"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में 732, अंबरनाथ में 569, बदलापुर में 387 और कल्याण में 1916 कोरोना बाधित

कल्याण-डोंबिवली में कोरोना ब्लाॅस्ट एक ही दिन में मिले 185 मरीज
उल्हासनगर में मिले आज 38 नए मरीज, एक्टिव मरीज 361, कोरोना मुक्त 344, 27 की मौत
अंबरनाथ में मिले आज 28 नए मरीज, कोरोना मुक्त 238, 18 की मौत
युसूफ शेख/हीरो बोधा
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में शुक्रवार को 38 नए कोरोना के मरीज मिले हैं जबकि शहर में गोल मैदान निवासी एक 67 वर्षीय पुरुष की मौत के बाद मरने वालों की संख्या अब 27 हो गई है। आज 10 कोरोना मुक्त हुए है कुल 344 डिस्चार्ज होकर घर गए हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या अब 361 है। शहर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 732 हो गई है। उल्हासनगर शहर में आज 32 इन क्षेत्रों से मिले हैं। उल्हासनगर-1 नेहरू नगर से 1, शहाड गांवठन से 2, संभाजी नगर से 3, उल्हासनगर-2 गोल मैदान से एक 67 वर्षीय पुरुष मिला है जिसकी मौत हुई है। उल्हासनगर-3 शांतिनगर से 6, आनंद नगर से 1, चोपड़ा कोर्ट से 1, मनिष नगर से 1, ओटी सेक्शन से 1, वडोल गांव से 1, उल्हासनगर-4 मराठा सेक्शन से 1, आदर्श नगर से 1, योगेश नगर से 2, सेक्शन 30 से 1, संभाजी चौक से 1, उल्हासनगर-5 प्रेम नगर टेकड़ी से 3, गायकवाड़ पाड़ा से 6, कैलाश नगर से 4, कुर्ला कैम्प से 1, शिव काॅलोनी से 1 का समावेश है। सभी का ईलाज अस्पताल में शुरू किया गया है। कोविड अस्पताल में 70, कामगार अस्पताल में 70, आंबेडकर अभ्यासिका में 99, टेऊराम में 16, आयटीआय में 49, सेंट्रल पार्क में 30 व उल्हासनगर शहर के बाहर के अस्पतालों में 27 मरीजों का ईलाज चल रहा है। 17 मरीज आयसीयु में है, 11 मरीज आक्सीजन, 315 मरीजों में कोरोना के लक्षण कम है जबकि 18 में अधिक हैं। 1289 क्वारनटाईन बताए गए हैं। अब तक करीब 3 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। 
अंबरनाथ। अंबरनाथ में शुक्रवार को 28 कोरोना बाधित मिले हैं शहर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 569 हो गई है। आज सबकी नजर अंबरनाथ पर लगी हुई थी ये मालूम करने के लिए कि आज कितने कोरोना बाधित मिलते हैं। गुरुवार को यहां पर अब तक सबसे ज्यादा 82 बाधित मिले थे। आज 28 मिलने से सभों ने थोड़ी सी राहत की सांस ली है। शुक्रवार को चिंचपाड़ा परिसर कोरोना का हाॅटस्पाॅट रहा, यहां पर आज 11 कोरोना रोगी मिले हैं। खुंटवली में 6 मिले हैं, नवरे नगर में 3, शहर पूर्व वडवली सेक्शन में 2, शिवगंगा नगर, मोतीराम पार्क, पनवेलकर होम्स में 1-1 कोरोना मरीज मिला है। एक अच्छी खबर यह है कि दो दिनों के भीतर 53 संक्रमित ठीक होकर घर चले गए हैं। कुल 238 लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव मरीज अस्पताल में 201 और होम क्वारनटाईन में 112 हैं। कुल 260 के स्वेब रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। आज तक 1796 लोगों के स्वेब लिए गए और टेस्टींग के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से 950 नेगेटिव आयए हैं। अंबरनाथ में कोरोना से 18 की मौत हुई है। 
बदलापुर बदलापुर में शुक्रवार को 7 कोरोना बाधित मिले हैं यहां कोरोना ग्रस्तों की संख्या 387 हो गई है। यहां पर 204 एक्टिव रोगी है। सोनीवली कोविड सेंटर में 132, ठाणे सिविल अस्पताल में 9, सेंट्रल अस्पताल में 7 और अन्य 50 विविध अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं। मृतकों की संख्या यहां 9 है। यहां पर 174 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया है। शुक्रवार को किसी का भी स्वेब टेस्ट के लिए नहीं लिया गया है। इससे पता चलता है कि यहां पर कोरोना संक्रमण कंट्रोल में है। 86 लोगों को क्वारनटाईन किया गया है। आज जो बाधित मिले हैं। उसमें एक 34 वर्षीय पुरुष है जो मुंबई पुलिस में कार्यरत है और एक लीलावती अस्पताल की नर्स है।
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली शहर में आज कोरोना का ब्लास्ट हो गया आज सबसे अधिक 185 मरीज पाये गए है जिसके बाद यहां पर अब तक कुल  1916 मरीज हो चुके है इनमें 923 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 933 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है अब तक 55 मरीजों की मौत हो गयी है । अभी तक मरीजों विस्तृत विवरण आरोग्य विभाग से नहीं मिल पाने के कारण सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध नही कराई जा सकी है ।


[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.