"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

कोरोना संकट पर सीएम की अंतिम चेतावनी लॉकडाउन के लिए मजबूर न करें, उल्हासनगर में नए मरीज 33 एक्टिव 274, अंबरनाथ में नए मरीज 37 एक्टिव 288

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 33एक्टिव मरीज 274

कोरोना मुक्त 11,525, मृत्यु 372, कुल संख्या 12,171

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 37, एक्टिव मरीज 288
कोरोना मुक्त 8555मृत्यु 316, कुल संख्या 9159

🔺 बदलापुर में नए मरीज 45एक्टिव मरीज 226
कोरोना मुक्त 10137, मृत्यु 131, कुल संख्या 10,494

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 404, एक्टिव 3040
कोरोना मुक्त 62,703, मृत्यु 1183, कुल संख्या 66,926
हीरो बोधा / करण बोधा
बीते साल जैसा महाराष्ट्र का हाल
मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस संकट के बीच उद्धव सरकार ने लॉकडाउन को लेकर आखिरी चेतावनी दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने होटल और रेस्तरां को अपने परिसरों में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के शनिवार को आदेश दिए और चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राज्य सरकार को लॉकडाउन जैसे कठोर उपायों को लागू करने के लिए मजबूर नहीं करें। बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर, अकोला और औरंगाबाद समेत कई इलाकों में लॉकडाउन लागू है। अगर कोरोना के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे और लापरवाहियां सामने आती रहीं तो उद्धव सरकार महाराष्ट्र के अन्य जगहों पर भी लॉकडाउन का ऐलान कर सकती है। शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने होटल और रेस्तरां संघों, शॉपिंग केंद्र समूहों के प्रतिनिधियों के साथ हुई एक डिजिटल बैठक में कहा, 'हमें सख्त लॉकडाउन लागू करने के लिए मजबूर न करें। इसे अंतिम चेतावनी मानें। सभी नियमों का पालन करें। सभी को यह मालूम होना चाहिए कि आत्म-अनुशासन और प्रतिबंधों के बीच अंतर है।' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महामारी के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है और लोगों से इस तरह के कठोर निर्णय लेने से बचने के लिए सहयोग करने को कहा। बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 15,602 नये मामले दर्ज किये ग, जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 22,97,793 पर पहुंच गई जबकि इस महामारी से 88 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 52,811 हो गई। फिलहाल, नागपुर, अकोला में लॉकडाउन है। वहीं औरंगाबाद में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। इसके अलावा, पुणे में नाइट कर्फ्यू जारी है। होटल और रेस्तरां बैठकों और जलपान के लिए प्राथमिक स्थान बताते हुए महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे ने कहा कि शुरुआती दिनों में नियमों का पालन किया जा रहा था। मगर बाद में अधिकांश होटल और रेस्तरां सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क के उपयोग का पालन करवाने में विफल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति अभी भी आपके हाथों में है, आपको अपने लिए देखना होगा कि हमारी एसओपी का सही और सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। सभी लोग नियमों को नहीं तोड़ रहे हैं, लेकिन जो लोग कुछ नियमों का पालन नहीं करते हैं, वे खतरे को बढ़ा रहे हैं।  उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम भी लॉकडाउऩ लगाना नहीं चाहते हैं। हमने इस आर्थिक चक्र को शुरू कर दिया है। अगर हर कोई सहयोग करता है, तो संक्रमण को रोका जा सकता है। इसलिए आप हमें लॉकडाउन जैसे सख्त प्रतिबंधों को लगाने के लिए मजबूर न करें। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों को याद दिलाया कि जब लोग नियमों का पालन कर रहे थे तो चीजें कैसे नियंत्रण में थीं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लग रहा है कि देश में एक बार फिर पहले जैसे हालात बनते दिखाई दे रहे हैं। महाराष्ट्र लगातार कोरोना के कहर से जूझ रहा है। लगातार दूसरे दिन भी राज्य में 15 हजार से ज्यादा मामले देखने को मिले। आपको बता दें कि शनिवार को राज्य में 15,602 मामले सामने आए और 88 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। अब महाराष्ट्र में कुल कोरोना मामलों की संख्या 22,97,793 तक पहुंच गई है और मने वालों का आंकड़ा 52,811 पर आ गया है।
उल्हासनगर में नए 33 पाॅजिटीव
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 33 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 12,171 हो गई है। मृतकों की संख्या 372 हो गई है। आज 20 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,525 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 94.69 बताया गया है। वहीं 274 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 65, होम आयसोलेशन में 96 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 12 मार्च को कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है।  अब तक कुल 3495 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 1166 लोगों ने लिया है। 45 से 59 वर्षीय कुल 501 लोगों ने तो 60 वर्षीय कुल 2076 लोगों ने अब तक कोविड-91 वैक्सीन लगवाई है। वैक्सीन लगवाने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी नहीं हुई है ऐसा पीआरओ युवराज भदाणे ने बताया है। उल्हासनगर-1 से 5 तक अभी भी नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं
अंबरनाथ में आज 37 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 37 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 9159 हो गई है। आज शहर पूर्व में 27 और पश्चिम में 10 रोगी मिले हैं। 93.41 प्रतिशत के साथ आज तक 8555 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 3.14 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 288 हैं। मृतकों की कुल संख्या 316 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 37 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 45,090 पहुंच गई है। आज 138 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 101 नेगेटिव और 37 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 45 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 45 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,494 हो गई है। आज तीन मरीजों की मौत हुई है मृतकों का 1.24 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 131 हो गई है। यहां पर 96.59 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 10137 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.15 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 226 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 20,827 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 103 नेगेटिव और 45 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 404 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 404 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई  है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 66,926 तक जा पहुची है इनमें 3040 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 62,703 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1183 तक पहुंच गई है। 249 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 58, कल्याण पश्चिम में 127, डोंबिवली पूर्व में 133, डोंबिवली पश्चिम में 64, मांडा टिटवाला में 17, पिसवली में 0 तथा मोहना में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.