"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में मिले 172 नए मरीज, एक्टिव मरीज 1399

* उल्हासनगर में नए मरीज 172एक्टिव मरीज 1399
कोरोना मुक्त 1803, मृत्यु 58, कुल संख्या 3260

* अंबरनाथ में नए मरीज 75एक्टिव मरीज 439
कोरोना मुक्त 1869मृत्यु 70, कुल संख्या 2378

* बदलापुर में नए मरीज 85, एक्टिव मरीज 506
कोरोना मुक्त 534, मृत्यु 19, कुल संख्या 1158

* कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 471एक्टिव मरीज 5247
कोरोना मुक्त 4946, मृत्यु 158, कुल संख्या 10,193
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बुधवार को 172 कोरोना पाॅजिटीव मिले हैं। 3 जुलाई से शुरू हुए पूर्ण लाॅकडाऊन के बाद से मरीजों की संख्या रोजाना 150 व 200 के ऊपर ही आ रही है। वहीं शहर में चर्चा यह भी चल रही है कि 12 जुलाई की शाम 5 बजे तक क्या लाॅकडाऊन पूरा होगा अथवा उसे बढ़ाया जाएगा। शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 3260 हो गई है। मरने वालों की संख्या 58 ही है। वहीं बुधवार को 102 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की कुल संख्या अब 1803 हो गई है जो राहत की खबर है वहीं अभी भी 1399 मरीजों का ईलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। होम आयसोलेशन में 385 मरीज हैं वहीं शहर के बाहर 131 मरीजों का ईलाज चल रहा है। मनपा आयुक्त ने यह फरमान निकाला है कि शहर के सभी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर और हाॅस्पिटल्स को 80 प्रतिशत बेड कोरोना पेशेंट्स के लिए आरक्षित करने है इस सूचना का बोर्ड उनको हाॅस्पिटल के बाहर लगाना है और मरीजों से पैसा न लेते हुए सेवाएं देनी है। जिससे निजी अस्पतालों में चल रही लूटपाट पर लगाम लगेगी।
वहीं राकांपा नेता भारत राजवानी(गंगोत्री) ने कल उल्हास विकास को दिए गए साक्षात्कार में कहा है कि 10 दिनों पूर्व वो कोरोना संक्रमित हुए थे लेकिन अब वो कोरोना मुक्त होकर वापस सेवा कार्य में जुट गए हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि कोरोना से डरना नहीं लड़ना है। लाॅकडाऊन के दौरान जनसेवा के कारण वो संक्रमित हुए थे लेकिन उनके टीम की मेहनत और डाॅक्टरों के होम आयसोलेशन ईलाज के दौरान आज वो पूरी तरह ठीक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि शहरवासी पुलिस व प्रशासन को सहयोग दें हम कोरोना को जरूरत मात देंगे।




[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.