"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

कहीं ऑक्सीजन की कमी तो खराब पड़े हैं वेंटिलेटर, उल्हासनगर में नए मरीज 143 एक्टिव 2150, अंबरनाथ में नए मरीज 228 एक्टिव 2802, कल्याण-डोंबिवली में 1414 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 143एक्टिव मरीज 2150

कोरोना मुक्त 13,633, मृत्यु 387, कुल संख्या 16,170

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 228, एक्टिव मरीज 2802
कोरोना मुक्त 10,726मृत्यु 325, कुल संख्या 13,853

🔺 बदलापुर में नए मरीज 288एक्टिव मरीज 1181
कोरोना मुक्त 13,475, मृत्यु 134, कुल संख्या 14,990

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1414, एक्टिव 16,453
कोरोना मुक्त 79,843, मृत्यु 1265, कुल संख्या 97,561
हीरो बोधा / करण बोधा
उल्हासनगर व अंबरनाथ में ऒक्सीजन की भारी कमी
मुंबई। ठाणे जिले के सभी शहरों में कोरोना मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं। एक तरफ रेमडेिसवीर इंजेक्शन की कमी और कालाबाजारी हो रही है तो वहीं आक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी के चलते मरीज दम तोड़ रहे हैं। उल्हासनगर और अंबरनाथ तथा कल्याण-डोंबिवली के हालात भी यही देखने को मिल रहे हैं। प्रशासन द्वारा कोई भी बंदोबस्त नहीं है और निजी अस्पतालों के पास भी अब केवल अमीर लोगों के लिए बेड उपलब्ध है। उल्हासनगर के विधायक जिन्हें मरीजों की मदद करनी चाहिए वो कहीं आराम से बैठे हुए हैं शहर के कुछेक जनप्रतिनिधियों को छोड़कर सभी नेतागण आराम फरमा रहे हैं। अगर इसी तरह से हालात रही तो आने वाले दिनों में मृतकों की संख्या में और भी इजाफा देखने को मिलेगा। एक तरफ कल्याण क्षेत्र में रोजाना 2 हजार मरीज मिले रहे हैं तो वहीं उल्हासनगर व अंबरनाथ में 200 से 300 मरीज मिल रहे हैं। लाॅकडाऊन के बावजूद स्थित बेकाबू हो गई है।  उल्हासनगर शहर के कई निजी अस्पताल मरीजों के परिजनों को लूटने में लगे हुए हैं। सरकारी अस्पतालों में तो व्यवस्था की हालत और भी खराब हो गई है। दवाखानों में भी मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। वैक्सीन लगाने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।
देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने बीते हफ्ते सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। लगातार जारी कोरोना विस्फोट को देखते हुए बीते हफ्ते पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों संग बैठक की थी। इसके बाद पीएम मोदी के निर्देश पर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब में स्थिति का जायजा लेने के लिए एक्सपर्ट्स की टीम भेजी गई थी। अब एक्सपर्ट्स की इन टीमों ने बताया है कि आखिर वह कौन सी वजहें हैं जिनकी वजह से कोरोना संक्रमण बेलगाम हो गया है। एक्सपर्ट्स की टीम ने बताया है कि महाराष्ट्र के तीन जिलों में अस्पताल पूरे भरे पड़े हैं तो वहीं तीन अन्य जिलों में ऑक्सीजन सप्लाई में समस्या आ रही है। पंजाब में एक भी ऐसा अस्पताल नहीं है जो सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए हो और साथ ही राज्य में स्वास्थ्यकर्मियों की भी कमी है। वहीं, छत्तीसगढ़ में आरटीपीसीआर टेस्ट की कमी है।
महाराष्ट्र में सबसे बुरा हाल!

एक्सपर्ट्स की टीम के मुताबिक, महाराष्ट्र के तीन जिलों में अस्पताल लगभग फुल हैं। वहीं, तीन अन्य जिलों में आक्सीजन की आपूर्ति को लेकर समस्याएं हैं, कुछ अन्य जिलों में वेंटिलेटर सही से काम नहीं कर रहे हैं। राज्य के सतारा, भंडारा, पालघर, अमरावती, जालना और लातुर जैसे जिलों में क्षमता से ज्यादा कोरोना जांच हो रही है, जिसकी वजह से टेस्ट रिपोर्ट आने में भी देरी हो रही है। महाराष्ट्र के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी सही से न हो पा रही है।

10वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित
मुंबई। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने सोमवार को कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए हमने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए राज्य बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है। 12वीं की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 10वीं की परीक्षाएं जून में होंगी। इसके अनुसार नए सिरे से तारीखों की घोषणा की जाएगी। उनके मुताबिक, हम सीबीएसइ, आइसीएसई, आइबी, कैम्ब्रिज बोर्ड को भी लिखेंगे, उनसे अनुरोध करेंगे कि वे अपनी परीक्षा की तारीखों पर पुनर्विचार करें। इधर, कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में महाराष्ट्र ने एक करोड़ टीके लगाए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) प्रदीप व्यास ने एक बयान में कहा, 'हमने आज एक करोड़ डोज को पार कर दिया है। आज दोपहर तक कुल 1,00,38,421 डोज दी गई।' एक करोड़ टीके लगाने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है। यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि पिछले कुछ दिनों से टीके की कमी को लेकर राज्य के कई मंत्री और नेता सवाल उठा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि आबादी और मरीजों की तुलना में महाराष्ट्र से छोटे राज्यों को ज्यादा टीके दिए जा रहे हैं। टीके की कमी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को कहा था कि महाराष्ट्र को वैक्सीन की 1.10 करोड़ डोज दी गई है। महाराष्ट्र के अलावा सिर्फ दो राज्यों गुजरात और राजस्थान को ही एक करोड़ से ज्यादा टीके दिए गए हैं।  
उल्हासनगर में आज 143 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 143 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 16,170 हो गई है। आज 2 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 387 हो गई है।आज 178 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 13,633 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 84.31 बताया गया है। वहीं 2150 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 530, होम आयसोलेशन में 1229 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 27, उल्हासनगर-2 में 22, उल्हासनगर-3 में 30, उल्हासनगर-4 में 49 और उल्हासनगर-5 में 15 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4648 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2048 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 14096 लोगों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। भाजपा नगरसेवक व विरोधी पक्ष नेता किशोर वनवारी को कोरोना होने का समाचार मिला है खबर मिली है कि वो अस्पताल में भर्ती है। वहीं इमारतों को सील करने का ठेका मोहन डेकोरेटर्स को मिला है अब बिलों में झोल की संभावना है।
अंबरनाथ में आज 228 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज भी कोरोना विस्फोट हुआ 228 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 13,853 हो गई है। आज शहर पूर्व में 177 और पश्चिम में 51 रोगी मिले हैं। 77.42 प्रतिशत के साथ आज तक 10,726 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 20.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 2802 हैं। मृतकों की कुल संख्या 325 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 546 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 60,151 पहुंच गई है। आज 366 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 138 नेगेटिव और 228 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 288 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 288 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 14,990 हो गई है। मृतकों का 0.99 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 134 हो गई है। यहां पर 91.28 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 13,475 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.80 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1148 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 28,159 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 202 नेगेटिव और 238 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 1414 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 1414 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 97,561 तक जा पहुची है इनमें 16,453 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 79,843 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1265 तक पहुंच गई है। 1103 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 209, कल्याण पश्चिम में 443, डोंबिवली पूर्व में 444, डोंबिवली पश्चिम में 193, मांडा टिटवाला में 96, पिसवली में 3 तथा मोहना में 26 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.