"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ में दोस्त ने की दोस्त की हत्या, उल्हासनगर में बिजली बिल से लोग परेशान, उल्हासनगर में नए मरीज 30, एक्टिव 570, अंबरनाथ में नए मरीज 36, एक्टिव 390

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 30एक्टिव मरीज 570

कोरोना मुक्त 8714, मृत्यु 315, कुल संख्या 9599

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 36, एक्टिव मरीज 390
कोरोना मुक्त 6096मृत्यु 241, कुल संख्या 6727

🔺 बदलापुर में नए मरीज 40एक्टिव मरीज 262
कोरोना मुक्त 6197, मृत्यु 77, कुल संख्या 6327

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 334एक्टिव 3521
कोरोना मुक्त 41,459, मृत्यु 896, कुल संख्या 45,876
युसूफ शेख । हीरो बोधा
नाबालिग हत्यारा गिरफ्तार
उल्हासनगर। शनिवार सुबह में अंबरनाथ पूर्व में हुई हत्या के आरोपी को शिवाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वपुनि मनजीत सिंग बग्गा ने हमें जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी नगर निवासी अमान शेख(18) को उसके ही नाबालिग दोस्त ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी है। अल्पवयीन दोस्त हत्यारे नरेश( नाम बदला हुआ) और अमान शेख ने पार्टी की और सुबह 6 बजे के करीब किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में 17 वर्षीय नरेश ने चाकू घोंप दिया. अमान को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। अमान स्वामीनगर शहर पश्चिम का निवासी है। हत्यारा अल्पवयीन है इसलिए उसे भिवंडी के बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा। ये हत्या दत्त कुटीर के पास रेलवे मोटर मैन क्वार्टर के सामन हुई है। शिवाजी नगर पुलिस ने दफा 302 के अनुसार अपराध दर्ज किया है। आपको बता दें कि दत्त कुटीर परिसर के समक्ष बीयर बार रेस्टारेंट बड़ी संख्या में हैं। जहां पर अल्पवयीन लड़के भी बैठकर शराब पीते हैं। इन बीयर बारों पर पुलिस को नजर रखना चाहिए।
उल्हासनगर में ज्यादा आए बिजली बिल 
को लेकर दर-दर भटक रहे शहरवासी
उल्हासनगर। कोरोना महामारी के दौरान लगे लाॅकडाऊन में महावितरण द्वारा बिजली मीटर रिडिंग नहीं ली गई जिस कारण अगस्त माह में शहरभर में बिजली के बिल डराने और चौंकाने वाले उपभोक्ताओं को प्राप्त हुए। जिस गरीब के घर में एक लाईट व फैन चलता है उसके पास भी हजारों का बिल महावितरण ने भेजा है। महावितरण की इस धांधलियों के खिलाफ मनसे ने आंदोलन किया था लेकिन और कोई भी नगरसेवक अथवा नेता शहरवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने में असफल साबित हुआ है। बिजली उपभोक्ता बिल लेकर दर-दर भटक रहे हैं और मनमाने बिल को कम कराने रोजाना बिजली विभाग के दफ्तर में देखे जा रहे हैं। लेकिन वहां मौजूद अधिकारी उन्हें बिल भरने के लिए कह रहे हैं जबकि उस गरीब के पास बिल भरने के पैसे नहीं है। लाॅकडाऊन के कारण कई लोगों काम छूट गया है, धंधा बंद पड़ा है ऐसे में कोई कैसे बिजली बिल भरे। शहर के विधायक कुमार आयलानी की तरफ से भी उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिल रही है। विधायक सोशल मीडिया पर केवल फोटो निकालने में व्यस्त नजर आ रहे हैं।
अंबरनाथ तीन सुरक्षा रक्षकों पर प्राणी 
अत्याचार का अपराध दर्ज,
मोहन सबरबीया की घटना
अंबरनाथ। अंबरनाथ पश्चिम के मोहन सबरबीया निवासी के यहां के तीन सुरक्षा रक्षकों के विरुद्ध प्राणियों पर अत्याचार करने का अपराध दर्ज कराया है। मुकुंद नगर निवासी अर्चना(36) के अनुसार 23 सितंबर की रात 11 बजे से 24 सितंबर सुबह 5 बजे की घटना है। सुरक्षा रक्षक सत्यनारायण हरी और सफेद शर्ट पहने हुए मुंह पर रुमाल बांधे हुए फेज 2 सोसायटी के सुरक्षा रक्षक ने यहां के कुत्तों को रिक्शा एमएच05 सीजी 5117 में रात में ले जाकर उनके साथ अपक्रीया करने एक कुत्ती का पौर भी तोड़ दिया उसे विकलांग करके अपक्रीया किया। अंबरनाथ पुलिस ने तीनों पर प्राणियों पर अत्याचार प्रतिबंधक अधि. 1960 के कलम 11 और कलम 428 के अनुसार अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच सपुनि धनवट कर रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह इन कुत्तों की देखरेख करती हैं। ये एक एलग ही तरीके का अपराध है जो अंबरनाथ पुलिस ने दर्ज किया है लेकिन अंबरनाथ शहर में आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई है। जिससे लोग परेशान हैं इन कुत्तों पर नपा नसबंदी करा रही थी जोकि रोक दिया गया है शहर के हर गली, हर चौक पर आवारा कुत्तों का गैंग दिखाई देता है जो रात में घर आने जाने वालों को काटने के लिए दौड़ते हैं। नपा को इन कुत्तों की संख्या कम करने के लिए उपाययोजना करना चाहिए।
अंबरनाथ के पूर्व नगरसेवक इब्राहिम सय्यद का निधन
अंबरनाथ। अंबरनाथ के पूर्व नगरसेवक एवं पूर्व बांधकाम समिति के सभापति इब्राहिम मीरा सय्यद का शनिवार शाम में एक निजी अस्पताल में उपचार के दरम्यान निधन हो गया। उनके निधन की खबर तेजी से शहर में फैली। रविवार सुबह 11 बजे उन्हें अंबरनाथ के मुस्लिम कब्रस्तान में दफनाया जाएगा। उनके निधन से मुस्लिम समाज में शोक फैल गया है। इब्राहिम बहुत खुशमिजाज व्यक्ति थे उनके संबंध सभी धर्मों के नेताओं व लोगों से थे। अंबरनाथ मुस्लिम जमात, अंबरनाथ मुस्लिम कमेटी, मदरसा नुरुल इस्लाम के पदाधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उनकी आयु 48 वर्ष की थी। वह मेहमूद मीरा सय्यद के छोटे भाई थे।
उल्हासनगर में आज 46 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 30 नए पॉजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9599 हो गई है। आज फिर कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 315 हो गई है। आज 46 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 8714 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 90.78 बताया गया है। वहीं 570 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 181, होम आयसोलेशन में 194 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में अब तक 25,646 लोगों की हुई जांच
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 36 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 6727 हो गई है। आज शहर पूर्व में 26 और पश्चिम में 10 रोगी मिले हैं। 90.61 प्रतिशत के साथ आज तक 6096 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 5.79 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 390 हैं। आज एक मरीज की मौत हुई है, 3.58 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 241 ही है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 130 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 25,646 पहुंच गई है। आज 286 लोगों ने टेस्ट कराया है। जिसमें 250 नेगेटिव और 36 पॉजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 40 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपारिषद क्षेत्र में आज 40 नए पॉजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 6666 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.15 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 77 ही है। यहां पर 94.58 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 6267 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.93 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 262 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 10,119 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 36 नेगेटिव और 40 पॉजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 334 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 334 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 45,876 तक जा पहुची है इनमें 3521 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 41,459 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 6 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 896 हो गयी है। 472 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 63, कल्याण पश्चिम में 113, डोंबिवली पूर्व में 81, डोंबिवली पश्चिम में 63, मांडा टिटवाला में 7, पिसवली में 1 तथा मोहना में 6 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 

 



 
 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.