"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

21 जून से सबको फ्री टीका-मोदी, उल्हासनगर में नए मरीज 12 एक्टिव 348, अंबरनाथ में नए मरीज 15 एक्टिव 172, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 134

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 348

कोरोना मुक्त 19,792, मृत्यु 478, कुल संख्या 20,618

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 172

कोरोना मुक्त 18,839, मृत्यु 411, कुल संख्या 19,422

💥 बदलापुर में  नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 286

कोरोना मुक्त 20,194, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,734

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 134, एक्टिव 1684

कोरोना मुक्त 1,30,235, मृत्यु 2125, कुल 1,34,044

हीरो बोधा / करण बोधा
राज्यों को खरीद कर देंगे वैक्सीन
नई दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कोरोना संकट से निपटने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा 21 जून से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को फ्री टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यों को 25 फीसदी टीकों की जो जिम्मेदारी दी गई थी, उसे भी केंद्र सरकार ही उठाएगी। उन्होंने कहा कि अब देश में 30 अप्रैल तक जो व्यवस्था लागू थी, वही फिर से शुरू होगी। हालांकि निजी अस्पतालों को 25 फीसदी टीकों की सप्लाई पहले की तरह से जारी रहेगी। निजी अस्पतालों को लेकर भी पीएम मोदी ने कहा कि वे कोरोना वैक्सीन की एक डोज की तय कीमत के अलावा 150 रुपये से अधिक सर्विस चार्ज नहीं वसूल सकेंगे।
बच्चों के लिए दो टीकों पर चल रहा है ट्रायल, नेजल वैक्सीन भी आएगी
पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी लहर में बच्चों के शिकार होने की आशंका को लेकर कहा कि 2 टीकों पर ट्रायल चल रहा है। यही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि एक नेजल वैक्सीन पर भी काम चल रहा है, जिसका नाक में छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने प्राथमिकता के आधार पर हेल्थ वर्कर्स और अधिक आयु के लोगों को टीके लगाए थे। यदि हेल्थ वर्कर्स को दूसरी लहर से पहले वैक्सीन न लगी होती तो क्या होता। ज्यादा से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स को टीका लगने के चलते ही वे दूसरों की सेवा में लग पाए और लाखों लोगों का जीवन बचा पाए। 
वैक्सीन पॉलिसी पर विपक्षी दलों के रवैये पर पीएम मोदी ने कसा तंज
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के लगातार कम होते मामलों के बीच देश के सामने अलग-अलग सुझाव आने लगे। यह भी कहा जाने लगा कि आखिर राज्य सरकारों को टीकों और लॉकडाउन के लिए छूट क्यों नहीं मिल रही है। इसके लिए संविधान का जिक्र करते हुए यह दलील दी गई कि आरोग्य तो राज्य का विषय है। इसके बाद केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस तैयार कीं और राज्यों को छूट दी कि वे अपने स्तर पर प्रतिबंध लागू कर सकें। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल 16 जनवरी से 30 अप्रैल तक वैक्सीनेशन का कार्यक्रम केंद्र की देखरेख में ही आगे बढ़ा था। इस बीच कई राज्य सरकारों ने कहा कि वैक्सीन का काम डिसेंट्रलाइज किया जाए। कई तरह के स्वर उठे कि वैक्सीनेशन के लिए आयु वर्ग क्यों बनाए गए। कुछ आवाजें तो ऐसी भी उठीं कि बुजुर्गों का वैक्सीनेशन पहले क्यों हो रहा है। काफी चिंतन-मनन के बाद यह फैसला हुआ कि यदि राज्य सरकारें अपनी ओर से प्रयास करना चाहती हैं तो भारत सरकार क्यों ऐतराज करे।
राज्यों को पता चला कि आखिर यह अभियान कितना बड़ा है
उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से चली आ रही व्यवस्था में अब एक बदलाव किया गया है। 1 मई से 25 फीसदी काम राज्यों को सौंप दिया गया था। उसे पूरा करने के लिए उन्होंने प्रयास भी किए। लेकिन इसी दौरान उन्हें पता भी चला कि इतने बड़े अभियान में क्या समस्याएं आ रही हैं। हमने मई में देखा कि कैसे लगातार बढ़ रहे केस, टीकों के लिए बढ़ते रुझान और दुनिया में टीकों की स्थिति को देखते हुए राज्यों की राय फिर बदलने लगी। कई राज्यों ने कहा कि पहले वाली व्यवस्था ही अच्छी थी। राज्यों की इस मांग पर हमने भी सोचा कि राज्यों को दिक्कत न हो और सुचारू रूप से टीकाकरण हो। इसलिए हमने 1 मई से पहले वाली व्यवस्था को लागू करने का फैसला लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि अब केंद्र सरकार ही राज्यों को दी गई वैक्सीनेशन की 25 फीसदी जिम्मेदारी भी उठाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि दो सप्ताह तक हम यह तैयारी कर लेंगे।
'टीके पर भ्रम फैलाने वाले लोगों को यह देश देख रहा है'
वैक्सीन को लेकर भ्रम पैदा करने वालों पर भी पीएम मोदी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने वैक्सीन को लेकर ऐसी बात कही कि लोग भ्रमित हों और इसे तैयार करने वाले लोगों का हौसला टूट जाए। टीके न लगवाने के लिए कई तरह के तर्क दिए गए, इन्हें भी देश देख रहा है। टीकों पर अफवाह फैलाने वाले लोग भोले-भाले भाई-बहनों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि आप भी वैक्सीन को लेकर जागरुकता बढ़ाने में सहयोग करें।
उल्हासनगर में 12 नए मरीज1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 12 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,618 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 478 हो गई है। आज 57 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,792 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.99 बताया गया है। वहीं 348 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 19, होम आयसोलेशन में 255 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 6 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5872 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2981 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 46,575 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 15 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 15 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,422 हो गई है। 97.00 प्रतिशत के साथ आज तक 18,839 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.89 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 172 हैं। मृतकों की कुल संख्या 411 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 96,186 पहुंच गई है। आज 243 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 228 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 19,170 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4075 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 13 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 13 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,734 हो गई है। मृतकों का 1.22 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 97.39 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,194 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.37 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 286 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 48,523 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 310 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 134 नए पाॅजिटीव, 21 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 134 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,34,044 तक जा पहुंची है इनमें 1684 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,30,235 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 21 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2125 तक पहुंच गई है। 123 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 26, कल्याण पश्चिम में 38, डोंबिवली पूर्व में 44, डोंबिवली पश्चिम में 13, मांडा टिटवाला में 13, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.