"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

लोकल में आम लोगों को अनुमति कब?, उल्हासनगर में नए मरीज 11 एक्टिव 98, अंबरनाथ में नए मरीज 25 एक्टिव 135, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 199

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 98

कोरोना मुक्त 20,226, मृत्यु 518, कुल संख्या 20,842

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 25, एक्टिव मरीज 135

कोरोना मुक्त 19,179, मृत्यु 517, कुल संख्या 19,831

💥 बदलापुर में नए मरीज 21, एक्टिव मरीज 226

कोरोना मुक्त 20,677, मृत्यु 347, कुल संख्या 21,250

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 199, एक्टिव 1122

कोरोना मुक्त 1,33,386, मृत्यु 2196, कुल 1,37,091

हीरो बोधा / करण बोधा
लोग मजबूरन बिना टिकट सफर को मजबूर
एक लाख से ज्यादा लोगों पर हुई कार्रवाई
अंबरनाथ लोकल ट्रेनों में कोरोना के कारण आम नागरिकों को अभी तक सफर करने की अनुमति नहीं दिए जाने के कारण सैकड़ों लोग बिना टिकट तो सैकड़ों लोग नकल पहचान पत्र के साथ सपर कर रहे हैं. नकली पहचान पत्र वालों को ज्यादा से ज्यादा 500 रुपए जुर्माना किया जा रहा है. इसके बावजूद लोग मजबूरी में लोकल में सफर कर रहे हैं. क्योंकि अगर वे बस का सहारा लें तो समय पर ड्यूटी पर नहींं पहुंच पाते हैं. जिससे नुकसान होता है. इसलिए हिम्मत करके वह बिना टिकट सफर करते हैं. कभी-कभी पकड़े जाते हैं, वरना सफर शुरू रहता है. मध्य रेलवे में अप्रैल में 28 हजार 910 प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ये संंख्या मई में बढ़कर 32 हजार 910 हो गई. मई में 32 हजार 960 और जून में 40 हजार 525 हो गई थी. पश्चिम रेलवे में अप्रैल में 8 हजार 828, मई में 9599 और जून में 11 हजार 728 हो गई थी. अब तक मध्य रेलवे में इन तीन महीने में एक लाख 2 हजार 342 लोगों को बिना टिकट पकड़कर जुर्माना वसूल किया गया है. अत्यावश्क सेवा के यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति है. मध्य रेलवे ने अब तक 3300 नकली पहचान पत्र जब्त किए हैं और पश्चिम रेलवे ने अब तक 740 नकली पहचान पत्र जब्त किए हैं. लोगों ने सरकार से कई बार मांग की है कि वह आम नागरिकों को लोकल ट्रेन में सफर करने की अनुमति दे, लेकिन सरकार का मानना है कि लोकल ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने से कोरोना रोग का फैलाव बढ़ेगा. अब तीसरी लहर की आशंका है. इसलिए सरकार और रेलवे प्रशासन फूंक फूंक कर कदम उठा रहा है. अब तो ये भी मांग की जा रही है कि जिसने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं, उन्हें लोकल ट्रेन में सफर  की अनुमति दी जाए. सरकार को इस मांग की तरफ ध्यान देने की जरूरत है. कोरोना का जोर कम हो रहा है. इसलिए आम लोगों को भी लोकल ट्रेनों में सफर की अनुमति दे देना चाहिए. एेसा कहा जा रहा है.
उल्हासनगर में 11 नए मरीज2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 11 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,842 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 518 हो गई है। आज 04 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,226 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.04 बताया गया है। वहीं 98 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 9, होम आयसोलेशन में 55 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 8 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6311 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3216 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 9848 तथा 45 वर्ष से अधिक 61,725 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 25 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 25 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,831 हो गई है। 96.71 प्रतिशत के साथ आज तक 19,179 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.68 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 135 हैं। मृतकों की कुल संख्या 517 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,02,707 पहुंच गई है। आज 280 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 255 नेगेटिव और 25 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 23,456 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 6516 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 21 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 21 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,250 हो गई है। मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 347 हो गई है। यहां पर 97.30 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,677 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.16 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 226 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 57,799 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 271 नेगेटिव और 21 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 199 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 199 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,37,091 तक जा पहुंची है इनमें 1122 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,33,386 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2196 तक पहुंच गई है। 102 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 11, कल्याण पश्चिम में 43, डोंबिवली पूर्व में 84, डोंबिवली पश्चिम में 53, मांडा टिटवाला में 4, पिसवली में 0 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.