"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

एक साल बाद उल्हासनगर में फिर हुई कोरोना की वापसी उल्हासनगर में नए मरीज 121 एक्टिव 646, कल्याण-डोंबिवली में 651 नए मरीज, अंबरनाथ में नए मरीज 74 एक्टिव 585

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 121एक्टिव मरीज 646

कोरोना मुक्त 11,662, मृत्यु 373, कुल संख्या 12,681

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 74, एक्टिव मरीज 585
कोरोना मुक्त 8689मृत्यु 316, कुल संख्या 9590

🔺 बदलापुर में नए मरीज 86एक्टिव मरीज 264
कोरोना मुक्त 10633, मृत्यु 131, कुल संख्या 11,028

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 651, एक्टिव 4894
कोरोना मुक्त 64,454, मृत्यु 1195, कुल संख्या 70,543
हीरो बोधा / करण बोधा
उल्हासनगर देश का ऐसा पहला शहर जहां तीन दिन का हुआ था लॉकडाऊन
19 मार्च 2020 को दुबई से लौटी महिला मिली थी पहली पॉजिटीव
उल्हासनगर। कोरोना महामारी को देश में एक वर्ष पूर्ण हो गया है। प्रधानमंत्री ने इस विश्वव्यापी महामारी के लिए एक दिन के जनता कफ्र्यू का ऐलान 22 मार्च 2020 को किया था। लेकिन उससे पहले ही महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर में 19 मार्च 2020 को दुबई से आयी एक महिला कोरोना पॉजिटीव पाए जाने से शहर में तीन दिनों का लॉकडाऊन लगा दिया गया था। उल्हासनगर व अंबरनाथ 20, 21 व 22 मार्च 2020 को पूरी तरह बंद रखे गए थे। ऐसे में देशभर में कोरोना की स्थिति बेकाबू होते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च 2020 से पूर्ण लॉकडाऊन लगा दिया। लेकिन अब एक साल के बाद कोरोना की दूसरी लहर पर बेकाबू होती देखते हुए एक बार फिर लॉकडाऊन के हालात दरवाजे पर खडे हो गए हैं। उल्हासनगर शहर में शुक्रवार को 108, शनिवार को 81 तो रविवार को 121 कोरोना के मरीज मिलने से शहरवासियों की चिंता बढ़ गई है कि अब लॉकडाऊन के चांस भी बढ़ गए हैं बावजूद शहरवासी किसी भी तरह की सतर्कता नहीं भरत रहे हैं। देर रात तक दुकानें खुली हुई देखी जाती हैं, बिना मास्क के घूमते लोग, सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं कोरोना के किसी भी नियम का पालन न करते हुए आम जनता कोरोना को दावत दे रही हैं ऐसे हालात में नए मामलों में वृद्धि होगी ही और मजबूरन लॉकडाऊन ही सरकार के पास एक मात्र विकल्प रह जाएगा। डाॅ. प्रकाश खुरानी ने बताया है कि कल्याण-डोंबिवली में भी मरीज ज्यादा होने से वहां पर अस्पताल में बेड की समस्या हो रही है और अब उल्हासनगर में भी अगर इसी तरह वृद्धि होती रही तो यहां पर भी बेड की समस्या दोबारा होगी। 
ज्ञात हो कि देशभर में पिछले वर्ष 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 को 23 दिन पहले चरण का लॉकडाऊन
15 अप्रैल से 3 मई 2020 को 19 दिन दूसरे चरण का लॉकडाऊन
4 मई से 17 मई 2020 को 14 दिन तीसरे चरण का लॉकडाऊन
18 मई से 31 मई 2020 को 14 दिन चौथे चरण का लॉकडाऊन
अनलॉक 1.0 से 10.0
1 से 30 जून 2020 30 दिन का अनलॉक हुआ था। इस तरह जअब तक अनलॉक 10.0 के तहत 1 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 देशभर में सहुलियत दी गई हैं लेकिन देश के कई अन्य कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित हैं जिसमें खासकर महाराष्ट्र के शहर शामिल हैं। महाराष्ट्र के राज्यों व उनके जिलों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। 
उल्हासनगर में नए 121 पाॅजिटीव
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 121 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 12,681 हो गई है। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 373 हो गई है।आज 26 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,662 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 91.96 बताया गया है। वहीं 646 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 158, होम आयसोलेशन में 219 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 20 मार्च को कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 3973 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 1622 लोगों ने लिया है। 45 से 59 वर्षीय कुल 1007 लोगों ने तो 60 वर्षीय कुल 3798 लोगों ने अब तक कोविड-91 वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 74 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 74 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 9590 हो गई है। आज शहर पूर्व में 37 और पश्चिम में 37 रोगी मिले हैं। 90.60 प्रतिशत के साथ आज तक 8689 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 6.10 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 585 हैं। मृतकों की कुल संख्या 316 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 159 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 46,855 पहुंच गई है। आज 365 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 291 नेगेटिव और 74 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 86 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 86 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 11,028 हो गई है। मृतकों का 1.18 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 131 हो गई है। यहां पर 96.41 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 10,633 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.39 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 264 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 22,004 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 112 नेगेटिव और 86 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 651 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 651 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई  है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 70,543 तक जा पहुची है इनमें 4894 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 64,454 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1195 तक पहुंच गई है। 270 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 107, कल्याण पश्चिम में 224, डोंबिवली पूर्व में 193, डोंबिवली पश्चिम में 92, मांडा टिटवाला में 28, पिसवली में 0 तथा मोहना में 7 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.