"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

BJP के 12 विधायक निलंबित, उल्हासनगर में नए मरीज 06 एक्टिव 89, अंबरनाथ में नए मरीज 18 एक्टिव 130, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 116

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 89

कोरोना मुक्त 20,218, मृत्यु 514, कुल संख्या 20,821

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 130

कोरोना मुक्त 19,146, मृत्यु 517, कुल संख्या 19,793

💥 बदलापुर में नए मरीज 28, एक्टिव मरीज 219

कोरोना मुक्त 20,645, मृत्यु 347, कुल संख्या 21,211

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 116, एक्टिव 1029

कोरोना मुक्त 1,33,195, मृत्यु 2193, कुल 1,36,804

हीरो बोधा / करण बोधा
स्पीकर को गाली देने का आरोप
मुंबई महाराष्ट्र विधानसभा में आज स्पीकर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया। सभी विधायकों पर सदन में हंगामा करने का आरोप लगाया गया है। बीजेपी के जिन 12 विधायकों को सदन से निलंबित किया गया है, उनमें संजय कुटे, आशीष शेलार, अतुल भातखलकर, पराग अलवानी, विजय कुमार रावल,  अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, हरीश पिंपले, राम सातपुते, योगेश सागर, नारायण कुचे, कीर्ति कुमार बंगड़िया का नाम शामिल है। महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र आज अफरा-तफरी के साथ शुरू हो गया। सदन ने अध्यक्ष को गाली देने और बदसलूकी करने के आरोप में भाजपा के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने जोर देकर कहा कि ये झूठे आरोप हैं। फडणवीस ने मीडिया से कहा, "ये झूठे आरोप हैं। एक कहानी बनाई जा रही है। भाजपा के किसी विधायक ने गाली नहीं दी है।" उन्होंने आगे कहा, "ओबीसी आरक्षण के लिए हम 12 से अधिक विधायकों को त्यागने के लिए तैयार हैं।" आपको बता दें कि विधानसभा में आज विपक्ष ने ओबीसी मुद्दे को लेकर हंगामा किया। इस दौरान आरोप लगाया कि अध्यक्ष भास्कर जाधव ने उन्हें बोलने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद मामला और बढ़ गया। स्पीकर जाधव ने मीडिया से कहा, "विपक्षी नेता मेरे केबिन में आए और देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल के सामने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए मुझे गालियां दीं। कुछ नेताओं ने मेरे साथ मारपीट भी की।" विपक्ष का आरोप है कि स्पीकर ने उनसे मिलने गए नेताओं को गालियां भी दीं। जाधव ने तब राज्य के संसदीय कार्य मंत्री से इस मुद्दे की जांच करने को कहा। इसके बाद 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित करने का फैसला लिया गया है। इस सूची में संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, अतुल भटकलकर, पराग अलावनी, हरीश पिंपले, राम सतपुते, विजय कुमार रावल, योगेश सागर, नारायण कुचे, कीर्तिकुमार बांगड़िया शामिल हैं। भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा, "यह ठाकरे सरकार तालिबान की तरह काम कर रही है। मैं कार्रवाई की निंदा करता हूं। न तो मैंने और न ही किसी अन्य विधायक ने भास्कर जाधव को गाली दी।" उन्होंने कहा, "भाजपा के किसी भी सदस्य ने केबिन में अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। मैंने उनसे माफी भी मांगी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने निलंबित कर दिया।"
उल्हासनगर में 6 नए मरीज2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 6 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,821 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 514 हो गई है। आज 02 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,218 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.10 बताया गया है। वहीं 89 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 6, होम आयसोलेशन में 48 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6308 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3216 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 9444 तथा 45 वर्ष से अधिक 61,450 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 18 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 18 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,793 हो गई है। 96.73 प्रतिशत के साथ आज तक 19,146 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.65 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 130 हैं। मृतकों की कुल संख्या 517 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,02,193 पहुंच गई है। आज 210 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 192 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 23,456 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 6116 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 28 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 28 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,211 हो गई है। मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 347 हो गई है। यहां पर 97.33 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,645 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.03 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 219 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 57,199 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 321 नेगेटिव और 28 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 116 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 116 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,36,804 तक जा पहुंची है इनमें 1029 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,33,195 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2193 तक पहुंच गई है। 105 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 26, कल्याण पश्चिम में 38, डोंबिवली पूर्व में 34, डोंबिवली पश्चिम में 11, मांडा टिटवाला में 4, पिसवली में 1 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.