"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

जरूरत पड़ी तो अन्य जिलों में भी लगेगा लाॅकडाऊन- टोपे, उल्हासनगर में नए मरीज 18 एक्टिव 208, अंबरनाथ में नए मरीज 21 एक्टिव 198

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 18एक्टिव मरीज 208

कोरोना मुक्त 11,411, मृत्यु 371, कुल संख्या 11,990

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 21, एक्टिव मरीज 198
कोरोना मुक्त 8459मृत्यु 316, कुल संख्या 8973

🔺 बदलापुर में नए मरीज 35एक्टिव मरीज 209
कोरोना मुक्त 9882, मृत्यु 128, कुल संख्या 10,219

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 198, एक्टिव 2103
कोरोना मुक्त 61,544, मृत्यु 1176, कुल संख्या 64,843
हीरो बोधा / करण बोधा
ठाणे जिले में भी तेजी से पैर पसार रहा कोरोना
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने चिंताजनक बताया है। राजेश टोपे ने कहा कि हमें कड़े कदम उठाने होंगे, जरूरत पड़ी तो कुछ जिलों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने लॉकडाउन के लिए निर्णय लेने के लिए जिलों के प्रशासन को सशक्त बनाया है। एनडीटीवी से बात करते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। नियम का पालन नहीं करने को लेकर हम जुर्माना बढ़ा सकते हैं। टोपे ने यह भी कहा कि एक बार मुख्यमंत्री, जिले के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षक से बात करने के बाद कुछ कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने कुछ पाबंदियां भी लगाई हैं। राज्य में सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में जमावड़े पर रोक लगी हुई है। इसके अलावा अमरावती, औरंगाबाद समेत कुछ जिलों में रात्रि लॉकडाउन और साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया था।
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप ठाणे जिले में भी देखने को मिल रहा है। ठाणे, भिवंडी, उल्हासनगर, अंबरनाथ के साथ-साथ बदलापुर और कल्याण-डोंबिवली में भी कोरोना के नए मरीजों में इजाफा हो रहा है। पुलिस व प्रशासन द्वारा कोरोना नियमों का पालन करने हेतु मास्क न पहनने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई कर रही है साथ ही दुकानदारों पर भी कार्रवाई हो रही है। अगर इसी तरह मामले बढ़ते रहे तो राज्य सरकार द्वारा लाॅकडाऊन लगाया जा सकता है। क्योंकि मुख्यमंत्री ने अपने बयान में यह कहा था कि अगर स्थिति नहीं संभली तो लाॅकडाऊन ही एक मात्र विकल्प रह जाएगा। इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री लाईव होंगे।
ज्ञात हो कि ठाणे जिले के सभी नगरपालिकाओं व महानगरपालिकाओं में कोरोना के नए मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। उल्हासनगर में जो मामले 10 के आस पास चल रहे थे वो दोगुने हो रहे हैं यही हाल अंबरनाथ शहर का भी है यहां पर भी पहले के मुकाबले दुगने मरीज रोज मिल रहे हैं। जबकि बदलापुर नगरपरिषद और कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बदलापुर में रोजाना 30 से 40 नए मरीज मिल रहे हैं तो कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में नए मरीजों की संख्या रोजाना अब 200 हो रही है। यह चिंता का विषय है। हालांकि प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां मरीजों के लिए उपलब्ध है। प्रशासकीय अधिकारियों का मानना है कि नाईट कफर्यू के आसार देखने को मिल रहे हैं। ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में आज भी 200 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। राज्य में 6 दिनों में 50 हजार से ज्यादा केस मिले हैं जिससे लाॅकडाऊन के आसार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 11,141 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,19,727 हो गए, जबकि इस बीमारी से 38 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 52,478 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी थी। राज्य में शुक्रवार और शनिवार को संक्रमण के क्रमशः 10,216 और 10,187 मामले सामने आए थे। विभाग ने कहा कि मुंबई शहर में दिन में 1361 नए मामले आए थे। मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,35,569 तक पहुंच गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 11,504 हो गई। विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में दिन में 6,013 और लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 20,68,044 हो गई। 

उल्हासनगर में नए 18 पाॅजिटीव
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 18 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,990 हो गई है। मृतकों की संख्या 371 हो गई है। आज 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,411 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.17 बताया गया है। वहीं 208 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 37, होम आयसोलेशन में 76 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
अंबरनाथ में आज 21 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 21 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8973 हो गई है। आज शहर पूर्व में 14 और पश्चिम में 7 रोगी मिले हैं। 94.27 प्रतिशत के साथ आज तक 8459 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.20 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 198 हैं। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 316 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 26 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 43,880 पहुंच गई है। आज 133 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 112 नेगेटिव और 21 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 35 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 35 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,219 हो गई है। मृतकों का 1.25 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 128 हो गई है। यहां पर 96.70 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 9882 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 209 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 19,999 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 40 नेगेटिव और 35 पाॅजिटीव पाए गए हैं।  
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 198 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 198 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 64,843 तक जा पहुची है इनमें 2103 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 61,544 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 0 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1176 तक पहुंच गई है। 182 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 51, कल्याण पश्चिम में 55, डोंबिवली पूर्व में 63, डोंबिवली पश्चिम में 17, मांडा टिटवाला में 12, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.