"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में 295 व अंबरनाथ में आज 99 मरीज मिले, लाॅकडाऊन बेअसर, हाऊस टैक्स व बिजली बिल माफ हो

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 295एक्टिव मरीज 1659
कोरोना मुक्त 2192, मृत्यु 63, कुल संख्या 3914

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 99एक्टिव मरीज 419
कोरोना मुक्त 2071मृत्यु 84, कुल संख्या 2574

🔺 बदलापुर में नए मरीज 76, एक्टिव मरीज 721
कोरोना मुक्त 611, मृत्यु 20, कुल संख्या 1352

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 615एक्टिव मरीज 5681, 
कोरोना मुक्त 6290, मृत्यु 181, कुल संख्या 12,152
युसूफ शेख । हीरो बोधा
उल्हासनगर में आरोग्य सेवा की कमी कायम
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में शनिवार को कोरोना मरीजों का आकड़ा 300 के करीब पहुंच गया है आज 295 मरीज मिले हैं। जिससे यह साबित हो रहा है कि लाॅकडाऊन पूरी तरह फेल हो गया है। फिर भी उल्हासनगर मनपा आयुक्त द्वारा लाॅकडाऊन को 10 दिनों के लिए और भी बढ़ा दिया है। नए आदेशानुसार अब 22 जुलाई की शाम 5 बजे तक पूर्ण लाॅकडाऊन रहेगा। लेकिन आर्थिक संकट के लिए मनपा के पास कोई व्यवस्था नहीं और ना ही कोरोना से लड़ने के लिए आरोग्य सेवा में सुधार हो रहा है। केवल लाॅकडाऊन से स्थिति काबू करने का प्रयास किया जा रहा है जो उल्ट साबित हो रही है। लाॅकडाऊन का समर्थन करने वाली टीओके को अब हाऊस टैक्स व बिजली बिल माफ की मांग को प्रशासन व बिजली विभाग के समक्ष रखना चाहिए। बेअसर लाॅकडाऊन को रद्द करें अन्यथा हाऊस टैक्स व बिजली माफ की घोषणा होनी चाहिए ताकि शहरवासियों को कुछ राहत मिले।
शनिवार को उल्हासनगर में अब तक के सबसे ज्यादा 295 मामले मिले हैं जिससे शहर में मरीजों की संख्या अब 4 हजार के करीब 3914 पहुंच गई है। वहीं आज 138 मरीज कोरोना को मात देकर घर वापस लौटे हैं अब तक कुल 2192 कोरोना मुक्त हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1659 हो गई है। शनिवार को एक कोरोना ग्रस्त मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 63 हो गई है। उल्हासनगर-1 से 5 तक जिन क्षेत्रों से मरीज मिले हैं उसकी सूची न्यूज उपरांत उपलब्ध है। 
अंबरनाथ में चार दिनों में 14 मरीजों की मौत
अंबरनाथ। लाॅकडाऊन के नाम पर शहर में 98 प्रतिशत शहरवासियों को परेशान करने वाले प्रशासन से अब कोरोना संक्रमण संभलता दिखाई नहीं दे रहा है। शनिवार को एक कम सौ यानी 99 कोरोना के नए मरीज प्राप्त हुए हैं। शहर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2574 हो गई है और 24 घंटे के भीतर फिरसे चार लोगों की मृत्यु हुई है। जिसके कारण मृतकों की कुल संख्या 84 हो गई है। चार दिनों के भीतर 14 लोग मरे हैं। इससे पता चलता है कि प्रशासन कोरोना के सामने कितना हतबल हो गया है। 2071 मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर गए हैं। 419 रोगी विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं। कोरोना मरीजों का बढ़ना प्रशासन की असफलता को दर्शा रहा है और प्रशासन इसका ठीकरा व्यापारियों के सर फोडकर अपनी गलती को छुपा रहा है। आज भी शहर पूर्व में ज्यादा 58 मरीज तो पश्चिम में 41 रोगी मिले है। पश्चिम में कमलाकर नगर में आठ, शहर पूर्व वर्धमान नगर में 4, ग्रीन सिटी में 4, माय फ्लाॅवर में 4 मरीज मिले हैं। अंबरनाथ में भी लोगों ने हाऊस टैक्स व बिजली बिल माफ की मांग की है। यहां पर राजनैतिक पार्टियों के नेता चुप्पी साधे हुए हैं।
बदलापुर में आज मिले 76 पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपालिका क्षेत्र में आज 76 कोरोना ग्रस्त मरीज मिले हैं। जिससे शहर में मरीजों की संख्या अब 1352 हो गई है। 721 मरीजों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं 611 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे हैं। मृतकों की संख्या में आज कोई वृद्धि नहीं हुई है। अब तक कुल 20 मरीजों की मौत हुई है। बदलापुर में जहां कोरोना काबू में था अब यहां पर भी रोजाना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय है।
कल्याण-डोंबिवली में आज मिले 615 कोरोना पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन तेजी आती जा रही है आज कुल 615 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12152 तक जा पहुची है इनमें 5681 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 6290 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 9 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 181 हो गयी है ।

https://covid19-thane.github.io/ulhasnagar
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.