"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

सांसद शिंदे के प्रयास से पतरी पुल का काम अंतिम चरण में, उल्हासनगर में नए मरीज 18, एक्टिव 357, अंबरनाथ में नए मरीज 17, एक्टिव 168

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 18एक्टिव मरीज 357

कोरोना मुक्त 9710, मृत्यु 347, कुल संख्या 10,414

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 17, एक्टिव मरीज 168
कोरोना मुक्त 7091मृत्यु 277, कुल संख्या 7536

🔺 बदलापुर में नए मरीज 27एक्टिव मरीज 161
कोरोना मुक्त 7317, मृत्यु 98, कुल संख्या 7576

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 109, एक्टिव 1136
कोरोना मुक्त 49,123, मृत्यु 1022, कुल संख्या 51,281
युसूफ शेख । हीरो बोधा
21 व 22 नवंबर को 4 घंटे का मेगा ब्लाॅक
कल्याण। कल्याण लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीकांत शिंदे के प्रयास से पुतरी पुल का काम अंतिम चरण में आ गया है। इस कार्य को पूरे करने के लिए मेगा ब्लाक की भी अनुमति मिल गई है। पुल का काम पूरा करने के लिए 700 मीट्रिक टन वजन और 76.6 मीटर की लंबाई वाले गर्डर के वास्तविक निर्माण होना है। जिस बाबत विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मध्य रेलवे के डीआरएम श्री शलभ गोयल, एमएसआरडीसी ने भाग लिया। अधिकारी श्री सोनतके, अधिकार सोसायटी के अधिकारी उपस्थित थे। रेलवे हेड कोर्ट्स और सेंट्रल रेलवे बोर्ड द्वारा मांग को तुरंत मंजूरी दे दी गई है और गर्डर इरेक्शन कार्य के लिए 21 और 22 नवंबर को 4 घंटे के मेगा ब्लॉक को मंजूरी दी गई है। गर्डर लॉन्च के बाद गर्डर इरेक्शन का काम 90 प्रतिशत पूरा हो जाएगा और बाकी का काम 27 और 28 नवंबर को रात में मेगा ब्लॉक लेकर पूरा किया जाएगा।
इस नए पतरी पुल के गर्डर निर्माण के लिए मॉक ड्रिल, जो कि महाराष्ट्र में 76.6 मीटर की लंबाई में सबसे बड़ा है, हाल ही में सफलतापूर्वक पूरा हुआ है। गर्डर के निर्माण के संबंध में रेलवे सेफ्टी कमिश्नर से किए गए अनुरोधों को एक सप्ताह के भीतर उनका अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल गया है और इसके लिए आवश्यक समय की बचत हुई है।गर्डर की सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही ठाणे जिला कलेक्टर, पुलिस आयुक्त, क्षेत्रीय परिवहन विभाग, परिवहन आयुक्त पुलिस के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। घटनास्थल पर तैनात किया जाएगा। साथ ही इस अवधि के दौरान कल्याण डोंबिवली परिवन और ठाणे परिवाहन की अतिरिक्त बस सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी। बैठक के दौरान, रेलवे प्रशासन कल्याण-शील मार्ग पर कटाई रेलवे फ्लाईओवर के मानचित्रों को मंजूरी देने में तेजी लाने पर सहमत हुआ, जो लंबे समय से मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहा है, और आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह के भीतर काम में तेजी लाई जाएगी। कल्याण और डोंबिवली शहर के साथ-साथ शील-कल्याण-भिवंडी सड़क के बीच यातायात के लिहाज से महत्वपूर्ण पतरी पुल जल्द ही नागरिकों की सेवा में होगा। ऐसा आश्वासन सांसद श्री शिंदे ने दिया है।
उल्हासनगर में आज 29 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 18 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,414 हो गई है। मृतकों की संख्या 357 ही है। आज 29 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9710 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 93.24 बताया गया है। वहीं 357 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 144, होम आयसोलेशन में 124 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। 
अंबरनाथ में अब तक 7091 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 17 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7536 हो गई है। आज शहर पूर्व में 13 और पश्चिम में 4 रोगी मिले हैं। 94.09 प्रतिशत के साथ आज तक 7091 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 168 हैं। 3.67 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 277 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 29 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 30,442 पहुंच गई है। आज 199 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 182 नेगेटिव और 17 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 27 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 27 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7576 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.29 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 98 ही है। यहां पर 96.58 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 7319 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.12 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 161 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 11,847 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 22 नेगेटिव और 27 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 109 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 109 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 51,281 तक जा पहुची है इनमें 1136 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 49,123 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 2 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1022 तक पहुंच गई है। 135 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 13, कल्याण पश्चिम में 30, डोंबिवली पूर्व में 40, डोंबिवली पश्चिम में 16, मांडा टिटवाला में 7, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.