"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

वैक्सीनेशन के लिए कतार में खड़े बुजुर्ग की मौत, उल्हासनगर में नए मरीज 35 एक्टिव 266, अंबरनाथ में नए मरीज 34 एक्टिव 265

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 35एक्टिव मरीज 266

कोरोना मुक्त 11,505, मृत्यु 372, कुल संख्या 12,138

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 34, एक्टिव मरीज 265
कोरोना मुक्त 8541मृत्यु 316, कुल संख्या 9122

🔺 बदलापुर में नए मरीज 43एक्टिव मरीज 217
कोरोना मुक्त 10104, मृत्यु 128, कुल संख्या 10,449

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 409, एक्टिव 2888
कोरोना मुक्त 62,454, मृत्यु 1180, कुल संख्या 66,522
हीरो बोधा / करण बोधा
महाराष्ट्र में अब तक 27 लाख लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका
मुंबई। महाराष्ट्र में अब तक कुल 26,89,922 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को 254956 लोगों को टीका दिया गया जो अब तक राज्य में एक दिन में दी गई सबसे ज्यादा संख्या थी। अधिकारी ने कहा, कई टीकाकरण केंद्र शुक्रवार देर रात तक काम करते रहे इसलिए यह आंकड़ा शनिवार को दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक जिन लोगों को टीका दिया जा चुका है उनमें से 373317 लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दी गई है जबकि अन्य लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है। 
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच महाराष्ट्र में एक शख्स की मौत उस वक्त हो गई, जब वह अपनी जिंदगी को खतरनाक कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के वास्ते टीका लगवाने को रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। दरअसल, नालासोपारा स्थिति कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन सेंटर पर 63 वर्षीय हरिष भाई पंचाल जब कतार में इंतजार कर रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। समाचार एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार की है, जब मृतक टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने नालासोपारा स्थित सेंटर पर गया था। वहीं कतार में खड़ रहने के दौरान वह अचानक गिर गया। मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉ सुरेखा वालके ने कहा कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। मृतक पतनकर पार्क इलाके का बताया जा रहा है। वसई विरार नगर निगम के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेखा वालके ने बताया कि हरिष भाई डायबिटीज के पेशेंट थे। उनकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 
शुक्रवार को 166995 वरिष्ठ नागरिकों को टीका दिया गया और 45 से 60 वर्ष की उम्र के 31043 उन लोगों को टीका दिया गया जो पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं। राज्य में अब तक 851952 वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 60 वर्ष की आयु के 150558 अन्य लोगों को टीका दिया जा चुका है। अधिकारी ने बताया कि अब तक 818917 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका गया है जिनमें से 328477 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक की भी दी गई है। इसी प्रकार अग्रिम मोर्चे पर तैनात 495178 कर्मियों को टीका दिया जा चुका है जिनमें से 44,840 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। इधर, महाराष्ट्र में शुक्रवार को 15,817 नए मामले सामने आए। लगातार तीसरे दिन इस साल के अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आए। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की बढ़ती इस रफ्तार को देख प्रशासन एक बार फिर से लॉकडाउन की ओर जाता दिख रहा है। नागपुर और अकोला में पूरी तरह से लॉकडाउन है, वहीं पुणे, परभणी में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है।  सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,82,191 हो गए हैं, जबकि बीमारी के कारण 56 नई मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 52,723 तक पहुंच गई। राज्य में पिछली बार पिछले साल दो अक्टूबर को 15,000 से अधिक मामले आए थे, जिसके बाद नए मामलों में गिरावट आई थी। लेकिन पिछले महीने मामलों में तेज उछाल आया। 
उल्हासनगर में नए 35 पाॅजिटीव
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 35 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 12,138 हो गई है। मृतकों की संख्या 372 हो गई है। आज 24 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,505 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 94.78 बताया गया है। वहीं 266 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 59, होम आयसोलेशन में 93 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 12 मार्च को कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है।  अब तक कुल 3407 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 1057 लोगों ने लिया है। 45 से 59 वर्षीय कुल 381 लोगों ने तो 60 वर्षीय कुल 1809 लोगों ने अब तक कोविड-91 वैक्सीन लगवाई है। वैक्सीन लगवाने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी नहीं हुई है ऐसा पीआरओ युवराज भदाणे ने बताया है। उल्हासनगर-1 से 5 तक अभी भी नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं
अंबरनाथ में आज 34 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 34 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 9122 हो गई है। आज शहर पूर्व में 24 और पश्चिम में 10 रोगी मिले हैं। 93.63 प्रतिशत के साथ आज तक 8541 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.90 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 265 हैं। मृतकों की कुल संख्या 316 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 30 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 44,883 पहुंच गई है। आज 165 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 131 नेगेटिव और 34 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 43 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 43 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,449 हो गई है। मृतकों का 1.22 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 128 हो गई है। यहां पर 96.69 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 10104 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 217 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 20,638 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 81 नेगेटिव और 43 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 409 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 409 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई  है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 66,522 तक जा पहुची है इनमें 2888 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 62,454 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1180 तक पहुंच गई है। 238 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 55, कल्याण पश्चिम में 124, डोंबिवली पूर्व में 150, डोंबिवली पश्चिम में 59, मांडा टिटवाला में 14, पिसवली में 0 तथा मोहना में 7 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.