"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर के गोल मैदान परिसर में गुंडागर्दी चरम पर, उल्हासनगर में नए मरीज 07, एक्टिव 124, अंबरनाथ में नए मरीज 10, एक्टिव 100

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 07एक्टिव मरीज 124

कोरोना मुक्त 10,906, मृत्यु 362, कुल संख्या 11,392

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 100
कोरोना मुक्त 7881मृत्यु 305, कुल संख्या 8286

🔺 बदलापुर में नए मरीज 13एक्टिव मरीज 147
कोरोना मुक्त 8665, मृत्यु 119, कुल संख्या 8931

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 63, एक्टिव 889
कोरोना मुक्त 55,808, मृत्यु 1110, कुल संख्या 57,807
युसूफ शेख / हीरो बोधा
मैदान-उद्यानों में रोड रोमियो का आतंक 
उल्हासनगर। उल्हासनगर में अनलॉक के बीच मैदान और उद्यानों को लोगों के लिए खोले जाने का फायदा रोड रोमियो, ड्रग एडिक्ट्स और चोरों ने उठाया है। इनके आतंक के कारण लड़कियों, महिलाओं और बुजुर्ग नागरिकों को मैदान और पार्कों में जाने की हिम्मत नहीं हो रही है और नागरिक उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उल्हासनगर का चौपाटी कहे जाने वाला गोल मैदान परिसर अब गुंडों का अड्डा बन गया है यहां पर रोजाना गुंडे अपना कोना पकड़कर युवतियों को छेड़ते हैं और गुंडागर्दी कर माहौल खराब कर रहे हैं। यहां पर पुलिस चौकी होते हुए भी गुंडागर्दी चरम पर है। गोल मैदान परिसर में कई फास्ट फुड सेंटर पुलिसकर्मियों या उनके रिश्तेदारों के हैं जो देर रात तक खुले रहते हैं।
उल्हासनगर महानगरपालिका नागरिकों की सुविधा के लिए मैदान और पार्कों के नवीनीकरण और मरम्मत पर करोड़ों रुपये खर्च करता है। कोरोना महामारी के दौरान नागरिकों की सुरक्षा के लिए पार्क और मैदान बंद कर दिए गए थे, लेकिन जैसे ही कोरोना की संख्या कम हुई, सरकार ने सीमित समय के लिए मैदान और पार्कों को जनता के लिए खोलना शुरू कर दिया। लेकिन तस्वीर यह है कि आम नागरिकों, लड़कियों और महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। गोल मैदान एवं यहां के उद्यान हत्यारे के रूप में जाना जाता है, जहां पिछले साल एक महिला की प्रेम प्रसंग में हत्या हुई थी। यही स्थिति दशहरा मैदान और शहर के अन्य पार्कों के साथ है। पिछले हफ्ते ही, पैसे के विवाद को लेकर कैंप नंबर 5 में लाललोई गार्डन के प्रवेश द्वार के सामने एक दोस्त की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।  शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का स्मारक और स्टेडियम 20 करोड़ रुपये की निधि से बनाया जाएगा। लेकिन वर्तमान में यहां के मैदानों की हालत खस्ता है और के शौचालय परिसर में नशोडियों, चोरों और बदमाशों से भर गया है। मैदान का हर कोना शराब की बोतलों से भरा हुआ है। कैंप नंबर 5 स्थित लाललोई और नेताजी गार्डन की मरम्मत करोड़ों रुपये की लागत से की गई थी,लेकिन यहां भी रोड रोमियो, ड्रग एडिक्ट्स चोरों का आतंक बढ़ गया है। नेताजी गार्डन में नए साल की पूर्व संध्या पर लड़कियों और महिलाओं के साथ कथित रूप से दुव्र्यवहार किया गया और सतर्क नागरिकों ने नशाखोरो को पकडक़र जमकर धुनाई की।  महिलाओं और नागरिकों ने पुलिस को फोन करके इसकी सूचना दी। मैदान और बगीचों पर सुरक्षा गार्ड की मांग की गई है। नागरिकों, लड़कियों, महिलाओं, बूढ़ों आदि की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति करने की मांग की गई है।
उल्हासनगर में आज 26 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 07 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,392 हो गई है। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 362 हो गई है। आज 26 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10,906 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.73 बताया गया है। वहीं 124 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 43, होम आयसोलेशन में 42 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।  
अंबरनाथ में 7881 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8286 हो गई है। आज शहर पूर्व में 7 और पश्चिम में 3 रोगी मिले हैं। 95.11 प्रतिशत के साथ आज तक 7881 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.20 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 100 हैं। मृतकों की कुल संख्या 305 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 06 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 36,694 पहुंच गई है। आज 80 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 70 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 13 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 13 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8931 हो गई है। मृतकों का 1.33 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 119 हो गई है। यहां पर 97.02 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 8665 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.64 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 147 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 15,132 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 26 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है। 
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 63 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 57,807 तक जा पहुची है इनमें 889 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 55,808 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 2 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1110 तक पहुंच गई है। 105 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 06, कल्याण पश्चिम में 12, डोंबिवली पूर्व में 21, डोंबिवली पश्चिम में 18, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.