"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

होली त्यौहार पर लगाई गई पाबंदियां, कल्याण-डोंबिवली में 987 नए मरीज, उल्हासनगर में नए मरीज 116 एक्टिव 865, अंबरनाथ में नए मरीज 135 एक्टिव 923

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 116एक्टिव मरीज 865

कोरोना मुक्त 11,801, मृत्यु 376, कुल संख्या 13,042

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 135, एक्टिव मरीज 923
कोरोना मुक्त 8794मृत्यु 318, कुल संख्या 10,035

🔺 बदलापुर में नए मरीज 135एक्टिव मरीज 471
कोरोना मुक्त 10944, मृत्यु 131, कुल संख्या 11,546

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 987, एक्टिव 6671
कोरोना मुक्त 65,931, मृत्यु 1206, कुल संख्या 74,265
हीरो बोधा / करण बोधा
घरों में ही होली मनाने की अपील
उल्हासनगर। कोरोना वायरस के बढ़ते केसस के बीच उल्हासनगर महानगरपालिका प्रशासन ने आगामी होली व अन्य त्यौहार पर कुछ पाबंदियां लगाई है। ज्ञात हो कि शहर में यह अफवाह कई दिनों से चल रही है कि होली के दिनों में लाॅकडाऊन लगाया जाएगा लेकिन इस विषय पर सरकार व प्रशासन ने अब तक कोई भी जानकारी औपचारिक रूप से नहीं दी है। अंबरनाथ में पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 28 और 29 को नाईट कफ्र्यू लगाने पर हमारी च्रर्चा चल रही है। पुलिस होली के दिनों में सख्ती करेगी ऐसा अनुमान है। शुक्रवार शाम में कोई आदेश इस विषय पर आ सकता है। वहीं इस विषय पर उल्हासनगर मनपा प्रशासन ने आगामी त्यौहार को देखते हुए गाईंडलाईंस जारी की है और होली त्यौहार को सार्वजनिक रूप से मनाने पर पाबंदी लगाई है। मनपा प्रशासन ने अपील की है कि होली त्यौहार घरों पर ही बैठकर मनाएं अन्य के घरों में ना जाएं तथा कोरोना के नियमों का पालन करें। यह पाबंदियां होली के पहले दिन होलीदहन व रंगपंचमी पर लगाई गई है। इसी तरह का आदेश कल्याण-डोंबिवली मनपा प्रशासन द्वारा भी निकाला गया है। होली के साथ शब्बे-ए-बारात, बिहू, इस्टर, इद-उल-फितर, नवरात्रि त्यौहार पर भी सार्वजनिक रूप से मनाने पर पाबंदी लगाई गई है और घरों में ही पूजा व त्यौहार मनाने की अपील प्रशासन ने की है। कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों और भीड़ करने वालों पर अपराध दर्ज होगा।
वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के जिला प्रशासन ने होली के मौके पर धारा 144 लागू कर दी है। गुरुवार से ही यह फैसला लागू हो गया है। इसके अलावा टूरिज्म स्पॉट्स में लोगों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं अन्य कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा दूसरे राज्यों से रायपुर आने वाले लोगों के लिए 7 दिन का क्वारेंटाइन पीरियड अनिवार्य कर दिया गया है। यही नहीं होलिका दहन में भी भीड़ न जुटने की हिदायत दी है। जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक होलिका दहन एवं त्योहार से जुड़े अन्य किसी कार्यक्रम में एक स्थान पर 5 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी नहीं हो सकती। होली मिलन के कार्यक्रमों और पब्लिक गैदरिंग पर पूरी तरह से रोक का आदेश दिया गया है। दूसरे राज्य से ट्रेन, फ्लाइट या रोड समेत किसी भी साधन से आने वाले व्यक्ति को 7 दिनों तक होम क्वारेंटाइन पर रहना होगा। शादी, अंतिम संक्कार जैसे कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों को जुटने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, 'सभी तरह के धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और खेल को कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। ऐसा कोई भी आयोजन नहीं किया जा सकता, जिसमें लोगों का जुटान होना हो। धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर पूजा करने की ही अनुमति होगी, लेकिन भीड़ एकत्र करने या किसी इवेंट को आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी।' बता दें कि महाराष्ट्र, पंजाब, केरल समेत छत्तीसगढ़ उन राज्यों में से एक है, जहां कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। 
उल्हासनगर में आज 116 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 116 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 13,042 हो गई है। मृतकों की संख्या 376 हो गई है। आज 41 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,801 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 90.48 बताया गया है। वहीं 865 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 205, होम आयसोलेशन में 303 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 24 मार्च को कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4040 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 1753 लोगों ने लिया है। 45 से 59 वर्षीय कुल 1126 लोगों ने तो 60 वर्षीय कुल 4271 लोगों ने अब तक कोविड-91 वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 135 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 135 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 10,035 हो गई है। आज शहर पूर्व में 63 और पश्चिम में 72 रोगी मिले हैं। 87.63 प्रतिशत के साथ आज तक 8794 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 9.20 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 923 हैं। मृतकों की कुल संख्या 318 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 299 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 47,974 पहुंच गई है। आज 240 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 105 नेगेटिव और 135 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 135 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 135 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 11,546 हो गई है। मृतकों का 1.13 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 131 हो गई है। यहां पर 94.78 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 10,944 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 4.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 471 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 22,765 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 75 नेगेटिव और 135 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 987 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज एक हजार के करीब ऐसे कुल 987 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 74,265 तक जा पहुची है इनमें 6671 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 65,931 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 4 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1206 तक पहुंच गई है। 241 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 155, कल्याण पश्चिम में 330, डोंबिवली पूर्व में 316, डोंबिवली पश्चिम में 110, मांडा टिटवाला में 57, पिसवली में 2 तथा मोहना में 17 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.