"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए SC में याचिका, उल्हासनगर में नए मरीज 46 एक्टिव 951, अंबरनाथ में नए मरीज 53 एक्टिव 896, कल्याण-डोंबिवली में 369 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 46एक्टिव मरीज 951

कोरोना मुक्त 18,055, मृत्यु 446, कुल संख्या 19,452

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 53, एक्टिव मरीज 896

कोरोना मुक्त 17,242मृत्यु 393, कुल संख्या 18,541

🔺 बदलापुर में नए मरीज 57एक्टिव मरीज 1137
कोरोना मुक्त 18,274, मृत्यु 219, कुल संख्या 19,631

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 369, एक्टिव 6346
कोरोना मुक्त 1,18,924, मृत्यु 1533, कुल 1,26,803
हीरो बोधा / करण बोधा
बुजुर्ग-दिव्यांग के लिए नियम बनाने की मांग
नई दिल्ली यूथ बार एसोसिएशन आफ इंडिया (वाईबीएआइ) ने घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण की खातिर नियम बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वाईबीएआइ ने इसके लिए उचित कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की है। कहा है कि देश में रहने वाले बुजुर्ग, दिव्यांग, कमजोर तबके और अन्य ऐसे लोगों के लिए यह नियम बनाया जाना चाहिए, जो आनलाइन वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते। वाईबीएआइ युवा और जागरूक वकीलों का संगठन है। इसने वकील-सनप्रीत सिंह, अजमानी, कुलदीप राय, मंजू जेटली और बबली सिंह के जरिये सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है। इन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि प्रतिवादी को निर्देश दें कि वह बुजुर्गो, कमजोर तबके और ऐसे लोग जो आनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते उन्हें घर-घर जाकर टीका देने पर विचार करे। यूथ बार एसोसिएशन आफ इंडिया (वाईबीएआइ) ने घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण की खातिर नियम बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वाईबीएआइ ने इसके लिए उचित कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की है। कहा है कि देश में रहने वाले बुजुर्ग, दिव्यांग, कमजोर तबके और अन्य ऐसे लोगों के लिए यह नियम बनाया जाना चाहिए, जो आनलाइन वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते। वाईबीएआइ युवा और जागरूक वकीलों का संगठन है। इसने वकील-सनप्रीत सिंह, अजमानी, कुलदीप राय, मंजू जेटली और बबली सिंह के जरिये सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है। इन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि प्रतिवादी को निर्देश दें कि वह बुजुर्गो, कमजोर तबके और ऐसे लोग जो आनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते उन्हें घर-घर जाकर टीका देने पर विचार करे। देश में कोरोना के टीकाकरण की बात करें तो भारत में अब तक 17 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए चीन को 119 दिनों का समय लगा जबकि अमेरिका को 115 दिन लगे थे। गौरतलब है कि भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था। 2 फरवरी से स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण शुरू किया गया था। इसके बाद अन्य आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया था। 
उल्हासनगर में आज 46 नए मरीज
शहर में आज 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 46 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,452 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 446 हो गई है। आज 88 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 18,055 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 92.82 बताया गया है। वहीं 951 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 21, होम आयसोलेशन में 612 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 8, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 10, उल्हासनगर-4 में 21 और उल्हासनगर-5 में 7 नए मरीज मिले हैं। उल्हासनगर-4 में हमेशा की तरह सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। मृतक प्रतिशत उल्हासनगर का सबसे अधिक बताया गया है। पीआरओ डाॅ. युवराज भदाणे ने जानकारी दी है कि वैक्सीन की कमी के चलते 45 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन नहीं मिलेगी। आनलाईन पंजीकरण के तहत 18 से 44 वर्ष के लोगों को केवल तीन ही केंद्र पर वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसमें आयटीआय, स्कूल नं. 28 व एसईएस स्कूल के वैक्सीन केंद्र का समावेश है। सोमवार को मनपा द्वारा केवल वैक्सीन का दूसरा डोज ही लोगों में दिया गया जिसकी जानकारी मनपा ने नहीं दी है। 
अंबरनाथ में आज 53 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 53 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,541 हो गई है। 93.04 प्रतिशत के साथ आज तक 17,242 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 4.83 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 896 हैं। मृतकों की कुल संख्या 393 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 303 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 80,350 पहुंच गई है। आज 337 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 284 नेगेटिव और 53 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 16,952 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3728 लोगों ने लिया है। यहां पर वैक्सीन लगाने का बंद है क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
बदलापुर में आज 57 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 57 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 19,631 हो गई है। मृतकों का 1.11 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 219 हो गई है। यहां पर 93.09 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 18,274 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 5.79 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1137 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 39,905 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 241 नेगेटिव और 57
 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 369 पाॅजिटीव, आज 15 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 369 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,803 तक जा पहुची है इनमें 6346 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,18,924 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 15 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1533 तक पहुंच गई है। 824 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 89, कल्याण पश्चिम में 94, डोंबिवली पूर्व में 98, डोंबिवली पश्चिम में 59, मांडा टिटवाला में 19, पिसवली में 2 तथा मोहना में 8 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.