"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

दाऊद का भाई गिरफ्तार, उल्हासनगर में नए मरीज 3 एक्टिव 86, अंबरनाथ में नए मरीज 11 एक्टिव 130, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 123

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 86

कोरोना मुक्त 20,152, मृत्यु 491, कुल संख्या 20,729

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 130

कोरोना मुक्त 19,008, मृत्यु 506, कुल संख्या 19,644

💥 बदलापुर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 170

कोरोना मुक्त 20,455, मृत्यु 340, कुल संख्या 20,965

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 123, एक्टिव 1189

कोरोना मुक्त 1,31,956, मृत्यु 2177, कुल 1,35,699

हीरो बोधा / करण बोधा
इकबाल को NCB ने पकड़ा
मुंबई मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस में बुधवार को अंडरवलर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को हिरासत में ले लिया है। एनसीबी ने यह कार्रवाई ड्रग्स मामले में प्रोडक्शन वारंट पर की है। अधिकारी ने विस्तृत ब्योरा दिए बिना बताया कि कासकर की संलिप्तता 15 किलोग्राम मादक पदार्थ हशीश को जब्त किए जाने के संबंध में पाई गई है, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने 2017 में, कासकर को पड़ोसी ठाणे में वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था।उन्होंने बताया कि बुधवार को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तारी के बाद उसे दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय लाया गया। एनसीबी ने इस साल की शुरुआत में मुंबई के नागपाड़ा में एक मादक पदार्थ सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसे दाऊद इब्राहिम का एक सहयोगी चलाता था। कासकर को 2003 में संयुक्त अरब अमीरात से निर्वासित कर दिया गया था। बताया जाता है कि वह मुंबई में अपने भाई के रियल एस्टेट कारोबार का संचालन कर रहा था। ठाणे पुलिस ने पहले उसके खिलाफ कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (मकोका) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
उल्हासनगर में 3 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,729 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 491 हो गई है। आज 19 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,152 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.22 बताया गया है। वहीं 86 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 3, होम आयसोलेशन में 58 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6065 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3068 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3123 तथा 45 वर्ष से अधिक 53,451 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 11 नए मरीज2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 15 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,644 हो गई है। 96.73 प्रतिशत के साथ आज तक 19,008 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.69 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 130 हैं। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 506 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 99,623 पहुंच गई है। आज 214 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 203 नेगेटिव और 11 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 21,963 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 5199 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 10 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 10 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,965 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 340 हो गई है। यहां पर 97.56 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,455 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.81 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 170 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 53,458 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 321 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 123 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 123 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,35,699 तक जा पहुंची है इनमें 1189 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,31,956 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2177 तक पहुंच गई है। 98 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 21, कल्याण पश्चिम में 38, डोंबिवली पूर्व में 45, डोंबिवली पश्चिम में 17, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.