"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

क्या मुंबई में होगी लॉकडाउन की वापसी?, उल्हासनगर में नए मरीज 05 एक्टिव 62, अंबरनाथ में नए मरीज 06, एक्टिव 64

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 05एक्टिव मरीज 62

कोरोना मुक्त 11,277, मृत्यु 368, कुल संख्या 11,707

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 06, एक्टिव मरीज 64
कोरोना मुक्त 8283मृत्यु 313, कुल संख्या 8660

🔺 बदलापुर में नए मरीज 32एक्टिव मरीज 119
कोरोना मुक्त 9347, मृत्यु 125, कुल संख्या 9591

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 54, एक्टिव 798
कोरोना मुक्त 59,305, मृत्यु 1150, कुल संख्या 61,253
युसूफ शेख / हीरो बोधा
 कोरोना केस बढ़ने पर मेयर अदिति पेडनेकर ने कही यह बड़ी बात
मुंबई। मुंबई में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने के सवाल पर शहर की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि यह जनता के ऊपर है। उन्होंने कहा कि यदि लोग सावधानी नहीं बरतते हैं और केस लगातार बढ़ते हैं तो फिर लॉकडाउन भी लग सकता है। उन्होंने कहा कि शहर में दूसरी बार लॉकडाउन लगेगा या फिर नहीं, यह पूरी तरह से जनता के ही हाथ में है। पेडनेकर ने कहा, 'यह चिंता की बात है कि ट्रेनों में सफर करने वाले ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, वरना हमें दूसरे लॉकडाउन की ओर बढ़ना होगा। एक बार फिर से लॉकडाउन लगेगा या नहीं, यह जनता के ही हाथ में है।' महाराष्ट्र सरकार ने जनवरी में ही कोरोना से निपटने के लिए लागू बंदिशों को 28 फरवरी तक के लिए लागू करने का आदेश दिया था। इसके अलावा 1 फरवरी से ही शहर में मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों का भी सफर शुरू हो गया है। लेकिन इस बीच कोरोना के मामलों में इजाफा होने से फिर से आशंकाएं गहराने लगी हैं। ऐसे वक्त में जब पूरे देश में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, तब मुंबई में केस बढ़ने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। बीते 40 दिनों में पहली बार 14 फरवरी को महाराष्ट्र में 4,000 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए थे।  यही नहीं अकेले मुंबई में ही 600 से ज्यादा केस सामने आए हैं। 15 फरवरी को भी हालात कमोबेश वही रहे और सूबे में 3,565 नए केस आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक राज्य में 51,552 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है। मुंबई की बात करें तो बोरिवली, कांदिवली, चरकोप, मलाड, अंधेरी ईस्ट और विले पार्ले ईस्ट जैसे इलाके के कोरोना के हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी पिछले दिनों कहा था कि यदि लोग लापरवाही बरतते हैं तो फिर सरकार को कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्य अब भी कोरोना के मामले में चिंता की वजह बने हुए हैं। अब तक 87 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी हैं। 
उल्हासनगर में आज 7 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 5 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,707 हो गई है। मृतकों की संख्या 368 हो गई है। आज 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,277 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.33 बताया गया है। वहीं 62 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 21, होम आयसोलेशन में 29 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 15 फरवरी को कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र में 78 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जबकि कैम्प 5 स्कूल नं. 28 में 10 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। अब तक कुल 2309 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिसमें स्वास्थ, सफाई व पुलिस कर्मियों का समावेश है।
अंबरनाथ में 8283 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 06 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8660 हो गई है। आज शहर पूर्व में 4 और पश्चिम में 2 रोगी मिले हैं। 95.64 प्रतिशत के साथ आज तक 8283 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.73 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 64 हैं। आज एक की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 313 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 7 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 41,305 पहुंच गई है। आज 77 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 71 नेगेटिव और 06 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 32 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 32 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9591 हो गई है। मृतकों का 1.24 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 125 हो गई है। यहां पर 97.45 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 9347 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.24 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 119 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 18,473 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 91 नेगेटिव और 32 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है। 
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 54 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 54 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 61,253 तक जा पहुची है इनमें 798 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 59,305 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1150 तक पहुंच गई है। 73 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 11, कल्याण पश्चिम में 14, डोंबिवली पूर्व में 23, डोंबिवली पश्चिम में 03, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.