"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

18 जनवरी तक रोका गया कोरोना टीकाकरण अभियान, CoWIN ऐप में आई दिक्कत, उल्हासनगर में नए मरीज 13, एक्टिव 118, अंबरनाथ में नए मरीज 08, एक्टिव 100

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 13एक्टिव मरीज 118

कोरोना मुक्त 11,035, मृत्यु 364, कुल संख्या 11,517

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 08, एक्टिव मरीज 100
कोरोना मुक्त 8058मृत्यु 309, कुल संख्या 8467

🔺 बदलापुर में नए मरीज 16एक्टिव मरीज 125
कोरोना मुक्त 8907, मृत्यु 120, कुल संख्या 9152

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 95, एक्टिव 1055
कोरोना मुक्त 56,987, मृत्यु 1119, कुल संख्या 59,161
युसूफ शेख / हीरो बोधा
आम लोगों में टीकाकरण का इंतजार
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस टीकाकरण को 18 जनवरी तक के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार रात बताया कि कोविन ऐप (CoWIN) में तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद पूरे राज्य में 18 जनवरी तक के लिए टीकाकरण को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि पूरे देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र में भी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। मुंबई में जेजे अस्पातल के डीन डॉक्टर रंजीत मानकेश्वर तथा जालना सिविल अस्पताल की डॉक्टर पद्मजा सराफ सबसे पहले टीका लगवाने वालों में शामिल रहे।

महाराष्ट्र के 285 केन्द्रों में टीके लगाए जा रहे थे, जहां एक दिन में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए। कुल मिलाकर दिनभर में 28500 कर्मियों को टीके की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि शाम पांच बजे तक 18323 लोगों को टीका लगाया गया। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र को 'कोविशील्ड' टीके की 9.63 लाख जबकि 'कोवैक्सीन' टीके की 20 हजार खुराकें मिली हैं, जिन्हें सभी जिलों में वितरित किया गया है। डॉक्टरों ने कहा कि मुंबई के जेजे अस्पताल में एक डॉक्टर की आंखों में शनिवार को एलर्जी हो गई, लिहाजा उन्होंने टीके की खुराक नहीं ली। हालांकि इसका टीके से कोई संबंध नहीं है।

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान को 'क्रांतिकारी कदम' करार दिया और महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों द्वारा किए गए प्रयासों को याद किया। मुख्यमंत्री ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में कोविड केन्द्र में टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जब कोई उपचार उपलब्ध नहीं था तब कोरोना योद्धाओं ने निस्वार्थ तरीके से कोविड-19 रोगियों का इलाज किया।

उन्होंने कहा, उन दिनों के याद करके मैं अब भी सहम जाता हूं। उस समय हालात सचमुच बहुत प्रतिकूल और नाजुक थे। हर किसी के सामने यही सवाल था कि अब आगे क्या किया जाए और कोई समाधान नहीं नजर नहीं आ रहा था। हालात के चलते हर कोई दबाव में था। वहीं आम लोगों में टीकाकरण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

उल्हासनगर में आज 11 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 13 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,517 हो गई है। मृतकों की संख्या 364 हो गई है। आज 11 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,035 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.81 बताया गया है। वहीं 118 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 41, होम आयसोलेशन में 45 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
अंबरनाथ में 8058 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 8 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8467 हो गई है। आज शहर पूर्व में 5 और पश्चिम में 3 रोगी मिले हैं। 95.16 प्रतिशत के साथ आज तक 8058 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.18 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 100 हैं। मृतकों की कुल संख्या 309 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 21 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 38,625 पहुंच गई है। आज 154 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 146 नेगेटिव और 8 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 16 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 16 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9152 हो गई है। मृतकों का 1.31 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 120 हो गई है।यहां पर 97.32 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 8907 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.36 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 125 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 16,171 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 99 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है। 
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 95 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 95 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59,161 तक जा पहुची है इनमें 1055 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 56,987 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, मरने वालों की संख्या 1119 तक पहुंच गई है। 114 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 20, कल्याण पश्चिम में 36, डोंबिवली पूर्व में 19, डोंबिवली पश्चिम में 14, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.