"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

ठाणे जिले में बर्ड फ्लू पर प्रशासन हुआ सख्त, उल्हासनगर में नए मरीज 06 एक्टिव 111, अंबरनाथ में नए मरीज 04, एक्टिव 80

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 06एक्टिव मरीज 111

कोरोना मुक्त 11,075, मृत्यु 364, कुल संख्या 11,550

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 04, एक्टिव मरीज 80
कोरोना मुक्त 8102मृत्यु 310, कुल संख्या 8492

🔺 बदलापुर में नए मरीज 18एक्टिव मरीज 142
कोरोना मुक्त 8964, मृत्यु 120, कुल संख्या 9226

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 70, एक्टिव 857
कोरोना मुक्त 57,420, मृत्यु 1125, कुल संख्या 59,422
युसूफ शेख / हीरो बोधा
कई पोल्ट्री फार्म हुए बंद 
ठाणे। ठाणे जिले में संभावित बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने कल्याण तालुका में मौजे अटाली और मौजे रायता के प्रभावित क्षेत्रों को 1 किलोमीटर के दायरे में संक्रामक क्षेत्र घोषित करने का आदेश दिया है। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लुएंजा) की सूचना मिली है और जिले के अन्य हिस्सों में बीमारी फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। एवियन इन्फ्लुएंजा के प्रसार को रोकने के लिए प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई करना आवश्यक है। मौजे अटाली और मौजे रायता में मुर्गी फार्म प्रभावित और 1 किमी के भीतर त्रिज्या में पोल्ट्री पार्टियों के पशुपालन के जिला उपायुक्त को एक वैज्ञानिक तरीके से संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम के माध्यम से प्रभावित पक्षियों के कुल्लिंग की प्रक्रिया को अंजाम देना दिया जाएगा।
मृत पक्षियों को दिशानिर्देशों के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्र में बर्ड फीड, अंडे आदि को भी उसके अनुसार नष्ट किया जाना चाहिए। इसे वैज्ञानिक तरीके से निपटाया जाना चाहिए और प्रभावित क्षेत्र के 1 किमी के दायरे में चिकन विक्रेताओं और ट्रांसपोर्टरों की अपनी दैनिक गतिविधियों को तब तक रोक दिया जाना चाहिए जब तक कि प्रभावित क्षेत्र पूरी तरह से संक्रामक मुक्त घोषित नहीं हो जाता। यह आदेश जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने दिया है। जिला पशुपालन उपायुक्त के रैपिड रिस्पांस फोर्स ने मौजे रायता में लगभग 1400 पक्षियों को नष्ट कर दिया और लगभग 100 अटाली में ऐसी जानकारी उपायुक्त डॉ. धूमल ने दी है।

10वीं, 12वीं क्लास की परीक्षाओं की तारीख घोषित

मुंबई। महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने राज्य में 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है।महाराष्ट्र सरकार 12वीं एचएससी की परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई और 10वीं एसएससी की बोर्ड परीक्षाएं 29 अप्रैल से 31 मई के बीच कराई जाएंगी। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने गुरुवार को यह घोषणा की।सामान्यतौर पर परीक्षाएं फरवरी में होती थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के लिए परीक्षाएं आगे कर दी गई। उन्होंने बताया कि 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 अप्रैल से 22 अप्रैल और 10वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल से 28 तक आयोजित की जाएंगी। 12वी एचएससी की लिखित परीक्षाएं 23 अप्रैल से 29 मई और 10वीं एसएससी की बोर्ड परीक्षाएं 29 अप्रैल से 31 मई के बीच कराई जाएंगी। 12वीं और 10वीं क्लास के नतीजे भी जुलाई के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। राज्य पहले ही सिलेबस को 25 फीसदी कम कर चुका है। उन्होंने बताया कि एसएससी के नतीजे अगस्त के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षाएं कोविड-19 से बचाव के लिए बताई गईं सभी सावधानियों को देखते हुए आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं अधिकतर फरवरी और मार्च में आयोजित की जाती थीं, इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षाएं लेट हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इस बार महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में 17 लाख और 12वीं में 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

उल्हासनगर में आज 9 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 6 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,550 हो गई है। मृतकों की संख्या 364 हो गई है। आज 9 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,075 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.89 बताया गया है। वहीं 111 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 37, होम आयसोलेशन में 48 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
अंबरनाथ में 8102 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 4 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8492 हो गई है। आज शहर पूर्व में 4 और पश्चिम में 0 रोगी मिले हैं। 95.40 प्रतिशत के साथ आज तक 8102 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.94 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 80 हैं। मृतकों की कुल संख्या 310 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 16 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 39,005 पहुंच गई है। आज 103 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 99 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 18 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 18 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9226 हो गई है। मृतकों का 1.58 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 120 हो गई है।यहां पर 97.16 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 8964 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.53 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 142 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 16,675 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 58 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है। 
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 70 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 70 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59,422 तक जा पहुची है इनमें 857 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 57,420 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, मरने वालों की संख्या 1125 तक पहुंच गई है। 72 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 13, कल्याण पश्चिम में 22, डोंबिवली पूर्व में 23, डोंबिवली पश्चिम में 6, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.