"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अनंत चतुर्थी की तैयारी हुई पूरी, मोहर्रम मनाया गया, उल्हासनगर में नए मरीज 48, एक्टिव 406, अंबरनाथ में नए मरीज 20, एक्टिव 296

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 48एक्टिव मरीज 406
कोरोना मुक्त 7173, मृत्यु 226कुल संख्या 7805

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 20एक्टिव मरीज 296
कोरोना मुक्त 4477मृत्यु 186, कुल संख्या 4959

🔺 बदलापुर में नए मरीज 55एक्टिव मरीज 296
कोरोना मुक्त 3765, मृत्यु 71, कुल संख्या 4132

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 378एक्टिव 3134
कोरोना मुक्त 24,825, मृत्यु 620, कुल संख्या 29,015
युसूफ शेख । हीरो बोधा
सादगीपूर्वक हो रहा विसर्जन

उल्हासनगर। उल्हासनगर व अंबरनाथ में मंगलवार को अनंत चतुर्थी की तैयारियां सार्वजनिक मंडलों द्वारा हो गई है। इस बार बिना ढोल ताशे के गणपति बप्पा का आगमन हुआ था उसी तर्ज पर शांतिपूर्वक अनंत चतुर्थी के उपलक्ष्य में विसर्जन की तैयारी की गई है। उल्हासनगर मनपा के 12 विसर्जन केंद्र व अंबरनाथ नपा के 9 विसर्जन केंद्रों पर गणपति बाप्पा की प्रतिमा लेकर कृत्रिम तालाब व खाडी में मूर्तियों का विसर्जन हो रहा है। शांतिपूर्वक हो रहे इस विसर्जन से ध्वनि प्रदूषण बिलकुल नहीं हो रहा है वहीं गणेश भक्तों में इस बात को लेकर नाराजगी भी है क्योंकि विघ्नहर्ता का स्वागत व विसर्जन धूमधाम से नहीं हो रहा है। शहर के कई सार्वजनिक मंडलों द्वारा सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए तैयारी हो रही है। इस बार सार्वजनिक मंडलों द्वारा 4 फुट से अधिक प्रतिमा नहीं रखी गई वहीं घरगुत्ती मूर्ति भी 2 फुट की ही स्थापित की गई। पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच कल सभी गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। भक्तों से पुलिस ने अपील की है कि ज्यादा भीड़ न करें, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का ख्याल रखे। मनपा प्रशासन का प्रभाग समितियों पर अच्छा प्रबंध किया गया है
अंबरनाथ में मोहर्रम सादगी से मनाया गया
अंबरनाथ। अंबरनाथ में मोहर्रम का आशुरा सादगी से मनाया गया। शहर के कई इलाकों में खास करके मुस्लिम बहुल इलाके उलनचाल में शरबत वितरित करके खिचड़ा भी बांटा गया विदित हो कि इस वर्ष कोरोना की मुसीबत को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने कई पाबंदियों लगाई है नियमों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए शरबत वितरित किया गया. सभी जगह पुलिस का कड़ा बंदोबस्त देखा गया. रविवार शाम में वुलनचाल, चिंचपाड़ा, कोहोजगांव दर्गा, भेंडीपाडा, खुंटवली, स्टेशन परिसर शिवनगर, बालाजी नगर, स्वामीनगर, विम्को नाका में हजरत इमाम हुसैन की याद में लोगों में शरबत वितरित किए गए। इस वर्ष मोहर्रम ताजीये के जुलुस भी नहीं निकाले गए ताजीयों को जगह पर ही ठंडा किया गया। मोहर्रम ताजीयों को ठंडा करते समय कर्नाटक के कन्नड समाज के अन्य धर्म के लोगों को भी देखा गया रात में खुंटवली मस्जिद में हुई एक आपसी घटना के अलावा मोहर्रम शांतिपूर्वक ढंग से गुजरा शहर में नौ ताजीये एवं ताबूत रविवार रात में नियमों का खास ख्याल रखते हुए ठंडा किए गए
उल्हासनगरः आज कोरोना से 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को 48 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7805 हो गई है। आज कोरोना के एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है। आज 27 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7173 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 91.90 बताया गया है। वहीं 406 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 123, होम आयसोलेशन में 63 व 220 मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 से 7, उल्हासनगर-2 से 5, उल्हासनगर-3 से 12, उल्हासनगर-4 से 13 तथा उल्हासनगर-5 से 11 मरीज मिले हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर बनने से प्रशासन के लिए चिंता का विषय बताया गया है।
अंबरनाथ में कोरोना मुक्त अब तक 4477
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव शुरू है आज कोरोना के नए 20 मरीज मिले हैं। आज तक मरीजों की कुल संख्या 4959 हो गई है। आज फिर कोरोना से एक की मौत हुई है। कुल संख्या 186 हो गई है। कोरोना बाधितों की कुल संख्या पांच हजार के करीब पहुंचने को है एक्टिव रोगी 296 हैं अभी तक 4477 लोग ठीक होकर घर गए है। अंबरनाथ नपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 78 रोगी उपचार ले रहे हैं। 90.28 प्रतिशत बाधित ठीक हुए हैं. एक्टिव मरीज 5.96 है मृतकों का प्रतिशत 3.75 है अभी तक 14308 शहरवासियों ने कोरोना टेस्ट कराया है. एंटीजन रेपिड टेस्ट भी हो रहा है. इस टेस्ट से दो मिनट के भीतर पता चल जाता है कि टेस्ट करने वाला कोरोना पाॅजिटीव है अथवा नेगेटिव। एंटीजन टेस्ट में पाॅजिटीव रिजल्ट कम आ रहे हैं आज 151 टेस्ट का रिजल्ट आया है। जिसमें 131 नेगेटिव और 20 पाॅजिटीव आए हैं. अभी लोग स्वेब टेस्ट कम करा रहे हैं। उसका कारण ये है कि स्वेब टेस्ट का रिजल्ट दो दिनों बाद आता है. जब तक टेस्ट कराने वाले को क्वारनटाईन करके रखा जाता है. इसलिए तुरंत रिजल्ट देने वाले एंटीजन टेस्ट को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
अंबरनाथ में वाज को लेकर मुस्लिमों में विवाद
अंबरनाथ। अंबरनाथ मुस्लिम समाज में धर्मगुरु के प्रवचन को लेकर हुए विवाद का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अंबरनाथ पुलिस भी एक्शन में आ गई है कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा किसी भी धर्म के त्यौहार मनाने के लिए गरदी करने पर पाबंदी लगा दी गई है गणेशोत्सव में गणपति लाने एवं विसर्जन करते समय गरदी पर बंदी है. इसी प्रकार मोहर्रम ताजीये ठंडे करने के लिए भी गरदी करने पर पाबंदी लगाई गई है रविवार को मोहर्रम की दस तारीख पर मुसलमान आशुरा मनाते है और प्रवचन(तकरीर) का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाता है इस वर्ष पुलिस के प्रवचन, वाज(तकरीर) पर भी पाबंदी लगाई है। रविवार रात में मुस्लिम समाज के कुछ लोग जामा मस्जिद में एकत्रित हुए वाज कौन करेगा। इस पर वाद विवाद शुरू होकर गरमा गरमी तक पहुंचा, किसी ने पुलिस स्टेसन को इस बात की खबर की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वीडियो को लेकर विवाद की जानकारी ली है. व.पु.नि. संजय धुमाल ने हमें बताया कि वाज की अनुमति नहीं होने पर इतने लोग कैसे मस्जिद में एकत्रित हो गए सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रखा गया. कईयों ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया था. ये सभी बातें नियमों का उल्लंघन करती हुई वीडियो में दिखाई दे रहा है. जिसकी जांच चल रही है ऐसा उन्होंने बताया है. अगर वीडियो वायरल नहीं होता तो इतनी बात नहीं बढ़ती थी। पुलिस को भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जवाब देना पड़ रहा है
बदलापुर में आज 55 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में सोमवार 55 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 4132 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.71 प्रतिशत के साथ कुल मरने वालों की संख्या 71 ही है। यहां पर 91.11 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 3765 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.16 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 296 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 5978 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज 55 स्वेब की रिपोर्ट में 00 नेगेटिव और 55 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 378 मरीज
कल्याण।  कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में सोमवार को कुल 378 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 29,015 तक जा पहुची है इनमें 3134 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 25,251 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 10 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 630 हो गयी है 426 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 55, कल्याण पश्चिम में 92, डोंबिवली पूर्व में 121, डोंबिवली पश्चिम में 83, मांडा टिटवाला में 8, पिसवली में 16 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
Corporation CORONA Press Note 

[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.