"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

कोरोना की दूसरी लहर ने दहलाया, अब तक 9 लाख लोगों ने छोड़ा महाराष्ट्र, उल्हासनगर में नए मरीज 84 एक्टिव 1711, अंबरनाथ में नए मरीज 111 एक्टिव 2378, कल्याण-डोंबिवली में 854 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 84एक्टिव मरीज 1711

कोरोना मुक्त 16,243, मृत्यु 413, कुल संख्या 18,367

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 111, एक्टिव मरीज 2378

कोरोना मुक्त 14,494मृत्यु 361, कुल संख्या 17,233

🔺 बदलापुर में नए मरीज 205एक्टिव मरीज 1575
कोरोना मुक्त 16,182, मृत्यु 177, कुल संख्या 17,934

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 854, एक्टिव 14,486
कोरोना मुक्त 1,01,350, मृत्यु 1363, कुल संख्या 1,17,199
हीरो बोधा / करण बोधा
मुंबई कोरोना महामारी में मजदूरों का पलायन विकराल रूप लेता जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक की रिसर्च रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि अप्रैल के शुरुआती 12 दिनों में करीब 9 लाख लोगों ने महाराष्ट्र से वापस अपने राज्यों का रुख किया है। हालात इतने गंभीर होते जा रहे हैं कि अब कारोबारी भी इन मजदूरों को रोकने के इच्छुक नहीं है। एसबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 1 से 12 अप्रैल के बीच वेस्टर्न रेलवे की तरफ से 196 ट्रेनों में 4.32 लाख लोगों ने सफर किया। इनमें से 150 रेलगाड़ियां सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए गईं। उनमें 3.23 लाख लोग वापस इन राज्यों की तरफ लौटे हैं। यही नहीं इस दौरान सेंट्रल रेलवे की तरफ से चलाई गईं 336 ट्रेनों में 4.70 लाख यात्रियों ने महाराष्ट्र से अपने राज्यों का रुख किया। ये रेलगाड़ियां उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ साथ असम, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा राज्यों के लिए गईं। रिपोर्ट के मुताबिक बड़े पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियां चलाने वाले महाराष्ट्र राज्य में लॉकडाउन के गंभीर परिणाम होंगे। मौजूदा सख्ती से राज्य को 82 हजार करोड़ रुपये का घाटा हो सकता है और आने वाले दिनों में ये सख्ती बढ़ी तो घाटा भी गहराना तय है। कारोबारी भी मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए मजदूरों को रोकने में हिचकिचा रहे हैं। इंडिया एसएमई फोरम की डायरेक्टर जनरल सुषमा मोरथानिया ने बताया कि अस्पताल में बेड की किल्लत बड़ी समस्या बनती जा रही है। ऐसे में मजदूरों को रोकने पर महामारी फैलने की हालत में उनके इलाज की मुश्किलों से निपटना बड़ी चुनौती है। उनके मुताबिक कारोबारी बेहद जरूरी काम के लिए ही मजदूरों को रोकने का जोखिम ले रहे हैं, वो भी सिर्फ उन्हीं को रोका जा रहा है जिनका इंश्योरेंस कराया गया है। इनकी तादाद कई जगहों पर 25 फीसदी के करीब ही है। अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर अमिल बसोले के मुताबिक पिछले लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पलायन के दौरान उनकी आर्थिक हालात काफी बिगड़ गई थी। लंबे समय के बाद कामकाज शुरू हुआ था जो फिर से बंद हो गया है। ऐस में मजदूरों के लिए बार बार शहर की तरफ रुख करना मुश्किल हो जाएगा।
उल्हासनगर में आज 84 नए मरीज, आज 3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 84 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,367 हो गई है। आज 3 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 413 हो गई है। आज 197 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 16,243 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 88.44 बताया गया है। वहीं 1711 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 86, होम आयसोलेशन में 1196 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 14, उल्हासनगर-2 में 14, उल्हासनगर-3 में 11, उल्हासनगर-4 में 31 और उल्हासनगर-5 में 14 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में 9 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 5069 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2252 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 24103 ऐसे कुल 31,424 ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। उल्हासनगर-4 में आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है
अंबरनाथ में आज 111 नए मरीज, आज की मौत
अंबरनाथ। अंबरनएनाथ नपा क्षेत्र में आज 111 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 17,233 हो गई है। 84.10 प्रतिशत के साथ आज तक 14,494 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 13.79 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 2378 हैं। आज 5 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 361 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 521 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 72,816 पहुंच गई है। आज 789 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 678 नेगेटिव और 111 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 14,106 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 2659 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में आज 205 नए पाॅजिटीवआज 10 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 205 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 17,934 हो गई है। आज 10 मरिज की मौत के बाद मृतकों का 0.98 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 177 हो गई है। यहां पर 90.23 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 16,182 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 8.78 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1575 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 34,560 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 151 नेगेटिव और 205ैप पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 854 पाॅजिटीव, आज 9 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 854 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,17,199 तक जा पहुची है इनमें 14,486 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,01,350 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 9 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1363 तक पहुंच गई है। 1445 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 134, कल्याण पश्चिम में 253, डोंबिवली पूर्व में 245, डोंबिवली पश्चिम में 139, मांडा टिटवाला में 61, पिसवली में 7 तथा मोहना में 15 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.