"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

दिल्ली में अंतिम संस्कार के लिए 20 घंटे का इंतजार, उल्हासनगर में नए मरीज 91 एक्टिव 1686, अंबरनाथ में नए मरीज 116 एक्टिव 2380, कल्याण-डोंबिवली में 749 नए मरीज

 🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 91एक्टिव मरीज 1686

कोरोना मुक्त 16,354, मृत्यु 418, कुल संख्या 18,458

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 116, एक्टिव मरीज 2380

कोरोना मुक्त 14,603मृत्यु 366, कुल संख्या 17,349

🔺 बदलापुर में नए मरीज 119एक्टिव मरीज 1534
कोरोना मुक्त 16,333, मृत्यु 186, कुल संख्या 18,053

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 749, एक्टिव 13,843
कोरोना मुक्त 1,02,734, मृत्यु 1371, कुल संख्या 1,17,948
हीरो बोधा / करण बोधा
दिल्ली कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इस महामारी से सैकड़ों मरीजों की जान जा रही है। कहीं ऑक्सीजन की कमी से तो कहीं, जीवन रक्षक दवाओं की कमी के कारण। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शवों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को 20 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है। दिल्ली के श्मशान घाटों के आस-पास, फर्श पर आपको शव लावारिस अवस्था में पड़े हुए मिलेंगे। अंतमि संस्कार के लिए आए परिजनों के वाहनों की लंबी कतारें इस बात की गवाही दे रही है कि स्थिति कैसी है। ऐसी तस्वीरों दिल्ली की आत्मा को हिला देने वाली है। मेस्सी फ्यूनरल के मालिक विनीता मेस्सी ने बताया, "मैंने अपने जीवन में पहले कभी ऐसी बुरी स्थिति नहीं देखी थी। लोग अपने प्रियजनों के शवों के साथ एक जगह से दूसरे जगह भटक रहे हैं। लगभग दिल्ली के सभी श्मशान घाटों में शवों से बाढ़ आ गई है।" विनीता मैसी, मालिक मैसी फ्यूनरल, ने पीटीआई को बताया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस महीने 3601 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इनमें से पिछले सात दिनों में 2,267 लोगों की जान गई है। ये आंकड़े शहर को आतंकित कर रहे हैं और पीड़ा दे रही है। जैसे कि वायरस से किसी प्रियजन को खोने का आघात सहने लायक नहीं होता है, उससे अधिक दुख उनका उचित अंतिम संस्कार नहीं कर पाने पर होता है। रिश्तेदार शवों को लेकर श्मशान पहुंच रहे हैं, केवल उन्हें विदा कर रहे हैं। आघात उन लोगों के रिश्तेदारों के लिए कम नहीं है जो अन्य बिमारियों से मरे हैं या फिर उनकी स्वाभाविक मृत्यु हुई है। पश्चिमी दिल्ली के अशोक नगर के एक युवा उद्यमी अमन अरोड़ा ने सोमवार दोपहर अपने पिता एमएल अरोड़ा को दिल का दौरा पड़ने से खो दिया। अमन ने कहा, "जब वह सीने में तकलीफ महसूस करने लगे तो हमने उन्हें कई निजी अस्पतालों में भर्ती कराया लेकिन वहां के मेडिकल स्टाफ द्वारा भी उनकी जांच नहीं की गई। आखिरकार उन्होंने मांग की कि हम एक कोविड-नेगेटिव रिपोर्ट तैयार करें।" सोमवार दोपहर पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर श्मशान में कर्मचारियों द्वारा अमन को अंतिम संस्कार करने के लिए मंगलवार सुबह तक इंतजार करने के लिए कहा गया था। जब अमन को पता चला कि फरियाद करने का कोई मतलब नहीं है, तो उसने अपने पिता के शव को सड़ने से रोकने के लिए रेफ्रिजरेटर की व्यवस्था की। उन्होंने कहा, "जब कोई जगह नहीं थी तो मैं क्या कर सकता था? हमने शव को एक किराए के फ्रिज में रखा और आज (मंगलवार) हम जल्दी आ गए। अपनी बारी का इंतजार करते हुए और भी कई लोग चुपचाप शवों पर लिपटे हुए थे।''
उल्हासनगर में आज 91 नए मरीज, आज 5 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 91 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,458 हो गई है। आज 5 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 418 हो गई है। आज 111 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 16,354 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 88.60 बताया गया है। वहीं 1686 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 103, होम आयसोलेशन में 1198 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 11, उल्हासनगर-2 में 07, उल्हासनगर-3 में 11, उल्हासनगर-4 में 47 और उल्हासनगर-5 में 15 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में 9 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 5069 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2252 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 24103 ऐसे कुल 31,424 ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। उल्हासनगर-4 में आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है
अंबरनाथ में आज 116 नए मरीज, आज की मौत
अंबरनाथ। अंबरनएनाथ नपा क्षेत्र में आज 116 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 17,349 हो गई है। 84.17 प्रतिशत के साथ आज तक 14,603 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 13.71 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 2380 हैं। आज 5 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 366 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 541 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 73,515 पहुंच गई है। आज 569 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 453 नेगेटिव और 116 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 14,420 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 2845 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में आज 119 नए पाॅजिटीवआज की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 119 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 18,053 हो गई है। आज 9 मरिज की मौत के बाद मृतकों का 1.03 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 186 हो गई है। यहां पर 90.47 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 16,333 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 8.49 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1534 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 35,031 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 282 नेगेटिव और 119 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 749 पाॅजिटीव, आज 8 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 749 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,17,948 तक जा पहुची है इनमें 13,843 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,02,734 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 8 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1371 तक पहुंच गई है। 1384 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 150, कल्याण पश्चिम में 180, डोंबिवली पूर्व में 261, डोंबिवली पश्चिम में 120, मांडा टिटवाला में 29, पिसवली में 1 तथा मोहना में 8 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.