"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में दुकानों का समय सुबह 7 से शाम 7 बजे तक होगा-आयुक्त, उल्हासनगर में नए मरीज 30 एक्टिव 229, अंबरनाथ में नए मरीज 29 एक्टिव 200

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 30एक्टिव मरीज 229

कोरोना मुक्त 11,444, मृत्यु 372, कुल संख्या 12,045

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 29, एक्टिव मरीज 200
कोरोना मुक्त 8499मृत्यु 316, कुल संख्या 9015

🔺 बदलापुर में नए मरीज 51एक्टिव मरीज 185
कोरोना मुक्त 9979, मृत्यु 128, कुल संख्या 10,292

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 392, एक्टिव 2360
कोरोना मुक्त 61,896, मृत्यु 1177, कुल संख्या 65,453
हीरो बोधा / करण बोधा
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 392 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 392 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई  है। इस विषय मनपा आयुक्त व पुलिस उपायुक्त की संयुक्त पत्रकार परिषद हुई जहां पर आयुक्त ने कहा है कि मनपा क्षेत्र में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते अब कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही सभी दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है। कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम हेतु पुलिस व प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। ज्यादा जानकारी उपरोक्त दिए गए आयुक्त के इंटरव्यू में जरूर सुने।
आज मिले 392 मरीजों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 65,453 तक जा पहुची है इनमें 2360 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 61,896 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 0 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1177 तक पहुंच गई है। 169 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 67, कल्याण पश्चिम में 128, डोंबिवली पूर्व में 129, डोंबिवली पश्चिम में 52, मांडा टिटवाला में 12, पिसवली में 0 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
उल्हासनगर में नए 30 पाॅजिटीव
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 30 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 12,045 हो गई है। मृतकों की संख्या 372 हो गई है। आज 18 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,444 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.01 बताया गया है। वहीं 229 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 50, होम आयसोलेशन में 86 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। 
अंबरनाथ में आज 29 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 29 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 9015 हो गई है। आज शहर पूर्व में 16 और पश्चिम में 13 रोगी मिले हैं। 94.27 प्रतिशत के साथ आज तक 8499 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.21 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 200 हैं। मृतकों की कुल संख्या 316 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 25 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 44,215 पहुंच गई है। आज 156 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 127 नेगेटिव और 29 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 51 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 51 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,292 हो गई है। मृतकों का 1.24 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 128 हो गई है। यहां पर 96.95 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 9979 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.79 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 185 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 20,259 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 60 नेगेटिव और 51 पाॅजिटीव पाए गए हैं।  
11 साल की बच्ची ने की आत्महत्या!
मुंबई मानखुर्द इलाके में पड़ोसी के साथ कचरे को लेकर हुए विवाद के बाद एक 11 साल की बच्ची ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। दरअसल, बच्ची ने अपने घर के आगे कचरा फेंकने को लेकर पड़ोस में रहने वाली एक महिला का विरोध किया। इसके बाद महिला ने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने बच्ची को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रॉम्बे पुलिस के मुताबिक, मृतक बच्ची मानखुर्द के भीम नगर की रहने वाली थी। 6 मार्च को बच्ची की मां ने इस मामले में शिकायत दर्ज की। इस शिकायत में बच्ची की मां ने कहा है कि उनके घर के आगे कचरा फेंकने को लेकर उन्होंने और उनकी बेटी ने पड़ोसी महिला से बहस की। ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर बहस बढ़ती गई और पड़ोसी महिला ने बच्ची और उसकी मां को गालियां देना शुरू कर दिया। पड़ोसी महिला ने बच्ची को जान से मारने तक की धमकी दे दी जिसके बाद बच्ची डरकर रोने लगी। यह बहस तब खत्म हुई जब पड़ोस के रहने वाले किसी और ने हस्तक्षेप किया। बाद में बच्ची की मां पास में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां दोपहर के खाने पर गई। बच्ची अकेले घर पर थी। आधे घंटे बाद मां को इस बारे में सूचना दी गई कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। वह घर पहुंची तो वहां अपनी बेटी को दुपट्टे से लटका पाया। बच्ची को पास के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टॉम्बे पुलिस स्टेशन के ही अन्य पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बच्ची की मां की शिकायत पर पड़ोसी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 305, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.