"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

ठाणे जिले की सड़क पर पुलिस कड़क, उल्हासनगर में नए मरीज 190 एक्टिव 2223, अंबरनाथ में नए मरीज 192 एक्टिव 3239, कल्याण-डोंबिवली में 1557 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 190एक्टिव मरीज 2223

कोरोना मुक्त 14,145, मृत्यु 392, कुल संख्या 16,760

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 192, एक्टिव मरीज 3239
कोरोना मुक्त 11,185मृत्यु 333, कुल संख्या 14,757

🔺 बदलापुर में नए मरीज 216एक्टिव मरीज 1264
कोरोना मुक्त 14,208, मृत्यु 138, कुल संख्या 15,690

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1557, एक्टिव 16,263
कोरोना मुक्त 84,156, मृत्यु 1277, कुल संख्या 1,01,696
हीरो बोधा / करण बोधा
लॉकडाउन का कड़क पालन करवा रही पुलिस
ठाणे। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राज्य में १५ दिनों का लॉकडाऊन लगाया है। ब्रेक द चैन अभियान के तहत लोगों की आवाजाही सीमित करने में ठाणे पुलिस लग चुकी है। ठाणे शहर की अधिकांश सडकों पर पुलिस की उपस्थिति देखने को मिल रही है। ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर के निर्देश पर अधीनस्थ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी लॉकडाऊन को सफल बनाने में लगे हैं। इतना ही नहीं सडकों पर आने-जाने वालों से पुलिस कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की बात कर रही है। अन्यथा वे अपने घर मेंं ही रहें। ठाणे-घोड़बंदर रोड, ठाणे -मुंब्रा रोड, इस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के साथ ही आंतरिक सडकों पर स्थानीय पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। जिस कारण सामान्य दिनों की अपेक्षा वाहनों की संख्या में गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही दोपहिए व चार पहिए वाहन से आने-जाने वालों से भी पुलिस पुछताछ करते दिख रही थी। माजिवाडा नाका से गुजरनेवाले कई मार्गों पर बेरीकेड्स लगा दिए गए हैं। आने-जाने वालों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है। केडबरी जंक्शन, नितीन जंक्शन के साथ ही तीनहाथ नाका पर भी पुलिस बलों की उपस्थिति देखने को मिल रही थी। यातायात पुलिस के साथ ही सामान्य पुलिस बलों की अधिक सक्रियता रोडों पर देखी जा रही थी। विदित हो कि महाराष्ट्र सरकार ने 15 दिनों का ब्रेक दि चैन के अंतर्गत एक तरह का लॉक डाउन की घोषणा की है। अभी लोग कुछ नियम ठीक से समझ नही पाये थे, ठाणे, कल्याण और मुंबई से तो वही भिवंडी से लोग अपने दफ्तरों की तरफ निकल पड़े थे। लेकिन पुलिस उसे रोकने में लगी रही।  पुलिस लोगों से अपील करते दिखी कि अगर जरूरत हो तो ही बाहर निकले। अन्यथा घरों में रहें सुरक्षित रहें। साथ ही जो भी बाहर निकल रहा है उससे पुलिस कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट मांग रही है। 
उल्हासनगर, अंबरनाथ और कल्याण-डोंबिवली में भी पुलिस सख्ती से रास्तों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है। दुकानें खोलने वालों पर कार्रवाई करते हुए दुकानें सील कर रही है। उल्हासनगर में रिक्शा चालकों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य किया गया है जबकि सब्जी व फल विक्रेताओं को भी टेस्ट के लिए कहा गया है। सब्जी मंडी पर भीड़ अभी भी देखी जा रही है जो कोरोना फैला रही है। डाॅक्टरों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से अधिक खतरनाक है।
उल्हासनगर में आज 190 नए मरीज
आयुक्त डाॅ. राजा को हुआ कोरोना, 
डाॅ. पंकज को अतिरिक्त चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा आयुक्त डाॅ.राजा दयानिधी को पिछले सप्ताह से कोरोना हुआ है और उन्होंने अपने आपको क्वराटाईन कर लिया है। जिस कारण भिवंडी मनपा के आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया को उल्हासनगर का अतिरिक्त भार सौंपा गया है। डाॅ, पंकज ने भिवंडी मनपा क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिए काफी अच्छे कदम उठाए हैं जिससे वो चर्चा में आए थे ऐसे में उल्हासनगर मनपा आयुक्त डाॅ. राजा दयानिधी के तबादले की खबर भी चल रही है और नए आयुक्त के रुप में डाॅ. पंकज को बताया जा रहा है जबकि मनपा अधिकारी ने बताया कि डाॅ. पंकज को अतिरिक्त भार सौंपा गया है। हालांकि शहर में कोरोना की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है और न ही कोरोना की व्यवस्था लोगों तक पहुंच रही है।
उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 190 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 16,760 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 392 हो गई है। आज 146 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 14,145 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 84.40 बताया गया है। वहीं 2223 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 382, होम आयसोलेशन में 1310 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 26, उल्हासनगर-2 में 31, उल्हासनगर-3 में 32, उल्हासनगर-4 में 72 और उल्हासनगर-5 में 21 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4671 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2078 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 16419 लोगों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में आज 192 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 192 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 14,757 हो गई है। 75.79 प्रतिशत के साथ आज तक 11,185 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 21.94 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 3239 हैं। आज 3 मरिजों की मौत हुई मृतकों की कुल संख्या 333 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 601 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 62,156 पहुंच गई है। आज 847 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 647 नेगेटिव और 192 पाॅजिटीव हैं।  
बदलापुर में आज 216 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 216 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 15,610 हो गई है। मृतकों का 0.88 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 138 हो गई है। यहां पर 91.01 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 14,208 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 8.09 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1264 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 29,822 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 212 नेगेटिव और 216 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 1557 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 1557 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,696 तक जा पहुची है इनमें 16,263 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 84,156 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 4 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1277 तक पहुंच गई है। 1376 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 283, कल्याण पश्चिम में 569, डोंबिवली पूर्व में 405, डोंबिवली पश्चिम में 176, मांडा टिटवाला में 108, पिसवली में 1 तथा मोहना में 15 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.