"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

व्यापारियों का उद्धव ठाकरे को अल्टीमेटम लाॅकडाऊन रद्द हो, उल्हासनगर में नए मरीज 173 एक्टिव 1898, अंबरनाथ में नए मरीज 304 एक्टिव 2266, कल्याण-डोंबिवली में 1728 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 173एक्टिव मरीज 1898

कोरोना मुक्त 12,869, मृत्यु 384, कुल संख्या 15,151

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 304, एक्टिव मरीज 2266
कोरोना मुक्त 9935मृत्यु 321, कुल संख्या 12,522

🔺 बदलापुर में नए मरीज 240एक्टिव मरीज 1154
कोरोना मुक्त 12,605, मृत्यु 134, कुल संख्या 13,893

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1728, एक्टिव 12,087
कोरोना मुक्त 75,169, मृत्यु 1247, कुल संख्या 88,503
हीरो बोधा / करण बोधा
लाॅकडाऊन के दूसरे दिन शांतिपूर्वक बंद
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते उद्धव सरकार ने बीते दिनों 30 अप्रैल तक सभी गैर-जरूरी दुकानों को बंद रखने का फैसला किया, जिसका अब विरोध किया जाने लगा है। महाराष्ट्र के व्यापारियों ने उद्धव ठाकरे को अल्टीमेटम देते हुए फैसले को वापस लेने के लिए कहा है। फेडरेशन ऑफ असोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (एफएएम) जिसके दो लाख से अधिक छोटे व्यापारी मेंबर हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकरे को यह अल्टीमेटम दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने कड़ी पाबंदियों को लागू करते हुए सभी गैर जरूरी दुकानें, मार्केट्स और मॉल्स को 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय किया था। इस फैसले पर बात करते हुए एफएएम के प्रेसिडेंट विनेश मेहता ने कहा कि पिछले साल लागू किए गए लॉकडाउन से हम किसी तरह उबर रहे थे, कि फिर से यह पाबंदियां लागू कर दी गईं। इससे छोटे कारोबार पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे। उल्हासनगर ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमीत चक्रवर्ती व कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने भी लाॅकडाऊन जल्द से जल्द खत्म करने की मांग सरकार से की है अन्यथा व्यापारी आंदोलन करेंगे।

एफएएम ने फैसला लिया है कि अगर मुख्यमंत्री उनकी बातों को नहीं मानते हैं, तो वे इसका विरोध करेंगे। सभी व्यापारी अपनी दुकानों में काले रंग के बैंड और मास्क पहन कर आएंगे और विरोध जताएंगे। यह विरोध गुरुवार से शुरू होगा। वाइस प्रेसिडेंट जीतेंद्र शाह ने कहा कि ट्रेडर्स को सैलरी, टैक्सेस, जीएसटी, किराया आदि भी देना होता है। कहां से इसके लिए पैसा आएगा? अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं सुनती है तो फिर हम अपना विरोध तेज करेंगे। एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि गैर-जरूरी दुकानों को कम से कम दो-तीन दिनों तक खुला रखने की अनुमति दी जानी चाहिए। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री ठाकरे को एक लेटर लिखकर सुझाव दिया था कि यह सिर्फ एक अलग नाम से लॉकडाउन है और इस वजह से नोटिफिकेशन को वापस लिया जाना चाहिए।

ट्रेडर बॉडी ने यह भी कहा है कि अगर गुरुवार को होने वाला विरोध परिणाम देने में विफल साबित होता है तो फिर वे नॉन-कॉपरेशन मूवमेंट शुरू करेंगे, जहां पर दुकानें और दुकानदार टैक्सेस देने से इनकार करेंगे। व्यापारियों का दावा है कि वे वित्त मंत्री और कई विधायकों से बात कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। मंगलवार से शुरू हुईं पाबंदियों में नागपुर, सतारा आदि जगह पर विरोध भी देखा गया। मुंबई में कई जगह कन्फ्यूजन की स्थिति भी बनी रही। कई दुकानदारों को लगता रहा कि यह फैसला सिर्फ वीकेंड पर ही लागू होगा। ऐसे में इन दुकानों को बंद कराने के लिए पुलिस को सामने आना पड़ा।  

उल्हासनगर में आज 173 नए मरीज

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 173 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 15,151 हो गई है। आज दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 384 हो गई है।आज 112 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 12,869 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 84.94 बताया गया है। वहीं 1898 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 463, होम आयसोलेशन में 943 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4646 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 1978 लोगों ने लिया है। 45 से 59 वर्षीय कुल 3421 लोगों ने तो 60 वर्षीय कुल 9711 लोगों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 304 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज भी कोरोना विस्फोट हुआ 304 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 12,522 हो गई है। आज शहर पूर्व में 181 और पश्चिम में 123 रोगी मिले हैं। 79.34 प्रतिशत के साथ आज तक 9935 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 18.09 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 2266 हैं। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 321 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 594 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 56,089 पहुंच गई है। आज 533 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 229 नेगेटिव और 304 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 240 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 240 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 13,893 हो गई है। आज एक मरीज की मौत हुई है। मृतकों का 0.96 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 134 हो गई है। यहां पर 90.72 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 12,605 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 8.30 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1154 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 26,741 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 171 नेगेटिव और 240 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 1728 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 1728 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 88,503 तक जा पहुची है इनमें 12,087 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 75,169 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1247 तक पहुंच गई है। 987 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 282, कल्याण पश्चिम में 624, डोंबिवली पूर्व में 528, डोंबिवली पश्चिम में 224, मांडा टिटवाला में 45, पिसवली में 0 तथा मोहना में 25 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.