"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

ब्लैक फंगस ने ली 52 की जान, उल्हासनगर में नए मरीज 67 एक्टिव 779, अंबरनाथ में नए मरीज 41 एक्टिव 715, कल्याण-डोंबिवली में 558 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 67एक्टिव मरीज 779

कोरोना मुक्त 18,442, मृत्यु 452, कुल संख्या 19,675

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 41, एक्टिव मरीज 715

कोरोना मुक्त 17,611मृत्यु 395, कुल संख्या 18,721

🔺 बदलापुर में नए मरीज 65एक्टिव मरीज 1005
कोरोना मुक्त 18,673, मृत्यु 236, कुल संख्या 19,914

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 558, एक्टिव 5767
कोरोना मुक्त 1,21,519, मृत्यु 1613, कुल 1,28,899
हीरो बोधा / करण बोधा
कोरोना के बाद महाराष्ट्र सरकार की नई चिंता
मुंबई देश में जारी कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में अब तक 52 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। राज्य के  स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल कोरोना के प्रकोप के बाद से महाराष्ट्र में एक दुर्लभ लेकिन खतरनाक फंगस संक्रमण, म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis) के कारण 52 लोगों की मौत हो गई है। म्यूकोर्मिकोसिस को ही ब्लैक फंगस के रूप में भी जाना जाता है। इस बीमारी के लक्षणों में सिरदर्द, बुखार, आंखों के नीचे दर्द, साइनस की समस्या और आंखों की रोशनी कम होना शामिल है। पिछले साल COVID-19 के प्रकोप के बाद से महाराष्ट्र में 52 लोगों की मौत म्यूकोर्मिकोसिस बीमारी से हुई है। अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि ये सभी कोरोना से जंग जीत चुके थे, लेकिन काले संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। पहली बार, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने काले फंगस से होने वाली मौतों की एक सूची तैयार की है। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी है। 
महाराष्ट्र में 1500 से अधिक काले फंगस के मामले आए सामने 
बुधवार को, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि राज्य में काले फंगस के 1,500 मामले सामने आए थे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण की गंभीर चपेट में है। अब इस बीमारी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। आपको बता दें कि इससे राज्य के स्वास्थ्य ढांचे पर एक और बोझ बढ़ने की उम्मीद है। टोपे ने कुछ दिन पहले कहा था कि राज्य म्यूकोर्मिकोसिस रोगियों के इलाज के लिए एक लाख एम्फोटेरिसिन-बी एंटी-फंगल इंजेक्शन खरीदने के लिए एक निविदा जारी करेगा। Mucormycosis की मृत्यु दर बहुत अधिक है और इसने स्वास्थ्य विभाग की मुसीबतों को बढ़ा दिया है जिसने COVID-19 का मुकाबला करने के लिए अपने सभी संसाधनों को तैनात कर दिया है। 
मलेरिया से अलग है यह बीमारी 
आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि यह मलेरिया जैसी कोई बीमारी नहीं है। COVID-19 मामलों में वृद्धि और काले फंगस के बढ़ते संक्रमण की प्रारंभिक रिपोर्ट के साथ, महाराष्ट्र ने एक डेटाबेस बनाना शुरू किया। इससे पता चला कि अब तक 52 लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, म्यूकोर्मिकोसिस ज्यादातर COVID-19 रोगियों में पाया जाता है, जिन्हें डाइबिटीज के स्तर में उतार-चढ़ाव या रक्त में आयरन का स्तर बढ़ जाता है। Mucormycosis रोगियों के इलाज के लिए एक आकस्मिक योजना के हिस्से के रूप में, राज्य सरकार ने 18 मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में उनके लिए अलग वार्ड स्थापित करने का निर्णय लिया है। टोपे ने कहा कि उपचार के लिए बहु-विषयक विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है क्योंकि फंगल संक्रमण नाक, आंखों से फैलता है और मस्तिष्क तक पहुंच सकता है। महाराष्ट्र सरकार पहले ही स्वीकार कर चुकी है कि म्यूकोर्मिकोसिस के कारण राज्य में कम से कम आठ मरीजों की एक आंख की रोशनी चली गई है।
उल्हासनगर में आज 67 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 67 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,675 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 452 हो गई है। आज 93 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 18,442 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 93.73 बताया गया है। वहीं 779 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 21, होम आयसोलेशन में 527 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 9, उल्हासनगर-2 में 7, उल्हासनगर-3 में 29, उल्हासनगर-4 में 17 और उल्हासनगर-5 में 5 नए मरीज मिले हैं। उल्हासनगर-3 में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। मृतक प्रतिशत उल्हासनगर का सबसे अधिक बताया गया है। अब तक कुल 5662 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2721 लोगों ने लिया है। 18 वर्षीय से अधिक 2879 व 45 से अधिक के लोगों ने 36,853। 
अंबरनाथ में आज 41 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 41 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,721 हो गई है। 94.07 प्रतिशत के साथ आज तक 17,611 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 3.71 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 715 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 395 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 199 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 83,072 पहुंच गई है। आज 709 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 668 नेगेटिव और 41 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 17,692 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3983 लोगों ने लिया है। यहां पर वैक्सीन लगाने का बंद है क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
बदलापुर में आज 65 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 65 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 19,914 हो गई है। मृतकों का 1.18 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 236 हो गई है। यहां पर 93.76 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 18,673 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 5.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1005 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 41,183 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 273 नेगेटिव और 65 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 558 पाॅजिटीव, 20 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 558 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,28,899 तक जा पहुची है इनमें 5767 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,21,519 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 20 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1613 तक पहुंच गई है। 563 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 51, कल्याण पश्चिम में 79, डोंबिवली पूर्व में 163, डोंबिवली पश्चिम में 219, मांडा टिटवाला में 33, पिसवली में 3 तथा मोहना में 10 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.