"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

बारिश की तबाही से 138 की मौत, उल्हासनगर में नए मरीज 15 एक्टिव 124, अंबरनाथ में नए मरीज 30 एक्टिव 165, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 80

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 124

कोरोना मुक्त 20,333, मृत्यु 558, कुल संख्या 21,016

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 30, एक्टिव मरीज 165

कोरोना मुक्त 19,410, मृत्यु 528, कुल संख्या 20,103

💥 बदलापुर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 195

कोरोना मुक्त 21,086, मृत्यु 352, कुल संख्या 21,633

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 80, एक्टिव 907

कोरोना मुक्त 1,35,149, मृत्यु 2212, कुल 1,38,663

हीरो बोधा / करण बोधा
उद्धव ठाकरे लेंगे हालात का जायजा
मुंबई महाराष्ट्र में आई बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि अब तक अलग-अलग घटनाओं में 138 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से रायगढ़ जिला बुरी तरह प्रभावित है, जहां महाड के केवल तलाई गांव में ही लैंडस्लाइड से करीब 49 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं दर्जनों लापता हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शनिवार को बाढ़ प्रभावित महाड का जायजा लेने जाएंगे। रायगढ़ में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने आज 12 बजे हेलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जाएंगे। राज्य के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र में भारी बारिश और मानसून से संबंधित हादसों के कारण अब तक कम से कम 138 लोग मारे गए हैं। इतना ही नहीं, कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। महाराष्ट्र के तटीय रायगढ़ जिले में तलाई गांव के नजदीक भूस्खलन होने के कारण अबतक 49 लोगों की मौत हो गई है। बाताया जा रहा है कि भूस्खलन की इस घटना में अब भी 47 लोग लापता हैं और 12 घायलों का अस्पताल में इलाज हो रहा है। इधर, मलबे में फंसे लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है और माना जा रहा है कि मौत के आंकड़ों में अभी और इजाफा होगा। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र में अबतक 9 हजार से अधिक लोगों को बचाया गया है।राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), स्थानीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। फिलहाल, राज्य में लोगों को बारिश से कोई राहत मिलती नहीं नजर आ रही है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जो पहले से बारिश से सराबोर हैं। आईएमडी ने ''अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और एहतियाती उपायों की सिफारिश की है। अगले 24 घंटों के लिये तटीय कोंकण इलाके में रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के साथ ही पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे, सतारा और कोल्हापुर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
उल्हासनगर में 15 नए मरीज, 4 की मौत
4 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 15 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,016 हो गई है। आज 4 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 558 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,333 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.75 बताया गया है। वहीं 124 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 10, होम आयसोलेशन में 71 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 8 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6329 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3243 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 15,876 तथा 45 वर्ष से अधिक 67,494 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
कोई राहत नहीं
ठाणे जिलाधिकारी ने अनलाॅक के तहत दुकानदारों को कोई भी राहत नहीं दी है। शुक्रवार को आदेश निकालकर यह जानकारी दी है कि जिले में जिस तरह लेवल 3 के अनुसार दुकानें सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है उसी को 1 अगस्त 2021 तक कायम रखा गया है। वहीं व्यापारी अध्यक्ष दीपक छतलानी का कहना है कि जिले में कोरोना के मामले कम हुए हैं और आगामी त्यौहार का मौसम है ऐसे में दुकानों को सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
अंबरनाथ में 30 नए मरीज2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 30 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,103 हो गई है। 96.55 प्रतिशत के साथ आज तक 19,410 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.82 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 165 हैं। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 528 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,06,365 पहुंच गई है। आज 175 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 145 नेगेटिव और 30 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 24,766 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 8952 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 7 नए पाॅजिटीव1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 7 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,633 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 352 हो गई है। यहां पर 97.47 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,086 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.90 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 195 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 62,757 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 190 नेगेटिव और 7 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 80 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 80 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,38,663 तक जा पहुंची है इनमें 907 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,35,149 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2212 तक पहुंच गई है। 135 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 5, कल्याण पश्चिम में 26, डोंबिवली पूर्व में 32, डोंबिवली पश्चिम में 15, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.