"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

बारवी डैम से पानी का विसर्ग शुरू, धोकादायक इमारत का स्लैब गिरा, उल्हासनगर में नए मरीज 34, एक्टिव 386, अंबरनाथ में नए मरीज 40, एक्टिव 299

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 34एक्टिव मरीज 386
कोरोना मुक्त 7146, मृत्यु 225कुल संख्या 7757

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 40एक्टिव मरीज 299
कोरोना मुक्त 4455मृत्यु 185, कुल संख्या 4939

🔺 बदलापुर में नए मरीज 32एक्टिव मरीज 241
कोरोना मुक्त 3765, मृत्यु 71, कुल संख्या 4077

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 363एक्टिव 3192
कोरोना मुक्त 24,825, मृत्यु 620, कुल संख्या 28,637
युसूफ शेख । हीरो बोधा
शहरवासियों व कई गांवों को किया गया अलर्ट
अंबरनाथ।अंबरनाथ से करीब के बारवी डैम से पानी का विसर्ग शुरू हो गया है। मुरबाड के विधायक किसन कथोरे व एमआयडीसी के सभी अधिकारियों ने यहां बारवी डैम का जैसे ही विसर्ग शुरू हुआ वहां पर आज दोपहर में जल पूजन किया गया और भगवान का शुक्रिया अदा किया। इस डैम में रविवार सुबह तक 72.35 मीटर तक पानी भर गया है डैम की ऊंचाई 72.60 मीटर है। डैम की देखरेख करने वाले एमआयडीसी के कार्य अभियंता कुंभार ने बताया है कि डैम में जब 72.20 मीटर पानी भरेगा तो उसके दरवाजों से पानी का विसर्ग शुरू हो जाता है। इस बार डैम के गोडबोले आटोमेटिक दरवाजे तक यानी 72.60 तक पानी भर जाएगा। आज रविवार की छुट्टी होने के बावजूद सभी अधिकारी डैम के आस पास मौजूद है और डैम के पानी पर गहरी नजर रखे हए हैं।
विदित हो कि गत वर्ष 4 अगस्त को ही डैम लबालब हो गया था। 24 घंटे के भीतर डैम लबालब हो जाएगा। अभी डैम में 98.20 पानी है। वाटर स्टोरेज 329.47 एमसीएम है जबकि इस बार डैम में 340.48 एमसीएम तक पानी जमा किया जाएगा। ठाणे जिलाधिकारी के अलावा एमआयडीसी की तरफ से भी अंबरनाथ तालुका, उल्हासनगर, कल्याण के निवासियों को अलर्ट रहने का इशारा दे दिया गया है। आज ऐसी जानकारी दी गई है कि डैम के स्वयंचलित दरवाजों से विसर्ग शुरू हो गया है। 72.20 से 72.60 तक पानी जब डैम में भरता है तो दरवाजों से पानी का विसर्ग शुरू हो जाता है। अंबरनाथ तालुका के 10 गांव को सतर्क रहने का इशारा जारी कर दिया गया है। ठाणे जिलाधिकारी ने ठाणे, कल्याण, उल्हासनगर, भिवंडी मनपा आयुक्त, उपविभागीय अधिकारी उल्हासनगर, एमआयडीसी अंबरनाथ, उल्हासनगर, कल्याण, मुरबाड के तहसीलदार से कहा गया है कि वह शहरवासियों को सतर्क रहने का इशारा दे दें। 
उल्हासनगर-4 में खाली पड़ी धोकादायक 
इमारत का स्लैब गिरा, कोई जनहानि नहीं
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में मानसून के दौरान धोकादायक इमारतों से स्लैब गिरने की घटना अब हर वर्ष देखने को मिल रही है। रविवार को उल्हासनगर-4 लाल चक्की से वीनस जाने वाले रास्ते पर स्थित पांच मंजिला ओम शिवगंगा अपार्टमेंट नामक धोकादायक इमारत जोकि पिछले वर्ष भी चौथे मंजिल का स्लैब तीसरे मंजिल पर गिरने के कारण इमारत खाली कराई गई थी उस खाली पड़ी इमारत का एक और स्लैब तीसरे मंजिल से तल मंजिल तक गिरने से उस परिसर को मनपा ने सील कर दिया। इस घटना के बाद अग्निशमन दल ने जांच की जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है। घटनास्थल पर शिवसेना नगरसेवक अरुण आशान ने पहुंचकर जायजा लिया और बताया कि न्यायालय का स्थगन होने के कारण इस इमारत को मनपा ने नहीं तोड़ा है लेकिन अब कोई पर्याय न होने के कारण इस पर फैसला लिया जाएगा। वहीं इस इमारत में रहने वाले फ्लैट धारकों ने पत्रकारों से कहा हम एक वर्ष से किराया भरकर परेशान हो गए हैं हमें इमारत के पुर्ननिर्माण की अनुमति दी जाएं। 
उल्हासनगरः आज कोरोना से 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में रविवार को 34 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7757 हो गई है। आज कोरोना के एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है। आज 22 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 7146 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत कम होकर 92.12 बताया गया है। वहीं अब 386 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 123, होम आयसोलेशन में 61 व 202 मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 से 4, उल्हासनगर-2 से 1, उल्हासनगर-3 से 8, उल्हासनगर-4 से 15 तथा उल्हासनगर-5 से 6 मरीज मिले हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है। अगस्त माह में शुरुवाती दिनों में मिल रहे कम मरीज और रिकवरी रेट अच्छा होने के चलते ऐसा अनुमान था कि जल्दी ही शहर कोरोना मुक्त हो जाएगा लेकिन अभी भी कोरोना के मरीज कोने-कोने से मिल रहे हैं। शहरवासियों को कोरोना के प्रति अभी भी सतर्कत रहने की आवश्यकता है।
अंबरनाथ में कोरोना मुक्त अब तक 4455
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में आज 40 नए बाधित मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 4939 हो गई है। शहर पूर्व से 34 तो पश्चिम से 06 बाधित मिले हैं। आज तीन मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 185 ही है। अब तक 90.20 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 4455 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। एक्टिव रोगी 299 हैं 6.05 प्रतिशत मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। अभी तक कुल 14157 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है। आज 269 लोगों ने चेकअप कराया है जिसमें 229 नेगेटिव और 40 पाॅजिटीव आए हैं। 
बदलापुर में आज 32 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में रविवार 32 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 4077 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.74 प्रतिशत के साथ कुल मरने वालों की संख्या 71 ही है। यहां पर 92.34 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 3765 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 5.91 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब केवल 241 रह गई है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 5923 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज 32 स्वेब की रिपोर्ट में 00 नेगेटिव और 32 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 363 मरीज
कल्याण।  कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में रविवार को कुल 363 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 28,637 तक जा पहुची है इनमें 3192 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 24,825 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 11 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 620 हो गयी है 372 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 55, कल्याण पश्चिम में 100, डोंबिवली पूर्व में 117, डोंबिवली पश्चिम में 63, मांडा टिटवाला में 19, पिसवली में 1 तथा मोहना में 8 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
Corporation CORONA Press Note 

[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.