"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

ऐसे लाॅकडाऊन का क्या फायदा जिससे व्यापारी खत्म हो पर कोरोना नहीं, उल्हासनगर में नए मरीज 260 एक्टिव 1839, अंबरनाथ में नए मरीज 447 एक्टिव 2070, कल्याण-डोंबिवली में 1309 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 260एक्टिव मरीज 1839

कोरोना मुक्त 12,757, मृत्यु 382, कुल संख्या 14,978

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 447, एक्टिव मरीज 2070
कोरोना मुक्त 9828मृत्यु 320, कुल संख्या 12,218

🔺 बदलापुर में नए मरीज 232एक्टिव मरीज 1026
कोरोना मुक्त 12,494, मृत्यु 133, कुल संख्या 13,653

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1309, एक्टिव 11,349
कोरोना मुक्त 74,182, मृत्यु 1244, कुल संख्या 86,775
हीरो बोधा / करण बोधा
व्यापारियों ने लाॅकडाऊन का किया जोरदार विरोध
विरोध कर रहे व्यापारी की पुलिस द्वारा बुरी तरह पिटाई
उल्हासनगर, अंबरनाथ, कल्याण-डोंबिवली
सहित जिले के सभी शहरों की दुकानें पूरी तरह बंद
उल्हासनगर। क्या कोरोना दुकानों से फैलता है? पिछले साल के जख्म अभी भरे भी नहीं कि फिरसे 25 दिनों का लाॅकडाऊन लगने से ठाणे जिले में व्यापारियों ने नो मोर लाॅकडाऊन के नारे लगाते हुए विरोध जताया है। आम दुकानों को छोड़कर रास्तों पर हर तरह की भीड़ देखी जा रही है महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी नई गाईडलाईन का विरोध सभी व्यापारियों ने किया है और कहा है कि ऐसे लाॅकडाऊन का क्या फायदा जिसे कोरोना तो खत्म नहीं होगा लेकिन व्यापारी जरूर खत्म हो जाएंगे। व्यापारियों का कहना है कि अगर कुछ दिनों पूर्व लाॅकडाऊन की सूचना मिलती होती तो हम तैयारी कर लेते लेकिन अचानक हुए लाॅकडाऊन से व्यापारी अब भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। ज्ञात हो कि सोमवार 5 अप्रैल को अचानक बिना पूर्व सूचना के पुलिस द्वारा लाॅकडाऊन का ऐलान शहर में किया गया उसके बाद ठाणे जिलाधिकारी और उल्हासनगर मनपा आयुक्त ने देर रात 11 बजे गाईडलाईन जारी करके लाॅकडाऊन का आदेश निकाला। जिसमें सभी दुकानों को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया गया। 
मंगलवार 6 अप्रैल को उल्हासनगर-1 से 5 तक व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी लेकिन कैम्प 5 में कई क्षेत्रों में खुली दुकानें देखी गई जिन्हें पुलिस में बाद में बंद करवाया। सुबह से दोपहर तक उल्हासनगर-1 सब्जी मंडी में भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था कि लाॅकडाऊन की क्या जरूरत है, अगर है तो सीमित समय के लिए करना चाहिए। उल्हासनगर-3 और 4 भी पूरी तरह बंद देखा गया लेकिन उल्हासनगर-2 होलसेल मार्केट के व्यापारियों ने लाॅकडाऊन का विरोध करते हुए सड़कों पर निकलकर नारेबाजी की। कुछ व्यापारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। कैम्प 2 में हनुमान गली में सैकड़ों की तादाद में व्यापारी नेता राजू के मार्गदर्शन में आंदोलन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया। इसी बीच एक व्यापारी को पुलिस ने इस कदर मारा कि वो लहुलोहान हो गया और सेंट्रल अस्पताल में उसे ले जाया गया। व्यापारियों ने कहा कि पुलिस ने बिना कारण उन पर हमला किया है जबकि पुलिस ने इस बात से इंकार किया है। उल्हासनगर शहर के कई इलाकों में नाश्ता विक्रेता चोरी छिपे या खुलेआम नाश्ता बेचते नजर आए वहीं कई दुकानदार आधा शटर करके कारोबार करते नजर आए। उल्हासनगर ट्रेड एसोसिएशन के कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने व्यापारियों को पहले ही आगाह किया था जिसपर उनका शुक्रिया अदा किया गया लेकिन रात 11 बजे तक असमझ की स्थिति चल रही थी कि लाॅकडाऊन लगेगा या नहीं। उल्हासनगर मनपा का आदेश आने के बाद स्थिति साफ हुई। वहीं व्यापारी मनपा प्रशासन सहित शहर के नेताओं को कोस रहे थे कि उन्हें इसकी जानकारी देनी चाहिए लेकिन नेता सिर्फ आयुक्त को खरी खोटी सुना रहे थे और सोशल मीडिया पर ही राजनीति कर रहे थे। आर्थिक हालत से जुझ रहे व्यापारियों को किसी ने समर्थन नहीं दिया है। ऐसा कहा है कि व्यापारी एसोसिएशन जल्द ही इस लाॅकडाऊन रद्द करने के लिए बड़ा आंदोलन कर सकती है।

उल्हासनगर में आज 260 नए मरीज

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 260 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 14,978 हो गई है। मृतकों की संख्या 382 हो गई है। आज 89 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 12,757 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 85.17 बताया गया है। वहीं 1839 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 474, होम आयसोलेशन में 919 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 4646 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 1947 लोगों ने लिया है। 45 से 59 वर्षीय कुल 3047 लोगों ने तो 60 वर्षीय कुल 6064 लोगों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
अंबरनाथ में कोरोना विस्फोट 447 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज कोरोना विस्फोट हो गया है और सबसे ज्यादा 447 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 12,218 हो गई है। आज शहर पूर्व में 278 और पश्चिम में 169 रोगी मिले हैं। 80.44 प्रतिशत के साथ आज तक 9828 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 16.94 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 2070 हैं। मृतकों की कुल संख्या 320 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 568 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 55,016 पहुंच गई है। आज 1277 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 830 नेगेटिव और 447 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 232 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 232 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 13,653 हो गई है। मृतकों का 0.97 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 133 हो गई है। यहां पर 91.51 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 12,494 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1026 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 26,311 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 105 नेगेटिव और 232 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 1309 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 1309 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 86,775 तक जा पहुची है इनमें 11,349 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 74,182 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 4 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1244 तक पहुंच गई है। 811 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 188, कल्याण पश्चिम में 489, डोंबिवली पूर्व में 409, डोंबिवली पश्चिम में 159, मांडा टिटवाला में 47, पिसवली में 0 तथा मोहना में 17 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.