"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

कोरोना का गढ़ बना नागपुर फिर मिले 3596 नए केस, उल्हासनगर में नए मरीज 51 एक्टिव 665, कल्याण-डोंबिवली में 686 नए मरीज, अंबरनाथ में नए मरीज 96 एक्टिव 653

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 51एक्टिव मरीज 665

कोरोना मुक्त 11,693, मृत्यु 374, कुल संख्या 12,732

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 96, एक्टिव मरीज 653
कोरोना मुक्त 8717मृत्यु 316, कुल संख्या 9686

🔺 बदलापुर में नए मरीज 112एक्टिव मरीज 274
कोरोना मुक्त 10735, मृत्यु 131, कुल संख्या 11,140

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 686, एक्टिव 5155
कोरोना मुक्त 64,877, मृत्यु 1197, कुल संख्या 71,686
हीरो बोधा / करण बोधा
क्या होली पर लगेगा लाॅकडाऊन ऐसी चर्चा जोरों पर
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है। रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा ही हो रहा है। महाराष्ट्र का नागपुर शहर कोरोना का गढ़ बन चुका है। स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 3,596 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बाच यह है कि करीब 1837 मरीजों ने इस महामारी को मात दी है। नागपुर में कोरोना के कुल मामलों पर अगर नजर दौड़ाएं तो ये 1,96,676 हो चुके हैं। नागपुर में अह तक रिकवरी का आंकड़ा 1,60,945 हो चुका है। आपको बता दें कि यहां 31,067 एक्टिव केस हैं। अभी तक कोरोना के कुल 4664 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं होली त्यौहार पर तीन दिन का लाॅकडाऊन लगाने का विचार सरकार कर रही है।

देश में 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के इस साल के सर्वाधिक 46,951 नए मामले आए सामने
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,951 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,16,46,081 हो गई। देश में इस साल सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में 130 दिन पहले, यानी 12 नवम्बर को 24 घंटे में 47,905 नए मामले सामने आए थे।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 12वें दिन मामलों में बढ़ोतरी के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। अभी कुल 3,34,646 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.87 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में 72 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक 212 लोगों की वायरस से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,59,967 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,11,51,468 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है। हालांकि देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और अब वह 95.75 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 21 मार्च तक 23,44,45,774 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 8,80,655 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी।

उल्हासनगर में नए 51 पाॅजिटीव
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 51 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 12,732 हो गई है। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 374 हो गई है।आज 31 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,693 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 91.84 बताया गया है। वहीं 665 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 159, होम आयसोलेशन में 208 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।
अंबरनाथ में आज 96 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 96 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 9686 हो गई है। आज शहर पूर्व में 55 और पश्चिम में 41 रोगी मिले हैं। 89.99 प्रतिशत के साथ आज तक 8717 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 6.74 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 653 हैं। मृतकों की कुल संख्या 316 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 185 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 47,118 पहुंच गई है। आज 253 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 157 नेगेटिव और 96 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 112 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 112 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 11,140 हो गई है। मृतकों का 1.18 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 131 हो गई है। यहां पर 96.36 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 10,735 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.45 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 274 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 22,090 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 24 नेगेटिव और 112 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 686 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 686 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई  है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 71,229 तक जा पहुची है इनमें 5155 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 64,877 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1197 तक पहुंच गई है। 423 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 87, कल्याण पश्चिम में 226, डोंबिवली पूर्व में 235, डोंबिवली पश्चिम में 97, मांडा टिटवाला में 30, पिसवली में 0 तथा मोहना में 11 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.