"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में नए मरीज 71 एक्टिव 790, सचिन वाझे मामले में मेरा कोई लेना-देना नहीं- प्रसिद्ध बिल्डर मनिष बठिजा, कल्याण-डोंबिवली में 881 नए मरीज, अंबरनाथ में नए मरीज 108 एक्टिव 822

 🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 71एक्टिव मरीज 790

कोरोना मुक्त 11,760, मृत्यु 376, कुल संख्या 12,926

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 108, एक्टिव मरीज 822
कोरोना मुक्त 8760मृत्यु 318, कुल संख्या 9900

🔺 बदलापुर में नए मरीज 159एक्टिव मरीज 418
कोरोना मुक्त 10862, मृत्यु 131, कुल संख्या 11,411

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 881, एक्टिव 5929
कोरोना मुक्त 65,690, मृत्यु 1202, कुल संख्या 73,278
हीरो बोधा / करण बोधा
उल्हासनगर में आज एक मरीज की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 71 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 12,926 हो गई है। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 376 हो गई है।आज 32 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,760 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 90.98 बताया गया है। वहीं 790 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 221, होम आयसोलेशन में 257 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 23 मार्च को कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4023 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 1723 लोगों ने लिया है। 45 से 59 वर्षीय कुल 1093 लोगों ने तो 60 वर्षीय कुल 4100 लोगों ने अब तक कोविड-91 वैक्सीन लगवाई है।
सचिन वाझे मामले में मेरा कोई 
लेना-देना नहीं- प्रसिद्ध बिल्डर मनिष बठिजा
उल्हासनगर। मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस के एपीआई सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद एनआईए और एटीएस की जांच के दौरान वाझे के पास से वोल्वो कार बरामद हुई है। इस कार का मालिक पनवेल, नवी मुंबई और उल्हासनगर का प्रसिद्ध बिल्डर मनिष बठिजा को बताया गया है। इस विषय में श्री बठिजा ने अपने खुलासे में कहा है कि मेरा सचिन वाझे के साथ कोई लेना-देना नहीं है और ना ही मैं उनको जानता हूं। यह सच है कि वोल्वो कार मेरे नाम पर है लेकिन वो कार मैंने अपनी कंपनी के भागीदार इब्राहिम धारीवाल को 3.5 साल पहले बेच दी थी जिसका डिलेवरी नोट मेरे पास उपलब्ध है। लेकिन कंपनी के भागीदार होने के नाम गाड़ी का चेंज ऑफ नेम नहीं हुआ। इस विषय में जब मैंने श्री धारीवाल से पूछा तो उन्होंने मुझे बताया कि वो कार उन्होंने अपने दामन के पारिवारिक दोस्त अनिल अग्रवाल को 3 वर्ष पूर्व ही बेच दी है। लेकिन कार का नाम परिवर्तन न होने के कारण मेरा नाम इस मामले में घसीटा जा रहा है। मैं ना तो सचिन वाझे को जानता हूं और ना ही दमन के अनिल अग्रवाल से मेरा कोई परिचय है। पैराडाईज ग्रुप पिछले दो दशकों से बिना किसी विवाद के पनवेल, नवी मुंबई और उल्हासनगर के लोगों के विश्वास के साथ घर बनाकर दे रहा है। लोगों का जो भरोसा है आज भी कायम है लेकिन उपरोक्त मामले में जो मेरा नाम आया है उसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं है और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अगर इस बारे में पुलिस मुझसे पूछताछ करती है तो मैं पुलिस व सरकार को पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं।
अंबरनाथ में आज 108 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 108 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 9900 हो गई है। आज शहर पूर्व में 74 और पश्चिम में 34 रोगी मिले हैं। 88.48 प्रतिशत के साथ आज तक 8760 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 8.30 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 822 हैं। मृतकों की कुल संख्या 318 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 252 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 47,669 पहुंच गई है। आज 278 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 170 नेगेटिव और 108 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 159 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 159 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 11,411 हो गई है। मृतकों का 1.14 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 131 हो गई है। यहां पर 95.18 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 10,862 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.66 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 418 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 22,563 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 98 नेगेटिव और 159 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 881 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 881 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई  है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 73,278 तक जा पहुची है इनमें 5929 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 65,690 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1202 तक पहुंच गई है। 409 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 149, कल्याण पश्चिम में 271, डोंबिवली पूर्व में 263, डोंबिवली पश्चिम में 144, मांडा टिटवाला में 38, पिसवली में 1 तथा मोहना में 15 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.