"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

जलगांव में BJP को बड़ा झटका, शिवसेना में शामिल हुए 27 पार्षद, कल्याण-़डोंबिवली में 565 नए मरीज, उल्हासनगर में नए मरीज 61 एक्टिव 399, अंबरनाथ में नए मरीज 82 एक्टिव 419

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 61एक्टिव मरीज 399

कोरोना मुक्त 11,600, मृत्यु 372, कुल संख्या 12,371

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 82, एक्टिव मरीज 419
कोरोना मुक्त 8635मृत्यु 316, कुल संख्या 9370

🔺 बदलापुर में नए मरीज 83एक्टिव मरीज 294
कोरोना मुक्त 10382, मृत्यु 131, कुल संख्या 10,807

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 565, एक्टिव 3926
कोरोना मुक्त 63,589, मृत्यु 1191, कुल संख्या 68,706
हीरो बोधा / करण बोधा
राज्य में कई जगह होने हैं मनपा-नपा चुनाव
मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका दिया है। जलगांव नगरपालिका में बीजेपी खेमे के 27 निगम पार्षद पाला बदलकर शिवसेना के साथ चले गए हैं। इसके साथ ही यहां शिवसेना का कब्जा हो गया है। आपको बता दें कि गुरुवार को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव हुए थे। दोनों ही पदों पर शिवसेना ने विजयी पताका लहराया है। सांगली-मिरज-कुपवाड़ नगरपालिका हाथ से जाने के बाद यह बीजेपी के लिए दूसरा बड़ा झटका है। सांगली में राकांपा-कांग्रेस गठबंधन को जीत मिली है। जलगांव के वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश महाजन का इस क्षेत्र में और नगरपालिका पर कब्जा था।  मेयर और डिप्टी मेयर पर के लिए कोरोना के कारण यहां ऑनलाइन चुनाव आयोजित किए गए थे। जलगांव में भाजपा का साथ छोड़ने वाले पार्षदों को ठाणे के एक अलग होटल में रखा गया था। वहीं से उन्होंने वोटिंग में हिस्स लिया। यहां मेयर पद पर शिवसेना के उम्मीदवार जयश्री महाजन जीते, जबकि कुलभूषण पाटिल ने डिप्टी मेयर पद का चुनाव जीता।2018 के निकाय चुनाव में, भाजपा ने 75 में से 57 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया था। जबकि शिवसेना को सिर्फ 13 सीटें मिली थीं। 27 पार्षदों के साथ छोड़ने के बाद बीजेपी यहां अल्पमत में आ गई और शिवसेना की ताकत बढ़कर 40 पार्षदों की हो गई।  मेयर चुनाव में निर्दलीय पार्षदों ने भी शिवसेना को अपना समर्थन दिया। शिवसेना नेता और राज्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने यहां की जिम्मेदारी संभाल रखी थी। शिवसेना के नेताओं का दावा है कि नगर निगम के पार्षदों ने भाजपा को खारिज कर दिया क्योंकि इसने उन्हें उनका हक नहीं दिया। जलगांव के संरक्षक मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा कि पार्षद शिवसेना अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के संपर्क में थे। पाटिल ने कहा, “बीजेपी ने इन पार्षदों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया। उनके नेता अपने पार्षदों के नाम तक नहीं जानते थे इसलिए इनमें नाखुशी बढ़ रही थी। वे पार्टी अध्यक्ष और एकनाथ शिंदे के संपर्क में थे। इसलिए आज हमारे पास इस निगम में हमारा भगवा झंडा है।'' हाल ही में एनसीपी में शामिल हुए एकनाथ खडसे ने कहा, “भाजपा ने जलगांव में सत्ता संभाली थी, लेकिन पिछले 2.5 वर्षों में कई स्थानीय मुद्दे थे जिनमें पानी के काम और पानी के मुद्दे शामिल थे, उनका उन्होंने हल नहीं निकाला। नागरिक और पार्षद इससे दुखी थे।"
उल्हासनगर में नए 61 पाॅजिटीव
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 61 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 12,379 हो गई है। मृतकों की संख्या 372 हो गई है। आज 18 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,600 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 93.77 बताया गया है। वहीं 399 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 106, होम आयसोलेशन में 139 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 17 मार्च को कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 3791 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 1394 लोगों ने लिया है। 45 से 59 वर्षीय कुल 831 लोगों ने तो 60 वर्षीय कुल 3150 लोगों ने अब तक कोविड-91 वैक्सीन लगवाई है। 
अंबरनाथ में आज 82 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 82 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 9370 हो गई है। आज शहर पूर्व में 42 और पश्चिम में 40 रोगी मिले हैं। 92.15 प्रतिशत के साथ आज तक 8635 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 4.47 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 419 हैं। मृतकों की कुल संख्या 316 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 85 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 45,887 पहुंच गई है। आज 291 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 209 नेगेटिव और 82 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 83 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 83 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,807 हो गई है। मृतकों का 1.21 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 131 हो गई है। यहां पर 96.06 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 10,807 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.72 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 294 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 21,524 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 51 नेगेटिव और 83 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 565 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 565 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई  है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 68,706 तक जा पहुची है इनमें 3926 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 63,589 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1191 तक पहुंच गई है। 203 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 98, कल्याण पश्चिम में 174, डोंबिवली पूर्व में 189, डोंबिवली पश्चिम में 62, मांडा टिटवाला में 27, पिसवली में 0 तथा मोहना में 15 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.