"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

महाराष्ट्र सर्वाधिक सड़क हादसों वाले तीन राज्यों में शामिल, उल्हासनगर में नए मरीज 10 एक्टिव 112, अंबरनाथ में नए मरीज 11, एक्टिव 91

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 10एक्टिव मरीज 112

कोरोना मुक्त 11,060, मृत्यु 364, कुल संख्या 11,536

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 91
कोरोना मुक्त 8084मृत्यु 310, कुल संख्या 8485

🔺 बदलापुर में नए मरीज 16एक्टिव मरीज 135
कोरोना मुक्त 8926, मृत्यु 120, कुल संख्या 9181

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 60, एक्टिव 942
कोरोना मुक्त 57,212, मृत्यु 1122, कुल संख्या 59,276
युसूफ शेख / हीरो बोधा
यमराज को दूर रखने के लिए 
नियमों का पालन करें- सीएम 
मुंबई। साल 2020 में 11452 मौतों के साथ महाराष्ट्र देश के उन तीन राज्यों में शामिल है जहां सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक संख्या में लोगों की मौतें होती हैं। यह जानकारी सोमवार को राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने दी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 32वें सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 की शुरुआत करते हुए कहा कि ये आंकड़े गंभीर हैं। परब ने एक कार्यक्रम में कहा, 2020 में महाराष्ट्र में 25,456 सड़क दुर्घटनाएं हुईं और 11452 लोगों की इन दुर्घटनाओं में मौत हुई। महाराष्ट्र उन तीन राज्यों में शामिल है जहां सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक संख्या में लोगों की मौत होती है। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र को उन राज्यों की सूची में नहीं होना चाहिए जहां सड़क दुर्घटनाओं में मौतें होती है।

उन्होंने कहा, 'ये आंकड़े गंभीर हैं। शीर्ष स्थान पर होने के बजाए महाराष्ट्र को आदर्श रूप में उन राज्यों की सूची में शामिल नहीं होना चाहिए जहां सड़क दुर्घटना में मौत होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान एक हफ्ते, पखवाड़े या महीने तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि इसे नियमित आधार पर चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, नियमित अंतराल पर सड़क सुरक्षा नियमों के बूस्टर डोज दिए जाने चाहिए।

ठाकरे ने मोटर वाहन चालकों से अपील की कि यम को दूर रखने के लिए नियम का पालन करें और 'संयम का परिचय दें। मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने एक नई टेक्नोलॉजी के बारे में सुना है जो थकान के कारण चालकों के सो जाने पर उन्हें अलर्ट करती है। अगर इस तरह के वाहन मौजूद हैं तो मैं उन्हें देखना चाहूंगा। ठाकरे ने कहा कि केवल जागरूकता फैलाने के बजाए लोगों को सुविधाएं मुहैया कराना भी जरूरी है।

इस बीच परब ने कहा कि महाराष्ट्र में केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के तहत उच्च गुणवत्ता वाले 50 चालक प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। परब ने कहा, हर चालक की स्वचालित केंद्र में जांच होगी। मानवीय हस्तक्षेप न्यूनतम होगा और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के बाद चालकों को लाइसेंस मिलेगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान वार्षिक होना चाहिए न कि साप्ताहिक या मासिक आधार पर। उन्होंने कहा, हर नागरिक को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए।

मुंबई के प्रभारी मंत्री असलम शेख ने कहा कि सड़क दुर्घटना के मुख्य कारणों में 'लेन कटिंग भी शामिल है। उन्होंने कहा कि लेन कटिंग व्यवहार को रोका जाना चाहिए और शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ अभियान चलाया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के परिवहन सचिव आशीष कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को 18 जनवरी से 15 फरवरी के बीच ''सड़क सुरक्षा महीना के तौर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादा लोगों की जान गई।

उल्हासनगर में आज 12 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 10 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,536 हो गई है। मृतकों की संख्या 364 हो गई है। आज 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,060 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.87 बताया गया है। वहीं 112 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 38, होम आयसोलेशन में 44 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
अंबरनाथ में 8084 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 11 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8485 हो गई है। आज शहर पूर्व में 5 और पश्चिम में 6 रोगी मिले हैं। 95.27 प्रतिशत के साथ आज तक 8084 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 91 हैं। मृतकों की कुल संख्या 310 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 27 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 38,809 पहुंच गई है। आज 101 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 90 नेगेटिव और 11 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 16 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 16 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9181 हो गई है। मृतकों का 1.47 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 120 हो गई है।यहां पर 97.22 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 8926 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.47 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 135 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 16,536 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 43 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है। 
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 60 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 60 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59,276 तक जा पहुची है इनमें 942 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 57,212 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, मरने वालों की संख्या 1122 तक पहुंच गई है। 84 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 8, कल्याण पश्चिम में 28, डोंबिवली पूर्व में 14, डोंबिवली पश्चिम में 6, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 





[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.