा स्टोर परिसर तथा कैम्प 4 के श्रीराम नगर से भी 2 मरीजों के मिलने का समाचार मिला है। शहर में सुबह से दोपहर तक वाहनों की आवाजाही में वृद्धि हो गई है। लोग लॉकडाऊन का पालन नहीं कर रहे हैं। कई दुकानें भी बिना अनुमति के लिए खोली गई है। शहर में लॉकडाऊन का माहौल अब देखने को नहीं मिल रहा है। मनपा व पुलिस को सख्ती भरतने की जरूरत है। अगर शहरवासी इसका पालन नहीं करेंगे तो कोरोना ग्रस्त मरीजों का आकड़ा बढ़ते जाएगा। वहीं कई व्यापारी लॉकडाऊन का फायदा उठाकर कालाबाजारी भी कर रहे हैं। 
दुनियाभर में कोविड-19 से लाखों लोगों की मौत के बाद भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अब चक लॉकडाउउन के चार फेज लागू किए जा चुके हैं, मगर इसकी रफ्तार अब भी तेज ही है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक लाख पार कर चुकी है और दुनियाभर में यह 11वें स्थान पर आ चुका है। गुरुवार के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 112359 मामले सामने आ चुके हैं और 3435 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दुनियाभर की बात करें तो कोरोना के मामलों का आंकड़ा 50 लाख पार कर चुका है। 
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की बड़ी तहाबी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 39297 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 10318 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1390 लोगों की जान जा चुकी है। 
दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ते ही जा रही है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 11088 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 176 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 5192 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 
गुजरात: महाराष्ट्र के बाद कोविड-19 ने सबसे ज्यादा गुजरात में तबाही मचाई है। गुजरात में कोरोना के 12 हजार मामले पार कर चुके हैं। यहां 12537 मामले अब तक आए हैं, जिनमें 749 लोगों की मौत हो चुकी है और 5219 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 5735 हो गई है, जिनमें से 267 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 2733 लोग ठीक हो चुके हैं।
तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 13 हजार पार कर चुकी है। इस राज्य में अब तक 13191 कोरोना के मामले आ चुके हैं। यहां इस महामारी से 87 की मौत भी हो चुकी है और 5882 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। 
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2602 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1640 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 53 की मौत भी हुई है।
बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 1674 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 10 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 571 लोग ठीक हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।  अब तक यहां 5175 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 3066 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 127 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान: राजस्थान में भी कोरोना के मामलो में काफी तेजी देखी जा रही है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 6015 मामले सामने आ चुके हैं। 147 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 3404 लोग ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल: बंगाल में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 3103 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1136 की मौत हो चुकी है। इनमें से 253 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
 देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,609 नए केस और 132  मौतें
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 112359 हो गई है और कोविड-19 से अब तक 3435  लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 5,609 नए मरीज मिले हैं और 132 मौतें दर्ज की गई हैं। 
-अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1561 लोगों की मौत
-वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5,082,661 हो चुकी है और इस महामारी से अब तक 329,294 लोगों की मौत हो चुकी है। 
- अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 92,387 की मौत हो चुकी है, जो पूरी दुनिया में किसी देश के लिए सबसे अधिक है
-चीन की असमर्थता के चलते कोरोना वायरस ने दुनियाभर में ली हजारों की जान: डोनाल्ड ट्रंप
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है और अमेरिका अब तक इससे सबसे अधिक तबाह हुआ है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर से चीन पर हमला बोला है। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर दुनियाभर में कोरोना वायरस को फैलाने और बड़े पैमाने पर हत्याओं को अंजाम देने का बड़ा आरोप लगाया है। बता दें कि अमेरिका में 91 हजार से अधिक लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'चीन में कुछ सनकी (सिरफिरे) बयान जारी कर कोरोना वायरस के लिए अन्य लोगों को दोष दे रहे हैं, जबकि चीन की नाकामी ने दुनियाभर में हत्याओं को अंजाम दिया। यह चीन की अक्षमता के अलावा और कुछ नहीं है।'
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.