"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर के करीब, डीजल भी बना रहा रिकॉर्ड, उल्हासनगर में नए मरीज 09, एक्टिव 105, अंबरनाथ में नए मरीज 24, एक्टिव 120

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 09एक्टिव मरीज 105

कोरोना मुक्त 10,951, मृत्यु 362, कुल संख्या 11,418

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 20, एक्टिव मरीज 120
कोरोना मुक्त 7926मृत्यु 307, कुल संख्या 8353

🔺 बदलापुर में नए मरीज 21एक्टिव मरीज 155
कोरोना मुक्त 8710, मृत्यु 119, कुल संख्या 8984

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 120, एक्टिव 962
कोरोना मुक्त 56,080, मृत्यु 1112, कुल संख्या 58,154
युसूफ शेख / हीरो बोधा
बढ़ती महंगाई से जनता परेशान 
मुंबई।  सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा लगातार दूसरे दिन कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद अब पेट्रोल की कीमत शतक के करीब पहुंच चुकी है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का भाव गुरुवार को 96.10 रुपये तेा डीजल की कीमत 85. 75 रुपये हो गई है। वहीं राजधानी जयपुर में पेट्रोल 91 रुपया 63 पैसा तो डीजल 83 रुपये 64 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत गुरुवार को 84.20 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।

मुंबई में डीजल रिकॉर्ड ऊंचाई पर

तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 84.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 74.38 रुपये हो गई है। मुंबई में पेट्रोल 90.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.07 रुपये प्रति लीटर है। यह दिल्ली में पेट्रोल की अब तक की सबसे अधिक कीमत है, जबकि मुंबई में डीजल रिकॉर्ड ऊंचाई पर है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने बुधवार को लगभग एक महीने बाद दैनिक आधार पर कीमतों की समीक्षा फिर शुरू की। बुधवार को पेट्रोल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

चार अक्तूबर 2018 को 84 रुपये प्रति लीटर था पेट्रोल

इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल की अधिकतम कीमत चार अक्तूबर 2018 को 84 रुपये प्रति लीटर थी। उस समय डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर था। ऐसे में सरकार ने महंगाई के दबाव को कम करने और ग्राहकों का भरोसा बढ़ाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके साथ ही तेल विपणन कंपनियों ने भी कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की। हालांकि, एक सरकारी अधिकारी ने बुधवार को बताया कि फिलहाल कोई कर कटौती विचाराधीन नहीं है।

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।  
उल्हासनगर में आज 11 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 09 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,418 हो गई है। मृतकों की संख्या 362 हो गई है। आज 11 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10,951 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.90 बताया गया है। वहीं 105 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 42, होम आयसोलेशन में 37 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।  
अंबरनाथ में 7926 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 24 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8353 हो गई है। आज शहर पूर्व में 17 और पश्चिम में 7 रोगी मिले हैं। 94.88 प्रतिशत के साथ आज तक 7926 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.43 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 120 हैं। मृतकों की कुल संख्या 307 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 27 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 37,220 पहुंच गई है। आज 154 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 130 नेगेटिव और 24 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 21 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 21 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8984 हो गई है। मृतकों का 1.72 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 119 हो गई है। यहां पर 96.95 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 8710 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.72 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 155 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 15,400 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 56 नेगेटिव और 21 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है। 
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 120 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 120 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 58,154 तक जा पहुची है इनमें 962 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 56,080 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, दो मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1112 तक पहुंच गई है। 59 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 15, कल्याण पश्चिम में 40, डोंबिवली पूर्व में 26, डोंबिवली पश्चिम में 33, मांडा टिटवाला में 5, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.