"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अब खुद 250 में करिए कोरोना की जांच, उल्हासनगर में नए मरीज 19 एक्टिव 564, अंबरनाथ में नए मरीज 166 एक्टिव 368, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 277

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 19, एक्टिव मरीज 564

कोरोना मुक्त 18,852, मृत्यु 462, कुल संख्या 19,878

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 166, एक्टिव मरीज 368

कोरोना मुक्त 18,277, मृत्यु 398, कुल संख्या 19,043

💥 बदलापुर में  नए मरीज 43, एक्टिव मरीज 787

कोरोना मुक्त 19,200, मृत्यु 241, कुल संख्या 20,228

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 277, एक्टिव 4310

कोरोना मुक्त 1,24,953, मृत्यु 1737, कुल 1,31,000

हीरो बोधा / करण बोधा
केमिस्ट शॉप पर मिलेगी किट
नई दिल्ली अब कोरोना की रेंडम जांच के लिए आपको ना तो स्वास्थ्य केंद्रों में जाने की आवश्यकता होगी और ना ही सैंपल कलेक्शन के लिए किसी को घर बुलाने की जरूरत है। आप खुद ही आसानी से कोरोना की जांच कर पाएंगे। घर में कोविड जांच के लिए पहले टेस्टिंग किट कोविसेल्फ (CoviSelf) अगले सप्ताह के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगी। पुणे के माय लैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस के डायरेक्टर सुजीत जैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी है। यह पहली होम टेस्टिंग किट है जिसे देश में इस्तेमाल के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मंजूरी दी है। उत्पादकों ने भारत में 90 फीसदी पिन कोड्स तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है, जबकि ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। जैन ने कहा, ''अगले सप्ताह के अंत तक यह दवा की 7 लाख दुकानों और हमारे ऑनलाइन फार्मेसी पार्टनर्स के पास उपलब्ध होगी।'' आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा है कि होम टेस्टिंग के लिए 1 कंपनी ने पहली ही आवेदन कर दिया है तो 3 अन्य कंपनियां पाइपलाइन में हैं। एक सप्ताह के भीतर 3 और कंपनियां होंगी, जो होम टेस्टिंग किट उपलब्ध कराएंगी। कोविसेल्फ किट की कीमत 250 रुपए होगी, जिसमें टैक्स शामिल है। किट के साथ एक मैन्युल होगा जिसमें बताया जाएगा कि बिना किसी स्वास्थ्यकर्मी की मदद लिए आप कैसे खुद ही कोरोना की जांच कर सकते हैं। चूंकि यह रेपिड एंटीजन टेस्ट है, इसमें केवल नेजल स्वैब की जरूरत होगी। टेस्ट में केवल 2 मिनट का समय लगेगा और 15 मिनट के भीतर आपको परिणाम पता चल जाएगा। पॉजिटिव रिपोर्ट उससे भी काफी पहले आ जाएगी। यदि रिपोर्ट 20 मिनट के बाद आती है तो यह अवैध माना जाएगा। कोरोना के लिए सेल्फ टेस्टिंग किट भारत के लिए नया है, लेकिन कई दूसरे देश पहले ही होम टेस्टिंग किट का इस्तेमाल शुरू कर चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर में भारत में मार्च-अप्रैल में रिकॉर्ड संख्या में केस सामने आए, टेस्टिंग फैसिलिटीज पर भी काफी दबाव है और लोगों को परिणाम के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। आईसीएमआर ने पहले ही कह दिया है कि कोरोना जैसे लक्षण वाले लोगों को कोविड संभावित समझकर टेस्टिंग रिजल्ट आने से पहले इलाज शुरू कर दिया जाए। आईसीएमआर ने होम टेस्टिंग को लेकर यह भी कहा है कि हर किसी को यह जांच करने की आवश्यकता नहीं है। केवल वे लोग होम टेस्टिंग करें जिनमें लक्षण हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। माय लैब की मौजूदा उत्पादन क्षमता 70 लाख टेस्ट किट प्रति सप्ताह की है। 14 दिन के भीतर कंपनी क्षमता को 1 करोड़ तक बढ़ाना चाहती है। रेंडम टेस्ट में औसतन 400 रुपए का खर्च आता है तो आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए करीब 800 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
उल्हासनगर में आज 19 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 19 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,878 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 462 हो गई है। आज 46 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 18,852 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 94.84 बताया गया है। वहीं 564 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 16, होम आयसोलेशन में 391 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 13 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2837 लोगों ने लिया है। 18 वर्षी से अधिक 2879 तथा 45 वर्षीय से अधिक 38,790 लोगों ने डोज लिए हैं।
अंबरनाथ में 166 नए मरीज3 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 166 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,043 हो गई है। 95.98 प्रतिशत के साथ आज तक 18,277 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.93 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 368 हैं। मृतकों की कुल संख्या 398 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 86,269 पहुंच गई है। आज 636 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 470 नेगेटिव और 166 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 17,692 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3983 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 43 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 43 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,228 हो गई है। मृतकों का 1.19 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 241 हो गई है। यहां पर 94.91 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,200 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.89 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 787 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 42,816 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 240 नेगेटिव और 43 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 277 पाॅजिटीव, 23 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 277 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,31,000 तक जा पहुंची है इनमें 4310 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,24,953 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 23 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1737 तक पहुंच गई है। 349 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 51, कल्याण पश्चिम में 72, डोंबिवली पूर्व में 65, डोंबिवली पश्चिम में 52, मांडा टिटवाला में 28, पिसवली में 1 तथा मोहना में 8 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.