"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ में 1322, बदलापुर में 593 व कल्याण में 3966 कोरोना ग्रस्त

* अंबरनाथ में 53 नए मरीज, एक्टिव मरीज 732, कोरोना मुक्त 556, अब तक 34 की मौत
* बदलापुर में 24 नए मरीज, एक्टिव मरीज 283, कोरोना मुक्त 297, अब तक 13 की मौत
* कल्याण-डोंबिवली में 202 नए मरीज, एक्टिव मरीज 2237, कोरोना मुक्त 1648, अब तक 81 की मौत

अंबरनाथ। मंगलवार को अंबरनाथ में एक बार फिर लॉकडाऊन लगने के बावजूद कोरोना के 53 बाधित मिले हैं। दुकानें बंद होने पर भी कोरोना की चैन टूट नहीं रही है। कुल संख्या 1322 हो गई है। मंगलवार को कोरोना से तीन लोगो की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या 34 हो गई है। 732 एक्टिव रोगी है। लगता है जो 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है वो एक हफ्ते में ही हाऊस फूल हो जाएगा। 556 बाधितों ने कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। आज 158 लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं। आज तक 3105 लोगों के स्वेब कलेक्शन किए गए हैं। 383 लोगों के स्वेब रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। शहर के लोकल बोर्ड स्कूल में स्वेब कलेक्शन किए जा रहे हैं। यहां पर स्वेब देने वालों की भारी भीड़ हो रही है। सेल्फ डीस्टेंस का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। बरसात में खुले आसमान के नीचे खडेे रहकर बरसात में भीगकर स्वेब दिया जा रहा है। यहां पर प्लास्टिक की छत लगाने की जरूरत है।  मंगलवार को शहर पश्चिम में गौसीया मस्जिा बुवापाड़ा के पास से 6 और पूर्व में गणपति मंदिर शिवाजी नगर के पास से 5, पश्चिम में भास्कर नगर से 6 कोरोना बाधित मिले हैं। शहर पश्चिम से 34 और पूर्व से 19 कुल ऐसे 53 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
बदलापुर। बदलापुर में मंगलवार को 24 कोरोना ग्रस्त मिले हैं यहां कुल मरीजों की संख्या अब 593 हो गई है। मृतकों की संख्या 13 ही है। यहां एक 33 वर्षीय महिला पत्रकार को कोरोना हुआ है। तो दो पुलिस कर्मी और एक केडीएमसी का सफाई कर्मचारी कोरोना का शिकार हुआ है। 37 के स्वेब कलेक्शन किए गए हैं। आज तक कुल 1315 स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं। 69 की रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। 297 बाधित ठीक होकर घर गए हैं।
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत मंगलवार को भी कोरोना मरीजों का आकड़ा 200 पार हुआ है। मंगलवार को कुल 202 कोरोना संक्रमित पाए गए अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 3966 मरीज हो चुकी है इनमें 2237 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 1648 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वहीं इस बीमारी से लगातार लोग मर भी रहे है मंगलवार को चार मरीज इस बीमारी के शिकार हो गए जिसके पश्चात मरने वालों की संख्या बढ़कर 81 हो गयी है।



[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.