"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

10वीं का रिजल्ट कल, उल्हासनगर में नए मरीज 14 एक्टिव 110, अंबरनाथ में नए मरीज 15 एक्टिव 181, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 122

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 110

कोरोना मुक्त 20,276, मृत्यु 535, कुल संख्या 20,921

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 181

कोरोना मुक्त 19,260, मृत्यु 521, कुल संख्या 19,962

💥 बदलापुर में नए मरीज 21, एक्टिव मरीज 207

कोरोना मुक्त 20,867, मृत्यु 350, कुल संख्या 21,424

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 122, एक्टिव 1212

कोरोना मुक्त 1,34,138, मृत्यु 2204, कुल 1,37,949

हीरो बोधा / करण बोधा
शुक्रवार दोपहर 1 बजे बाद परिणाम घोषित
मुंबई महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन दसवीं कक्षा के परिणाम शुक्रवार 16 जुलाई को ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे। इस वर्ष कोरोना के कारण इस परीक्षा को रद्द करने के कारण छात्रों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार अंक दिए जाएंगे। महाराष्ट्र की 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा वर्ष 2021 में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किए गए 10वीं के ऑनलाइन परिणाम शुक्रवार 16 जुलाई 2021 को दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे। यह जानकारी राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दी। कोरोना महामारी के चलते इस साल पहली बार 10वीं की परीक्षा रद्द की गई है। नतीजतन, छात्रों का मूल्यांकन पूरे वर्ष के साथ-साथ पिछले वर्ष के उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया। ग्यारहवें प्रवेश के लिए एक वैकल्पिक सीईटी आयोजित किया जाएगा। 10वीं की लिखित परीक्षा 29 अप्रैल 2021 से 20 मई 2021 तक आयोजित की गई थी। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 16 लाख 58 हजार 624 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 9 लाख 9 हजार 931 पुरुष छात्र और 7 लाख 48 हजार 693 छात्राएं थीं। 12वीं के भी परिणाम इसी माह के अंत में अथवा अगस्त पहले सप्ताह में आने की संभावना है।
कहां देखें परीक्षा परिणाम?
वेबसाइट http://result.mh-ssc.ac.in पर छात्र रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा, परिणाम राज्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mahahsscsscboard.in पर घोषित किए जाएंगे।
उल्हासनगर में 14 नए मरीज2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 14 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,921 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 535 हो गई है। आज 05 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,276 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.92 बताया गया है। वहीं 110 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 13, होम आयसोलेशन में 66 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 3, उल्हासनगर-4 में 7 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6321 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3239 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 13,004 तथा 45 वर्ष से अधिक 64,851 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। उल्हासनगर मनपा ने प्रेस नोट जारी करके बताया है कि गुरुवार को वैक्सीन किसी भी सेंटर पर उपलब्ध नहीं होने के कारण सभी 6 सेंटर बंद रहेंगे। 
अंबरनाथ में 15 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 15 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,962 हो गई है। 96.48 प्रतिशत के साथ आज तक 19,260 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.90 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 181 हैं। मृतकों की कुल संख्या 521 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,04,729 पहुंच गई है। आज 237 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 222 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 23,860 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 7167 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 21 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 21 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,424 हो गई है। मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 350 हो गई है। यहां पर 97.40 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,867 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.96 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 207 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 60,254 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 280 नेगेटिव और 21 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 122 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 122 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,37,949 तक जा पहुंची है इनमें 1212 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,34,138 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2204 तक पहुंच गई है। 112 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 16, कल्याण पश्चिम में 31, डोंबिवली पूर्व में 45, डोंबिवली पश्चिम में 22, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.