"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

होटल रात 10 बजे तक खुलेंगे, उल्हासनगर में नए मरीज 8 एक्टिव 102, अंबरनाथ में नए मरीज 14 एक्टिव 124, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 58

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 8, एक्टिव मरीज 102

कोरोना मुक्त 20,484, मृत्यु 600, कुल संख्या 21,186

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 124

कोरोना मुक्त 19,667, मृत्यु 539, कुल संख्या 20,330

💥 बदलापुर में नए मरीज 24, एक्टिव मरीज 184

कोरोना मुक्त 21,412, मृत्यु 360, कुल संख्या 21,956

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 58, एक्टिव 648

कोरोना मुक्त 1,36,547, मृत्यु 2242, कुल 1,39,856

हीरो बोधा / करण बोधा
मॉल दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए खुले
मुंबई राज्य के  होटल व्यापारियों, शॉपिंग मॉल और दुकानकदारों को बड़ी राहत मिली है. होटल, रस्टॉरेंट दुकानों को खोलने की समय सीमा बढ़ा दी गई है. मॉल भी खोले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बुधवार (11अगस्त) को हुई कैबिनेट बैठक में होटल-रेस्टॉरेंट शुरू रखने की समय सीमा बढ़ा दी गई है. अब होटल और रेस्टॉरेंट्स रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया.  इसके अलावा मॉल भी उनलोगों के लिए रात 10 बजे तक खुलेंगे जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है. दूसरी डोज लेने के 14 दिन बाद छूट की अनुमति होगी. मुंबई लोकल के संबंध में यह निर्णय लिया गया है फिलहाल एक महीने या तीन महीने के पास बनाए जाएंगे. स्कूल खोले जाने को लेकर एक बार फिर आज मुख्यमंत्री टास्कफोर्स के सदस्यों के साथ मीटिंग करेंगे. इसके बाद ही आखिरी फैसला हो पाएगा. बता दें कि कल राज्य सरकार ने 17अगस्त से स्कूल खोले जाने का सर्कुलर जारी किया था. लेकिन अब मुख्यमंत्री ने एक बार फिर पुनर्विचार का फैसला लिया है.
होटल खोले जाने की समय सीमा बढ़ी
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में काफी समय से चले आ रहे होटल व्यापारियों की मांगें मान ली गई हैं. कम लोगों की मौजूदगी के साथ होटल रात 10 बजे तक खोले जाने की छूट दे दी गई है. यह छूट 15 अगस्त से लागू होगी. होटल-रेस्टॉरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. बैठने की व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.सैनिटाइजिंग की व्यवस्था होना जरूरी है. होटल के कर्मचारियों, वेटर्स का वैक्सीनेशन पूरा होना जरूरी है.
दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए मॉल खुले, प्राइवेट ऑफिस 24 घंटे खुलेंगे
प्राइवेट ऑफिसेस को 24 घंटे तक खोलने की अनुमति दी गई है, ताकि अलग-अलग चार शिफ्टों में कर्मचारियों को बुलाया जा सके और ऑफिस में भीड़ ना हो. शॉपिंग मॉल रात 10 बजे तक खुलेंगे लेकिन मॉल में जाने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन कंप्लीट होना जरूरी होगा. यानी डबल डोज ले चुके लोगों की ही मॉल में एंट्री होगी. दूसरे डोज लेने के 14 दिनों के बाद म़ॉल में जाने की अनुमति होगी. दुकानदारों और कमर्चारियों के लिए भी वैक्सीनेशन जरूरी होगा. वैक्सीनेशन में दोनों डोज पूरा होना जरूरी होगा. यह नियम 15 अगस्त से लागू हो रहा है.
विवाह सामारोह में इनडोर 100 लोग और आउटडोर 200 लोगों को इजाजत
इसके अलावा विवाह सामारोहों में इनडोर में  100 लोगों की उपस्थिति कोअनुमति दी गई है. बाहर के लॉन में ज्यादा से ज्यादा 200 लोगों की मौजूदगी की इजाजत है.  जिम भी रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रह सकेंगे.
मंदिर, थिएटर, नाटकघर, सिनमाहॉल, मल्टीप्लेक्सेस बंद रहेंगे
कैबिनेट बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में फिलहाल मंंदिर और अन्य धार्मिक स्थल बंद ही रहेंगे. थिएटर, नाटकघर, सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्सेस फिलहाल बंद रहेंगे. आज के सारे निर्णय पूरे महाराष्ट्र के लिए हैं और 15 अगस्त से लागू होंगे. राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी.
उल्हासनगर में 8 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 8 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,186 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 600 हो गई है। आज 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,484 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.69 बताया गया है। वहीं 102 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 5, होम आयसोलेशन में 76 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 5 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6414 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3303 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 25,840 तथा 45 वर्ष से अधिक 77,840 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 14 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 14 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,330 हो गई है। 96.73 प्रतिशत के साथ आज तक 19,667 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.60 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 124 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 539 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,09,760 पहुंच गई है। आज 245 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 231 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 26,520 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 12,183 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 24 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 24 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,956 हो गई है। मृतकों का 1.66 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 360 हो गई है। यहां पर 97.52 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,412 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.83 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 184 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 67,257 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 240 नेगेटिव और 24 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 58 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 58 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,39,856 तक जा पहुंची है इनमें 648 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,36,547 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2242 तक पहुंच गई है। 59 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 9, कल्याण पश्चिम में 15, डोंबिवली पूर्व में 21, डोंबिवली पश्चिम में 10, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.