"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

इन तीन वजहों से महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, उल्हासनगर में नए मरीज 16 एक्टिव 103, अंबरनाथ में नए मरीज 15, एक्टिव 113

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 16एक्टिव मरीज 103

कोरोना मुक्त 11,326, मृत्यु 371, कुल संख्या 11,800

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 113
कोरोना मुक्त 8337मृत्यु 315, कुल संख्या 8765

🔺 बदलापुर में नए मरीज 39एक्टिव मरीज 175
कोरोना मुक्त 9520, मृत्यु 126, कुल संख्या 9821

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 227, एक्टिव 1414
कोरोना मुक्त 60,000, मृत्यु 1164, कुल संख्या 62,598
हीरो बोधा / करण बोधा
मौसम भी है बड़ा कारण
मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमणों में अचानक आई वृद्धि के पीछे के कारणों का फिलहात पता नहीं चला है, लेकिन विशेषज्ञों का मनना है कि इसके कई कारण हैं। इनमें  वायरस की बदलती प्रकृति भी शामिल है। राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को वायरस की प्रकृति, वायरस से संक्रमित व्यक्ति और उससे होने वाले प्रसार और मौसम, प्रदूषण, आवास संरचना सहित एक क्षेत्र का समग्र वातावरण को इसका कारण बताया है। अधिकारी ने कहा कि यही बात महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में अचानक फैलने पर भी लागू हो सकती है। महाराष्ट्र में बुधवार को 8,807 नए मामले दर्ज किए गए। यह बीते चार महीनों में सबसे ज्यादा है।पिछले साल 21 अक्टूबर को 8,142 मामले दर्ज किए थे। इसके बाद दैनिक मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आई। हालांकि प्रसार केवल विदर्भ क्षेत्र में केंद्रित था, जिसमें अकोला, अमरावती, बुलदाना, यवतमाल, वाशिम, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंडा, नागपुर और वर्धा के 11 जिले शामिल थे।यह वृद्धि अब मुंबई और पुणे तक भी फैल गई है। कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंके ने बुधवार को बताया कि अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह देश के अन्य राज्यों में भी फैल सकता है। अधिकारी ने मंगलवार को ही कोविड-19 का टीका लगवाया था। उन्होंने कहा कि जहां तक टीकाकरण की बात है, राज्य इससे बेहतर कर सकता था। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि बुधवार को भी जारी रही और राज्य में करीब चार महीने बाद एक दिन में आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आये थे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी तक वायरस के कुल 21,21,119 मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने कहा कि इसे दूसरी लहर कहना कठिन होगा, लेकिन विदर्भ में वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब यह पुणे और मुम्बई जैसे अन्य जिलों में भी फैल रहा है उन्होंने कहा, ''अगर इसे (महामारी को) नियंत्रित नहीं किया गया तो यह देश के अन्य राज्यों में भी फैल जाएगा। इसका प्रसार पूर्ण रूप से होगा इसे लेकर पक्के तौर पर तो कोई नहीं कह सकता, लेकिन इसमें प्रसार की क्षमता जरूर है।''
उल्हासनगर में आज 6 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 16 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,800 हो गई है। मृतकों की संख्या 371 हो गई है। आज 6 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,326 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.98 बताया गया है। वहीं 103 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 14, होम आयसोलेशन में 37 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 24 फरवरी को कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र में 84 लोगों को वैक्सीन लगाई गई व दूसरे चरण हेतु 21 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि कैम्प 5 स्कूल नं. 28 में 44 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है व दूसरे चरण हेतु 3 लोगों को वैक्सीन लगाई गई अब तक कुल 2943 व दूसरे चरण में 495 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिसमें स्वास्थ, सफाई व पुलिस कर्मियों का समावेश है। 
अंबरनाथ में 8337 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 15 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8765 हो गई है। 95.12 प्रतिशत के साथ आज तक 8337 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.29 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 113 हैं। मृतकों की कुल संख्या 315 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 16 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 42,320 पहुंच गई है। आज 165 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 150 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 39 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 39 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9821 हो गई है। मृतकों का 1.28 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 126 हो गई है। यहां पर 96.93 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 9520 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.78 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 175 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 19,066 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 60 नेगेटिव और 39 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है। 
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 227 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 227 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 62,578 तक जा पहुची है इनमें 1414 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 60,000 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1164 तक पहुंच गई है। 95 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 34, कल्याण पश्चिम में 96, डोंबिवली पूर्व में 53, डोंबिवली पश्चिम में 37, मांडा टिटवाला में 4, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.