"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

नए साल के जश्न में 70 करोड़ की शराब गटक गए लोग, मुंबई हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, उल्हासनगर में नए मरीज 20, एक्टिव 158, अंबरनाथ में नए मरीज 07, एक्टिव 085

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 20एक्टिव मरीज 158

कोरोना मुक्त 10,852, मृत्यु 361, कुल संख्या 11,371

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 07, एक्टिव मरीज 085
कोरोना मुक्त 7872मृत्यु 305, कुल संख्या 8262

🔺 बदलापुर में नए मरीज 13एक्टिव मरीज 146
कोरोना मुक्त 8637, मृत्यु 119, कुल संख्या 8902

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 085, एक्टिव 968
कोरोना मुक्त 55,576, मृत्यु 1106, कुल संख्या 57,650
युसूफ शेख / हीरो बोधा
पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी कम हुई सेल 
मुंबई। देशभर के साथ राज्य में अभी भी कोरोना ने अपने पैर पसार रखे है। हालांकि संक्रमण के मामले कम है, लेकिन प्रदेश अभी तक कोरोना से उबरा नहीं हैं। कोरोना के कारण, बीते साल त्योहारों और समारोहों पर बड़ा असर देखने को मिला था  वहीं इस साल भी न्यू इयर सेलिब्रेशन नहीं हुआ। सरकार ने न्यू इयर की पूर्व संध्या पर तमाम होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस पर पार्टियां करने पर रोक लगा दी थी। लेकिन, बावजूद इसके प्रदेश में 31 दिसंबर को शराब की अच्छी-खासी बिक्री हुई।

लोग नशे और शराब की लत को लेकर कुछ भी कहें लेकिन शराब और जश्न अब एक ही सिक्के दो पहलू हो चुके हैं हो। थर्टी फस्ट के जश्न पर पूरी तरह रोक के बावजूद इतनी मात्रा में शराब बिकना हैरान करने वाला है। वो भी तब जब पूरे प्रदेश में तमाम शराब की दुकानें रात 8 बजे से पहले बंद हो गई हों। ऐसे में आबकारी विभाग को भी उम्मीद नहीं थी कि, इतनी मात्रा में शराब बिकेगी और राजस्व मिलेगा। पूरे राजस्थान में इस बार लगभग 70 करोड़ रुपए की शराब एक दिन में बिकी। हालांकि, ये पिछले साल (31 दिसंबर 2019) की तुलना में 30 फीसदी कम है। कोरोना काल और नाइट कर्फ्यू के कारण इस बार राजस्थान में देशी-विदेशी पर्यटक नहीं आए। जो आये भी उन्होंने भी नाईट कर्फ्यू के चलते अपना प्लान कैंसिल कर दिया और अपने घर को लौट गए। वरना, हज़ारो की तादात में लोग प्रदेश में न्यू इयर का सेलिब्रेशन मनाने और घूमने आते हैं। पर्यटकों के कारण होटल, रेस्टोरेंट्स और बार में शराब की बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में 31 के दिन बढ़ जाती है, लेकिन इस बार ये सब देखने को नहीं मिला। साल 2019 की बात करें तो उस समय 31 दिसंबर 2019 की रात तक पूरे प्रदेश में 1 अरब 4 करोड़ की शराब बिकी थी। वहीं उस साल, आबकारी विभाग ने होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों में पार्टियां में शराब परोसने के लिए अस्थाई लाइसेंस भी जारी किए थे, जिससे भी विभाग को आय हुई थी।

लश्कर सरगना लखवी पाक में
मुंबई। मुंबई में 26/11 हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जकीउर रहमान लखवी को आतंकियों की मदद और पैसे मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि जकीउर रहमान लखवी ने हाफिज सईद के साथ मिलकर 26/11 के हमले की साजिश रची थी। 

लखवी मुंबई हमला मामले में 2015 से ही जमानत पर था। उसे आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने गिरफ्तार किया। बहरहाल, सीटीडी ने उसकी गिरफ्तारी कहां से हुई, इस बारे में नहीं बताया है। इसने कहा, सीटीडी पंजाब द्वारा खुफिया सूचना पर आधारित एक अभियान में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी जकी-उर-रहमान लखवी को आतंकवादी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया।

इसने बताया कि लखवी (61) को लाहौर के सीटीडी थाने में आतंकी वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया। सीटीडी ने कहा, लखवी पर एक दवाखाना चलाने, जुटाए गए धन का इस्तेमाल आतंकवाद के वित्त पोषण में करने का आरोप है। उसने और अन्य ने इस दवाखाने से धन एकत्रित किएए और इस धन का इस्तेमाल आतंकवाद के वित्त पोषण में किया। 

उसने इस धन का इस्तेमाल निजी खर्च में भी किया। सीटीडी ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन लश्कर- ए- तैयबा से जुड़े होने के अलावा वह संयुक्त राष्ट्र की तरफ से घोषित आतंकवादियों की सूची में भी शामिल है। इसने कहा, उसके खिलाफ मुकदमा लाहौर में आतंकवाद निरोधक अदालत में चलेगा।

26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था। इस आतंकी हमले को 12 साल हो गए हैं लेकिन यह भारत के इतिहास का वो काला दिन है जिसे कोई भूल नहीं सकता। हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। मुंबई हमले को याद करके आज भी लोगों को दिल दहल उठता है। आतंकी हमले को लेकर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी किताब में दावा किया है कि साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले को लश्कर 'हिंदू आतंकवाद' के तौर पर दिखाना चाहता था। इसके अलावा आतंकी कसाब को वह बेंगलुरु के समीर चौधरी के तौर पर मारना चाहता था। 

राकेश मारिया ने अपनी किताब 'लेट मी से इट नाउ' में मुंबई हमले समेत कई अन्य मामलों पर भी बड़े दावे किए हैं। किताब के अनुसार, आईएसआई और लश्कर आतंकी कसाब को जेल में ही खत्म करना चाहते थे और इसकी जिम्मेदारी दाउद इब्राहिम गैंग को दी थी। लश्कर के मुंबई हमले के बारे में बताते हुए मारिया ने किताब में लिखा है, 'अगर सबकुछ योजना के अनुसार चलता तो कसाब चौधरी के तौर पर मरता और हमले के पीछे 'हिंदू आतंकवादियों' को माना जाता।'

उल्हासनगर में आज 49 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 20 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,371 हो गई है। मृतकों की संख्या 361 हो गई है। आज 49 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10,852 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.44 बताया गया है। वहीं 158 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 62, होम आयसोलेशन में 55 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी और रोजाना नए मरीजों की कमी से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। नए वर्ष में कोरोना मुक्त शहर होने के अच्छे संकेत हैं। 
अंबरनाथ में 7872 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 07 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8262 हो गई है। आज शहर पूर्व में 2 और पश्चिम में 5 रोगी मिले हैं। 95.27 प्रतिशत के साथ आज तक 7872 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.02 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 85 हैं। आज तीन मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 305 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 03 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 36,504 पहुंच गई है। आज 92 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 85 नेगेटिव और 07 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 13 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 13 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8902 हो गई है। मृतकों का 1.33 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 119 हो गई है। यहां पर 97.02 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 8637 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.64 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 146 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 14,996 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 100 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है। 
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 085 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 085 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 57,650 तक जा पहुची है इनमें 968 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 55,576 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 2 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1106 तक पहुंच गई है। 108 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 10, कल्याण पश्चिम में 30, डोंबिवली पूर्व में 25, डोंबिवली पश्चिम में 12, मांडा टिटवाला में 7, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 






[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.