"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

महाराष्ट्र में सामान्य से कम बारिश, उल्हासनगर में नए मरीज 11 एक्टिव 87, अंबरनाथ में नए मरीज 11 एक्टिव 117, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 74

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 87

कोरोना मुक्त 20,216, मृत्यु 512, कुल संख्या 20,815

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 117

कोरोना मुक्त 19,141, मृत्यु 517, कुल संख्या 19,775

💥 बदलापुर में नए मरीज 20, एक्टिव मरीज 228

कोरोना मुक्त 20,608, मृत्यु 347, कुल संख्या 21,183

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 74, एक्टिव 1019

कोरोना मुक्त 1,33,090, मृत्यु 2192, कुल 1,36,688

हीरो बोधा / करण बोधा
पानी की हो सकती है कमी
मुंबई देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है। वहीं, अभी दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कम से कम पांच दिनों तक मानसून की बारिश का इंतजार करना होगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने बताया कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई अहम राज्यों में मानसून के 9 जुलाई तक आने की संभावना है। इसके साथ ही जुलाई महीने में 'पूरे देश में सामान्य' बारिश होने की आशंका जताई गई है। हालांकि, रविवार को राजधानी दिल्ली में हल्‍की बारिश का अनुमान है। दिल्‍ली में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री तक गिर गया। रविवार को यह 40 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के कई क्षेत्रों, मध्य भारत और पूर्व और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश की संभावना है। 
जुलाई में इन राज्यों में होगी सामान्य से कम बारिश
महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र के सतारा, सांगली और कोल्हापुर जिलों में जुलाई के महीने में 'सामान्य से कम' बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। वर्धा और चंद्रपुर जिलों के कुछ हिस्सों में भी जुलाई महीने में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। गुजरात के कच्छ, बनासकांठा और पाटन जिलों में भी आईएमडी ने इस जुलाई में 'सामान्य से कम' बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। मुंबई व ठाणे जिले में भी पिछले कई दिनों से बारिश न होने से लोगों पर पानी संकट गहराता नजर आ रहा है। आइएमडी के अनुसार, राजस्थान के श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चुरू जिलों में भी जुलाई में 'सामान्य से कम' बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के पूर्वानुमान से पता चलता है कि पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब के जिले; तरनतारन, फिरोजपुर, अमृतसर और गुरदासपुर में भी सामान्य से कम बारिश होगी। संगरूर, पटियाला और मनसा जिलों के कुछ हिस्सों में भी जुलाई के महीने में 'सामान्य से कम' बारिश होने का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों को छोड़कर पूरे केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 'सामान्य से कम' बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। हरियाणा के फतेहाबाद और जींद, कैथल, झज्जर और भिवानी जिलों के कुछ हिस्सों में भी सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। चीन की सीमा से लगे उत्तराखंड के जिले; उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में जुलाई के महीने में 'सामान्य से कम' बारिश होने का अनुमान है। पश्चिम बंगाल, बांकुरा, पुरुलिया, पश्चिम मिदनापुर और बर्धमान जिलों के कुछ हिस्सों में इस जुलाई में 'सामान्य से कम' बारिश होने का अनुमान है।
देश के इन राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान
देश के बाकी हिस्सों में, मानसून के सामान्य से अधिक सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश के दक्षिणी हिस्से को छोड़कर अधिकांश पूर्वोत्तर में सामान्य से सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है।
उल्हासनगर में 11 नए मरीज, 3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 11 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,815 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 512 हो गई है। आज 03 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,216 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.12 बताया गया है। वहीं 87 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 7, होम आयसोलेशन में 53 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 3, उल्हासनगर-4 में 5 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6308 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3216 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 9444 तथा 45 वर्ष से अधिक 61,450 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 11 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 11 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,775 हो गई है। 96.79 प्रतिशत के साथ आज तक 19,141 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.59 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 117 हैं। मृतकों की कुल संख्या 517 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,01,983 पहुंच गई है। आज 421 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 410 नेगेटिव और 11 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 23,456 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 6116 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 20 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 20 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,183 हो गई है। मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 347 हो गई है। यहां पर 97.28 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,608 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 228 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 56,848 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 330 नेगेटिव और 20 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 74 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 74 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,36,688 तक जा पहुंची है इनमें 1019 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,33,090 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2192 तक पहुंच गई है। 82 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 9, कल्याण पश्चिम में 18, डोंबिवली पूर्व में 25, डोंबिवली पश्चिम में 17, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.