"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में कोरोना से 17 की मौत, कुल 427 मरीज, निसर्ग तूफान से बिजली गुल, कई पेड़ गिरे

* बुधवार को 15 कोरोना पाॅजिटीव, 239 एक्टिव मरीज, 171 कोरोना मुक्त
* तूफानी बारिश से कई जगह पानी भरा, फर्निचर बाजार जलमग्न
* कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर फटने से बिजली गुल, लोगों का हाल बेहाल
* वर्षों पुराना पेड़ गिरने से रोड बंद, नगरसेवक ठाकुर की तत्परता से हटाया गया
                                        उल्हासनगर। हीरो बोधा


   उल्हासनगर शहर में बुधवार को एक तरफ निसर्ग तूफान व मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं कोरोना कहर से तीन लोगों के मरने की जानकारी मनपा ने दी है। जिससे अब मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। उल्हासनगर मनपा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बुधवार को मिले 15 नए पाॅजिटीव मरीजों में से तीन लोगों की मौत हुई है। उल्हासनगर-4 सुभाष टेकड़ी से एक 58 वर्षीय महिला, कैम्प 3 शांतिनगर से एक 86 वर्षीय वृद्ध महिला तथा कैम्प 3 से ही शांतिनगर परिसर से एक 57 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं 13 अन्य कोरोना मरीज पाए गए है जिनमें उल्हासनगर-2 के प्रिया अपार्टमेंट से 1, संतोष नगर शाखा परिसर से एक, कैम्प 3 दत्त मंदिर परिसर से 1 उल्हासनगर-4 शिवनेरी अस्पताल परिसर से 1, उल्हासनगर-5 राजीव गांधी नगर से 2, उल्हासनगर-2 ओटी सेक्शन से 2, रमाबाई आंबेडकर नगर से 3, उल्हासनगर-3 ओटी सेक्शन से 1 कोरोना बाधित मिला है। सभी 13 मरीजों का ईलाज कैम्प 4 के कोविड अस्पताल में शुरू किया गया है। वहीं कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या कुल 427 हो गई है। जिनमें से 171 कोरोना मुक्त हुए है जिससे अब एक्टिव मरीजों की संख्या शहर में 239 हो गई है। विभिन्न अस्पतालों में मरीजों का ईलाज चल रहा है। उल्हासनगर शहर में 48 कंटेनमेंट झोन है जहां दुकानें नहीं खुलेंगी। वहीं पी-1 व पी-2 के तहत आज मनपा ने मार्केटों में बोर्ड लगाए हैं और अल्ट्रनेट दिनों के आधार पर दुकानें 5 से खोली जाएंगी।

    उल्हासनगर में निसर्ग तूफान का असर देखने को मिला। मंगलवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से शहर में बिजली पूरी तरह ठप्प कर दी। कैम्प 1 से 5 तक करीब हर क्षेत्र में बुधवार को दिनभर बिजली गायब रही। उसका यह भी कारण था कि निसर्ग तूफान का रुख उल्हासनगर की ओर भी आ रहा था दोपहर 3 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से कई ईमारतों के पतरे उखड़ रहे थे वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है साथ ही कई क्षेत्र बरसाती पानी से जलमग्न भी हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कैम्प 4 वीटीसी ग्राउंड के समीप एक पेड़ सड़क पर गिरा, मोर्या नगर धर्माजी पैलेस के पास एक पेड़ गिरा, कैम्प 1 नाना नानी पार्क में गोविंद पैलेस के सामने एक पेड़ गिरा जिससे नगरसेविका सरोजनी टेकचंदानी के प्रयास से अग्निशमन दल बल ने हटाया। कैम्प 3 राजू सोसायटी के पास एक वर्षों पुराने पिपल का पेड़ जय शंकर किराणा दुकान पर जा गिरा जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई। नगरसेवक डिम्पल कुमारी ठाकुर के प्रयास से यहां तुरंत ही मनपा कर्मी, फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग के कर्मियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया। यहां पर अजू मोहन गाडो रामरख्यानी, नारायण पंजाबी, पत्रकार हीरो बोधा घटनास्थल पर मौजूद थे और सहायता की। वहीं कैम्प 3 फर्निचर बाजार में इस तूफानी बारिश से न्यू लिंक रोड पूरा जलमग्न हो गया। दुकानदारों की शिकायत पर नगरसेवक कुमारी ठाकुर ने तुरंत ही जेसीबी की सहायता से नाले का चैम्बर खुलावाय जिससे पानी कम हुआ। यहां के दुकानदारों ने नाले के पास इस वर्षों पुराने पेड़ को हटाने की मांग नगरसेवक से की है। यहां पर भी नगरसेवक की तत्परता से पानी कम हुआ। पैनल 6 में ट्रांसफार्मर फटने से बिजली आपूर्ति घंटों ठप्प रही। स्थानीय नगरसेविका टेकचंदानी के प्रयास से यहां ट्रांसफार्मर दूसरा बिठाया गया। इसके अलावा भी बुधवार को कुछ क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर फटने की खबर मिली है।


Labels: ,
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.