"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

शराब नहीं मिली तो सैनिटाइजर पी लिया 7 की मौत, उल्हासनगर में नए मरीज 126 एक्टिव 1916, अंबरनाथ में नए मरीज 211 एक्टिव 2657, कल्याण-डोंबिवली में 1899 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 126एक्टिव मरीज 1916

कोरोना मुक्त 15,835, मृत्यु 408, कुल संख्या 18,159

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 211, एक्टिव मरीज 2657

कोरोना मुक्त 13,863मृत्यु 351, कुल संख्या 16,871

🔺 बदलापुर में नए मरीज 194एक्टिव मरीज 1596

कोरोना मुक्त 15,789, मृत्यु 165, कुल संख्या 17,550

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1899, एक्टिव 15,254
कोरोना मुक्त 97,421, मृत्यु 1344, कुल संख्या 1,15,019
हीरो बोधा / करण बोधा
यवतमाल महाराष्ट्र में यवतमाल के वानी में शनिवार को शराब नहीं मिलने पर सैनिटाइजर पीने से सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वे सभी मजदूर थे, उन्हें शराब नहीं मिल रही थी तो सैनिटाइजर पी लिया। अभी तक मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। इस मामले के हर पहलू की पुलिस जांच कर रही है। शीघ्र ही इस मामले में बड़े खुलासे की उम्मीद है। गौरतलब है कि इन दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण शराब की दुकानें बंद हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कई जिलों में नित नए मामले सामने आ रहे हैं। इधर, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66836 नए मामले सामने आए, 74045 रिकवर हुए और 773 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामले 6,91,851 हैं। कुल मामले 41,61,676। कुल 34,04,792 रिकवर हुए। कोरोना से 63,252 की मौत हुई है। इधर, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7221 नए मामले सामने आए, 9541 रिकवर हुए और 72 मौतें हुईं हैं। वहीं, नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7485 नए मामले सामने आए, 6531 रिकवर हुए और 82 मौतें हुईं हैं। कुल मामले 3,58,418 हैं। कुल 2,78,302 रिकवर हुए। कोरोना से 6767 की मौत हुई है। सक्रिय मामले 73,349 हैं। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच, पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9810 नए मामले सामने आए, 137 की मौत हुई और 10310 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 1,01,279 हैं। कुल मामले 7,73,004 हैं। कुल 6,59,875 रिकवर हुए। कोरोना से 12,019 की मौत हो चुकी है। इधर, सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड के दाम को लेकर महाराष्ट्र के सत्ता पक्ष एवं विपक्ष में रार छिड़ गई है। केंद्र सरकार के लिए कोविशील्ड के दाम कम व राज्यों के लिए ज्यादा रखे जाने पर राकांपा व कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने सवाल उठाया है कि सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित कोविशील्ड वैक्सीन केंद्र सरकार को 150 रुपये में, जबकि राज्य सरकारों को 400 रुपये में क्यों दी जा रही है? खुले बाजार में इसकी कीमत 600 रुपये प्रति खुराक निर्धारित की गई है।
उल्हासनगर में आज 126 नए मरीज, आज 3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 126 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,159 हो गई है। आज 3 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 408 हो गई है। आज 203 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 15,835 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 87.20 बताया गया है। वहीं 1916 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 113, होम आयसोलेशन में 1288 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 16, उल्हासनगर-2 में 15, उल्हासनगर-3 में 13, उल्हासनगर-4 में 53 और उल्हासनगर-5 में 29 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में 9 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 5028 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2233 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 23230 ऐसे कुल 30,491 ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। उल्हासनगर-4 में आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है
अंबरनाथ में आज 211 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज कोरोना विस्फोट हुआ है 211 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 16,871 हो गई है। 82.17 प्रतिशत के साथ आज तक 13,863 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 15.74 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 2657 हैं। मृतकों की कुल संख्या 351 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 580 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 71,037 पहुंच गई है। आज 1082 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 871 नेगेटिव और 211 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 13,337 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 2275 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में आज 194 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 194 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 17,550 हो गई है। मृतकों का 0.94 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 165 हो गई है। यहां पर 89.96 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 15,789 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 9.09 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1596 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 33,694 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 250 नेगेटिव और 194 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 1899 पाॅजिटीव, आज 11 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 1899 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,15,019 तक जा पहुची है इनमें 15,254 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 98,421 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 11 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1344 तक पहुंच गई है। 1208 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 378, कल्याण पश्चिम में 485, डोंबिवली पूर्व में 561, डोंबिवली पश्चिम में 311, मांडा टिटवाला में 152, पिसवली में 5 तथा मोहना में 7 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.