"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उद्धव का महाराष्ट्र अनलॉक प्लान, उल्हासनगर में नए मरीज 56 एक्टिव 468, अंबरनाथ में नए मरीज 29 एक्टिव 232, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 214

 💥 उल्हासनगर में नए मरीज 56, एक्टिव मरीज 468

कोरोना मुक्त 19,247, मृत्यु 468, कुल संख्या 20,200

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 29, एक्टिव मरीज 232

कोरोना मुक्त 18,549, मृत्यु 403, कुल संख्या 19,184

💥 बदलापुर में  नए मरीज 21, एक्टिव मरीज 586

कोरोना मुक्त 19,600, मृत्यु 250, कुल संख्या 20,436

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 214, एक्टिव 2548

कोरोना मुक्त 1,27,774, मृत्यु 1867, कुल 1,32,189

हीरो बोधा / करण बोधा
दुकानें ९ से ५ खुलेंगी
मुंबई महाराष्ट्र में कोविड केस कम होने के साथ ही उद्धव सरकार अब मौजूदा प्रतिबंधों को कम करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों को हटाने पर चर्चा चल रही है। अगर सब प्लान के मुताबिक हुआ तो 1 जून से यहां अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि पिछली बार से सबक लेते हुए सरकार फूंक-फूंककर कदम रख रही है। ऐसे में अनलॉक को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। फिर भी अनलॉक के पक्ष में कई ऐसी बातें हैं जो इसे जल्द ही साकार कर सकती हैं
कोरोना केस घटे, रिकवरी रेट 93 फीसदी
मुंबई में पिछले कई दिनों से नए केस डेढ़ हजार के भी कम आ रहे हैं। रिकवरी रेट भी 93 फीसदी हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि मुंबई से कोरोना संकट के बादल छंट गए हैं। इससे लोगों की उम्मीद बढ़ गई है कि संभवत: राज्य सरकार 1 जून के बाद लॉकडाउन हटाने से संबंधित कोई फैसला ले सकती है।
चार चरणों में हो सकता है अनलॉक, पहले चरण में खुलेंगी दुकानें!
सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में चार चरणों में अनलॉक प्रकिया का फैसला लिया जा सकता है। पहले और दूसरे चरण में दुकानों पर निर्णय लिया जा सकता है। मॉनसून के चलते सरकार इसे लेकर गंभीर है। माना जा रहा है कि मेंटिनेंस और मॉनसून से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है।
बढ़ाया जाएगा दुकानों के खुलने का समय
यह भी कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में इन दुकानों के खुलने के समय को भी बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में कई दुकानों को सोमवार से शुक्रवार सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच ही खोलने की अनुमति है। अब ऐसी खबर है कि दुकानों का समय बढ़ाकर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। दुकानों के अनलॉक के साथ एसओपी भी तैयार किए जाएंगे ताकि संक्रमण का प्रसार फिर से न हो।
तीसरे चरण में बार-रेस्तरां खोलने की तैयारी
तीसरे चरण में सरकार रेस्तरां, बार और वाइन शॉप को खोलने की इजाजत दे सकती है। उनके लिए एक एसओपी भी होगा और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के उपाय भी होंगे। रेस्तरां कितनी क्षमता तक खोले जा सकते हैं इस पर भी फैसला लिया जाएगा। राज्य में बीते कुछ दिनों से दुकानें बंद होने की वजह से व्यापारियों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने सरकार दुकानों को खोलने फैसला ले सकती है।
चौथे चरण में खुलेंगे लोकल और धार्मिक स्थल!
अगर चीजें ठीक रहीं तो बाकी बचे हुए प्रतिबंधों को चौथे चरण में हटाया जा सकता है। चौथे चरण में सरकार लोकल सेवा और धार्मिक स्थलों को खोलने की भी मंजूरी दे सकती है। इसके अलावा जिन जिलों में लॉकडाउन या कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं, वहां पर हालात को देखकर फैसला लिया जाएगा।
पिछली बार की गलती से सबक
हालांकि सीएम उद्धव ठाकरे ने पिछले दिनों साफ कहा था कि वह अनलॉक पर फैसला लेने से पहले 10 बार सोचेंगे। दरअसल पिछली बार कोरोना नियंत्रण में आने के बाद महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया तेज हो गई थी। इसके चलते दूसरी लहर में पहले से भी ज्यादा तेजी से संक्रमण हुआ। सीएम ने पिछले दिनों रत्नागिरी दौरे पर कहा था, 'कोराना में कमी आ रही है लेकिन इस संबंध में मैं कुछ बोलूंगा नहीं। पहली लहर का हमने सबक लिया है।'
अगले 15 दिन तक लोकल में सफर की इजाजत नहीं
राज्य के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया कि लोकल ट्रेनों में अगर सभी को यात्रा की अनुमति दी गई, तो भीड़ बढ़ जाएगी। इसीलिए अगले 15 दिन तक तो सभी को लोकल में सफर की इजाजत नहीं दी जा सकती। मंत्री ने कहा, ‘मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या घटी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है। अत्यावश्यक सेवाओं के कर्मचारियों के लिए लोकल सेवा सीमित करने का असर अब दिखना शुरू हुआ है। इसीलिए फिलहाल सभी के लिए लोकल यात्रा सुलभ करने का कोई विचार नहीं है।
उल्हासनगर में आज 56 नए मरीज2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 56 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,200 हो गई है। आज 2 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 468 हो गई है। आज 47 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,247 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.28 बताया गया है। वहीं 468 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 45, होम आयसोलेशन में 336 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 7, उल्हासनगर-2 में 10, उल्हासनगर-3 में 16, उल्हासनगर-4 में 16 और उल्हासनगर-5 में 7 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2860 लोगों ने लिया है। 18 वर्षी से अधिक 2879 तथा 45 वर्षीय से अधिक 40,984 लोगों ने डोज लिए हैं।
अंबरनाथ में 29 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 29 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,184 हो गई है। 96.68 प्रतिशत के साथ आज तक 18,549 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.20 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 232 हैं। मृतकों की कुल संख्या 403 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 89,912 पहुंच गई है। आज 774 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 745 नेगेटिव और 29 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,120 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4011 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 21 नए पाॅजिटीव, 7 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 21 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,436 हो गई है। मृतकों का 1.22 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 250 हो गई है। यहां पर 95.90 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,600 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.86 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 586 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 44,608 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 427 नेगेटिव और 21 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 214 पाॅजिटीव, 22 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 214 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,32,189 तक जा पहुंची है इनमें 2548 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,27,774 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 22 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1867 तक पहुंच गई है। 384 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 51, कल्याण पश्चिम में 45, डोंबिवली पूर्व में 57, डोंबिवली पश्चिम में 39, मांडा टिटवाला में 17, पिसवली में 0 तथा मोहना में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.