"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

वैक्सीन न होने से बंद हैं कई वैक्सीनेशन सेंटर, उल्हासनगर में नए मरीज 52 एक्टिव 1337, अंबरनाथ में नए मरीज 66 एक्टिव 1622, कल्याण-डोंबिवली में 498 नए मरीज

 🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 52एक्टिव मरीज 1337

कोरोना मुक्त 17,300, मृत्यु 435, कुल संख्या 19,072

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 66, एक्टिव मरीज 1622

कोरोना मुक्त 16,004मृत्यु 388, कुल संख्या 18,014

🔺 बदलापुर में नए मरीज 124एक्टिव मरीज 1425
कोरोना मुक्त 17,296, मृत्यु 207, कुल संख्या 18,928

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 498, एक्टिव 9931
कोरोना मुक्त 1,11,380, मृत्यु 1431, कुल 1,22,742
हीरो बोधा / करण बोधा
45 साल से ऊपर के लोगों को भी नहीं मिल रहा टीका
मुंबई कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में कहर मचा दिया है. देश की स्वास्थ्य व्यवस्था वायरस के सामने बेबस नजर आ रही है। इन्हीं सब के बीच में भारत में चल रहे टीकाकरण अभियान की गति भी कुछ धीमी होती दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में कई सेंट्रस पर वैक्सीन खत्म हो चुकी है। महाराष्ट्र के पुणे के एक टीकाकरण केंद्र में 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा, "मैं तीन दिन से रोज यहां आ रहा हूं लेकिन यहां वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, आज मुझ से 8 दिन बाद आने के लिए कहा गया है।" देश में अब 18 साल से ऊपरे के लोगों को वैक्सीन लगवाने की मंजूरी दी जा चुकी है लेकिन वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन ही नहीं है। जिसके कारण टीकाकरण की गति धीमी हो गई है। सरकार लगातार वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने में लगी हुई है। विदेशों से भी वैक्सीन की मदद ली जा रही है। कुछ दिनों पहले ही रूस से स्पूतनिक 5 की डेढ़ लाख खुराक भारत आई हैं। इस महीने रूस वैक्सीन की तीस लाख खुराक भारत भेजने वाला है। उल्हासनगर में भी वैक्सीन की कमी देखने को मिल रही है लोग कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा रहे हैं।
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान धीमा होने और टीकों की कमी के लिए सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अडार पूनावाला ने भारत की बड़ी आबादी को जिम्मेदार ठहराया है। ट्विटर पर एक बयान शेयर करते हुए पूनावाला ने कहा कि बहुत सी गलत रिपोर्ट्स के बीच यह जरूरी था कि लोगों तक सही जानकारी पहुंचाई जाए। अडार पूनावाला ने अपने बयान में कहा है कि उनके कई स्टेटमेंट्स को गलत ढंग से पेश किया गया था। पूनावाला ने वैक्सीन की कमी को लेकर कहा, 'पहली बात यह है कि टीकों की मैन्युफैक्चरिंग एक स्पेशलाइज्ड प्रोसेस है। ऐसे में इसे रातोंरात नहीं बढ़ाया जा सकता।' पूनावाला ने कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि भारत की आबादी बहुत अधिक है। ऐसे में सभी वयस्कों के लिए कोरोना वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग करना आसान टास्क नहीं है। यहां तक कि हमारे मुकाबले काफी कम आबादी वाले देशों को भी टीकों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सरकार के साथ सामंजस्य कमजोर होने के आरोपों का भी पूनावाला ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बीते साल अप्रैल से ही हम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमें सरकार से हर तरह का सपोर्ट मिला है, चाहे वह वैज्ञानिक, नियम या फिर आर्थिक सहयोग की बात हो। सरकार की ओर से नए ऑर्डर न मिलने के सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया है। पूनावाला ने कहा, 'अब तक हमें 26 करोड़ वैक्सीन डोज का ऑर्डर मिल चुका है। इसमें से हमारी ओर से अब तक 15 करोड़ डोज की सप्लाई की जा चुकी है। इसके अलावा अगली 11 करोड़ डोज के लिए सरकार की ओर से 1,732 करोड़ रुपये का अडवांस दिया जा चुका है। अगले कुछ महीनों में हमारी ओर से 11 करोड़ डोज की सप्लाई की जाएगी। इसके अलावा अगले कुछ महीनों में 11 करोड़ अतिरिक्त डोज की सप्लाई राज्यों और निजी अस्पतालों को हमारी ओर से की जाएगी।' पूनावाला ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि वैक्सीन की सप्लाई जल्दी से हो सके। हमारी ओर से इसके लिए जमकर प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि हम जल्दी ही कोरोना के खिलाफ जंग में विजय हासिल करेंगे।
उल्हासनगर में आज 52 नए मरीज
शहर में आज 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 52 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,072 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 435 हो गई है। आज 159 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 17,300 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 90.71 बताया गया है। वहीं 1337 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 78, होम आयसोलेशन में 881 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 5, उल्हासनगर-2 में 3, उल्हासनगर-3 में 11, उल्हासनगर-4 में 18 और उल्हासनगर-5 में 15 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में 9 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 5438 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2534 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 31,752 18 से 44 वर्ष के 202 लोगों को ऐसे कुल 39,926 ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। उल्हासनगर-4 में आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है
अंबरनाथ में आज 66 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनएनाथ नपा क्षेत्र में आज 66 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,014 हो गई है। 88.84 प्रतिशत के साथ आज तक 16,004 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 9.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 1622 हैं। आज 1 मरिज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 388 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 367 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 76,971 पहुंच गई है। आज 421 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 355 नेगेटिव और 66 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 15,843 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3728 लोगों ने लिया है। यहां पर वैक्सीन लगाने का बंद है क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
बदलापुर में आज 124 नए पाॅजिटीव, 5 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 124 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 18,928 हो गई है। आज 5 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का 1.09 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 207 हो गई है। यहां पर 91.37 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 17,296 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.52 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1425 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 37,619 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 386 नेगेटिव और 124 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 498 पाॅजिटीव, आज 9 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 498 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,22,742 तक जा पहुची है इनमें 9931 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,11,380 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 9 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1431 तक पहुंच गई है। 1520 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 88, कल्याण पश्चिम में 137, डोंबिवली पूर्व में 121, डोंबिवली पश्चिम में 114, मांडा टिटवाला में 25, पिसवली में 0 तथा मोहना में 13 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.