"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

महाराष्ट्र में अब बैलट पेपर से भी होंगे चुनाव, कानून बनाने को उद्धव सरकार को मिला निर्देश, उल्हासनगर में नए मरीज 07 एक्टिव 74, अंबरनाथ में नए मरीज 07, एक्टिव 95

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 07एक्टिव मरीज 74

कोरोना मुक्त 11,192, मृत्यु 368, कुल संख्या 11,634

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 07, एक्टिव मरीज 95
कोरोना मुक्त 8183मृत्यु 312, कुल संख्या 8590

🔺 बदलापुर में नए मरीज 10एक्टिव मरीज 118
कोरोना मुक्त 9141, मृत्यु 124, कुल संख्या 9383

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 82, एक्टिव 752
कोरोना मुक्त 58,402, मृत्यु 1141, कुल संख्या 60,295
युसूफ शेख / हीरो बोधा

EVM का विकल्प?

मुंबई महाराष्ट्र में मतदाताओं को ईवीएम के अलावा बैलेट पेपर से भी वोट देने का विकल्प मिल सकता है और इसके लिए कानून बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के विधानसभा स्पीकर नाना पटोले ने मंगलवार को इस संबंध में कानून बनाने का निर्देश दिया है। नाना पटोले ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राज्य की विधायिका को मतदाताओं को स्थानीय निकाय चुनावों और राज्य विधानसभा चुनावों में ईवीएम के अलावा बैलट पेपर (मतपत्र) के इस्तेमाल का विकल्प देने के लिए एक कानून बनाने को कहा है।

स्पीकर नाना पटोले के फेसबुक पेज पर जारी एक बयान के अनुसार, नागपुर के रहने वाले प्रदीप उके नामक शख्स ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इस संबंध में एक आवेदन दिया था और उसी के अनुसार विधान भवन में उसी पर चर्चा के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी। इस मसले पर हुई बैठक में राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बलदेव सिंह और अन्य लोग भी बैठक के लिए मौजूद थे। इवीएम से छेड़छाड़ की शिकायतों की ओर इशारा करते हुए समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में नाना पटोले ने कहा, 'मैंने राज्य सरकर से इस संबंध में एक कानून बनाने को कहा है। राज्य सरकार एक कानून बना सकती है। अतीत में चुनाव के दौरान संदेह पैदा किया गया था (ईवीएम छेड़छाड़ के बारे में)।' उन्होंने कहा कि मतदान एक मौलिक अधिकार है और किसी को भी बैलेट पेपर या ईवीएम का उपयोग करके वोट डालने का विकल्प होना चाहिए। 

बता दें कि चुनाव में अक्सर ईवीएम से छेड़छाड़ की शिकायतें सामने आती रही हैं। यही वजह है कि महाराष्ट्र में ईवीएम के अलावा, बैलट पेपर का विकल्प देने को लेकर कानून बनाने की कवायद तेज हो चली है। चुनावों में ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सहित कई दलों ने चुनाव आयोग से बैलेट पेपर प्रणाली को वापस लेने का आग्रह किया था। मंगलवार को आवेदक की ओर से अधिवक्ता सतीश उके ने कहा कि यह मतदाताओं का अधिकार है कि उनके पास ईवीएम के साथ-साथ मतपत्र (बैलेट पेपर) के माध्यम से भी वोट डालने का विकल्प हो। उन्होंने कहा कि ईवीएम या बैलेट पेपर विश्वसनीय हैं या नहीं, यह तय करने के लिए लोगों पर छोड़ दिया जाना चाहिए और यह विधायिका की जिम्मेदारी है कि वह सार्वजनिक जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक कानून बनाए। गौरतलब है कि देशभर के कई विपक्षी दलों ने बीते कई मौकों पर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है और बैलट पेपर प्रणाली को वापस लेने की मांग की है। हालांकि, भाजपा ने पहले ईवीएम की विश्वसनीयता पर संदेह पैदा के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा था। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार है, जिसमें शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी शामिल है। वहीं भाजपा राज्य में विपक्ष की भूमिका में है।

उल्हासनगर में आज 05 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 7 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,634 हो गई है। आज की मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 368 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,192 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.20 बताया गया है। वहीं 74 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 23, होम आयसोलेशन में 35 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
अंबरनाथ में 8183 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 07 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8590 हो गई है। आज शहर पूर्व में 5 और पश्चिम में 2 रोगी मिले हैं। 95.26 प्रतिशत के साथ आज तक 8183 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.10 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 95 हैं। मृतकों की कुल संख्या 312 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 15 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 40,186 पहुंच गई है। आज 100 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 93 नेगेटिव और 07 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 10 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 10 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9383 हो गई है। मृतकों का 1.32 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 124 हो गई है। यहां पर 97.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 9141 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.25 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 118 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 17,482 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 55 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है। 
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 82 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 82 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 60,295 तक जा पहुची है इनमें 752 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 58,402 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1141 तक पहुंच गई है। 64 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 11, कल्याण पश्चिम में 37, डोंबिवली पूर्व में 19, डोंबिवली पश्चिम में 9, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.