"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में कुल 39 कोरोना संक्रमित, मनपा आयुक्त ने दो दिन कुछ दुकानों को खोलने की दी अनुमति

* उल्हासनगर में 34 कोरोना के एक्टिव मरीज, शनिवार देर रात मिले 4 नए मरीज
* मानसून को देखते हुए इलेक्ट्राॅनिक्स, प्लम्बिंग, सीमेंट, कलर, स्लाइडिंग, लोखंड, पेटिंग, ताल पत्री, वाॅटर प्रूफिंग, शटर्स के दुकानों को दो दिन खोलने की अनुमति दी है
* 11 और 12 मई को सुबह 8 से 2 बजे तक खुलेंगी उपरोक्त दुकानें
* भाजपा शिष्टमंडल ने की थी मांग
* उल्हासनगर-3 ओटी सेक्शन पूर्ण रूप से बंद
   उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में कोरोना महामारी तेजी से अपने पैर फैला रही है रोजाना देर रात को नए मरीजों की खबर से लोगों की नींद हराम हो गई है। शनिवार रात को चार नए मरीज मिलने से शहर में फिर एक बार दहशत बढ़ गई है। यह चारों मरीज कैम्प 4 परिसर से मिले हैं। शहर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 39 हो गई है जबकि 34 एक्टिव मरीजों का ईलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। कैम्प 4 संभाजी चौक अपने बहन के पास रहने आयी घाटकोपर निवासी जिस गर्भवती महिला को कोरोना हुआ था उसके संपर्क में आए उसके पति को भी कोरोना पाॅजिटीव पाया गया है। वहीं कैम्प 4 आदर्श नगर में एक किराणा दुकानदार को कोरोना बाधित हुआ है। साथ ही कैम्प 4 पैंसिल फैक्टरी परिसर निवासी परिवहन बस सेवा के कर्मचारी पिता व उनके पुत्र को कोरोना बाधित हुआ है। वहीं कैम्प 3 ओटी सेक्शन सम्राट अशोक नगर में सबसे अधिक 20 कोरोना ग्रस्त के मिलने से वहां का मार्केट पूर्ण रूप से बंद रखा गया है और स्थानीय नगरसेवक टोनी सीरवानी ने लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है। वहीं कैम्प 3 शांतिनगर में लापरवाही भरतने वाले मैक्स लाईफ अस्पताल को सील किया गया है। अस्पताल ने कोरोना ग्रस्त महिला का रिपोर्ट आने से पूर्व कर दिया था आपरेशन।
   शहरवासियों के लिए राहत की खबर यह है कि भाजपा शिष्टमंडल ने कल ही मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख से मिलकर मानसून को देखते हुए दुकान व मकान की मरम्मत हेतु कुछ दुकानों को खोलने की मांग की थी उस पर आज रविवार को आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए शहर के कुछ दुकानों को केवल दो ही दिन खोलने की अनुमति दी है। 11 और 12 मई को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक इलेक्ट्राॅनिक्स, प्लम्बिंग, सीमेंट, कलर, स्लाइडिंग, लोखंड, पेटिंग, ताल पत्र, वाॅटर प्रूफिंग, शटर्स आदि आवश्यक दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया है। विधायक कुमार आयलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष जमनू पुरस्वानी, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश टेकचंदानी, मनोज लासी आदि ने आयुक्त का आभार प्रकट किया है। व्यापारी नेता राजेश टेकचंदानी ने व्यापारियों से अपील की है कि लोगों की सुविधा हेतु यह दुकानें खोली गई है इसलिए नियमों का पालन करें। उन्होंने आयुक्त श्री देशमुख का आभार भी प्रकट किया है। यूटीए अध्यक्ष सुमीत चक्रवर्ती व कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने भी आयुक्त से यही मांग की थी।
  उल्हासनगर-1 में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है। 
  उल्हासनगर-2 में गोल मैदान परिसर के अमित अपार्टमेंट निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना बाधित हुआ है। एक व्यक्ति मुंबई में शेयर बाजार का काम करता था।
  उल्हासनगर-3 में 17 सेक्शन निवासी 19 मार्च को दुबई से लौटी महिला 26 मार्च को कोरोना मुक्त हो गई है। फालोअर लाईन निवासी एक पूर्व मनपा कर्मी 87 वर्षीय वृध्दा की मौत कोरोना से हुई है। उस मृतक महिला के 60 वर्षीय पुत्र को कोरोना पाया गया। ओटी सेक्शन, साई बाबा मंदिर के पीछे सम्राट अशोक नगर निवासी एक महिला जो कल्याण के मीरा अस्पताल में अपना ईलाज करा रही थी वो कोरोना बाधित हुई है उस महिला के संपर्क में आए उनके 10 परिजन व अन्य कोरोना बाधित हुए हैं इस तरह इस परिसर में कुल 11 कोरोना के मरीज हैं। वहीं शांतिनगर रोड चोपड़ा परिसर के ब्राह्मणपाड़ा में वडाला पुलिस में कार्यरित एक पुलिस कर्मी को कोरोना पाॅजिटीव पाया गया, उसके संपर्क में आए उनके परिजन व अन्य शुक्रवार को 4 और शनिवार को 1 कोरोना बाधित पाया गया। यहां कोरोना मरीजों की संख्या अब 6 है। 
   उल्हासनगर-4 निवासी मुंबई के भाभा अस्पताल में कार्यरित नर्स कोरोना मुक्त हो गई है वहीं संभाजी चौक परिसर निवासी मुंबई के येलोगेट में कार्यरित पुलिस कर्मी कोरोना मुक्त हो चुका है। उनके चार परिजनों का उपचार कोविड अस्पताल में चल रहा है। मराठा सेक्शन कच्छी पाड़ा निवासी मुंबई के सायन में मेडिकल एजेंसी में कार्यरित युवक कोरोना पाॅजिटीव पाया गया था उसके संपर्क में आए 4 कोरोना बाधित लोगों का ईलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। उल्हासनगर-4 संभाजी चौक पर मेडिकल दुकान में कार्यरित कामगार कोरोना बाधित हुआ है। उसके कल्याण निवासी दुकान मालिक सहित उनके 5 परिजन कोरोना संक्रमित हुए हैं उनका ईलाज डोंबिवली के नियान अस्पताल में चल रहा है। उल्हासनगर-4 स्टेशन रोड स्थित अंबिका नगर निवासी अंबरनाथ में कार्यरित एक पुलिस कर्मी कोरोना बाधित हुआ है। कैम्प 4 से दो मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं जबकि अभी भी 11 लोगों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। कैम्प 4 संभाजी चौक अपने बहन के पास रहने आयी घाटकोपर निवासी जिस गर्भवती महिला को कोरोना हुआ था उसके संपर्क में आए उसके पति को भी कोरोना पाॅजिटीव पाया गया है। वहीं कैम्प 4 आदर्श नगर में एक किराणा दुकानदार को कोरोना बाधित हुआ है। साथ ही कैम्प 4 पैंसिल फैक्टरी परिसर निवासी परिवहन बस सेवा के कर्मचारी पिता व उनके पुत्र को कोरोना बाधित हुआ है। ऐसे चार मरीज कल मिले हैं।
    उल्हासनगर-5 निवासी धारावी के क्लिनिक में काम करने वाला एक युवक कोरोना मुक्त होकर घर वापस आ गया है।
   उल्हासनगर के कोविड अस्पताल में कुल 43 कोरोना मरीजों का ईलाज चल रहा है जिसमें 33 मरीज उल्हासनगर के हैं 11 बदलापुर नपा क्षेत्र से तथा 3 कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र के मरीज बताए गए हैं।

Labels: ,
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.