"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

वैक्सीन ट्रायल: परीक्षण में 6 वॉलिन्टियर्स ने दूसरी खुराक लेने से पीछे खींचे कदम, उल्हासनगर में नए मरीज 26, एक्टिव 405, अंबरनाथ में नए मरीज 18, एक्टिव 125

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 26एक्टिव मरीज 405

कोरोना मुक्त 10,356, मृत्यु 359, कुल संख्या 11,120

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 125
कोरोना मुक्त 7618मृत्यु 292, कुल संख्या 8035

🔺 बदलापुर में नए मरीज 26एक्टिव मरीज 151
कोरोना मुक्त 8094, मृत्यु 110, कुल संख्या 8355

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 154, एक्टिव 1360
कोरोना मुक्त 52,809, मृत्यु 1075, कुल संख्या 55,244
युसूफ शेख / हीरो बोधा
देशभर में वैक्सीन का इंतजार
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज हैं, दवा बनाने वाली कई कंपनियों ने दवा के दूसरे चरण के ट्रायल खत्म कर दिए हैं और कई दूसरे चरण के ट्रायल शुरू करने जा रहे हैं। ऐसी ही कोविशिल्ड के परीक्षण भई चल रहे हैं। मुंबई के परेल में किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल में कोविद -19 कोविशिल्ड के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन परीक्षण चल रहा है इस ट्रायल में भाग लेने वाले 6 लोग बाहर हो गए हैं। हालांकि दूसरे केंद्र में सभी वॉलिटियर्स ने भाग लिया।

केईएम अस्पताल में मुंबई में 26 सितंबर से शुरू हुए। ट्रायल में कुल 101 लोगों ने भाग लिया था। अस्पतालों ने अक्टूबर के आधे में खुराक देना शुरू किया था। लेकिन दूसरी खुराक को लेने के लिए केवल 95 लोग ही वापस आए। इस खुराक को 28 दिनें में लिया जाना था। अस्पताल के डीन डॉ हेमंत देशमुख ने कहा, "यह एक स्वैच्छिक प्रक्रिया है, अगर वे नहीं आना चाहते तो हम उन्हें बाध्य नहीं कर सकते।" नायर अस्पताल के डीन डॉ रमेश भारमल ने कहा, "148 वॉलिन्टियर्स ने एक ही टीके के नैदानिक ​​परीक्षण में भाग लिया है। हमारे अस्पताल में, सभी वॉलिन्टियर्स ने दोनों खुराक पूरी कर ली हैं।"

दोनों अस्पतालों ने पिछले सप्ताह दो खुराक का प्रबंध पूरा कर लिया है, और अब प्रतिभागियों की प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं और स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। अभी तक, किसी ने भी किसी भी प्रतिकूल प्रभाव की सूचना नहीं दी है। परीक्षण की अवधि 180 दिन है।

उल्हासनगर में आज 20 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 26 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,120 हो गई है। मृतकों की संख्या 359 हो गई है। आज 20 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10,356 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 93.13 बताया गया है। वहीं 405 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 164, होम आयसोलेशन में 149 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
अंबरनाथ में अब तक 7618 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 18 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8035 हो गई है। आज शहर पूर्व में 10 और पश्चिम में 8 रोगी मिले हैं। 94.81 प्रतिशत के साथ आज तक 7618 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.55 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 125 हैं। मृतकों की कुल संख्या 292 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 15 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 33,842 पहुंच गई है। आज 113 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 95 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 26 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 26 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8355 हो गई है। मृतकों का 1.31 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 110 है। यहां पर 96.87 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 8094 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.80 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 151 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 13,269 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 13 नेगेटिव और 26 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 154 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 154 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 55,244 तक जा पहुची है इनमें 1360 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 52,809 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 2 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1075 तक पहुंच गई है। 202 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 31, कल्याण पश्चिम में 52, डोंबिवली पूर्व में 38, डोंबिवली पश्चिम में 25, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.